ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Election 2025: कुछ ने मैदान छोड़ा, तो कुछ ने बढ़ाई सियासी गर्मी; पहले चरण के अखाड़े में 121 सीटों पर इतने उम्मीदवार आजमाएंगे अपनी किस्मत केंद्र सरकार ने गैलेंट्री अवॉर्ड्स का किया ऐलान, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में बहादुरी दिखाने वाले सैनिकों को मिला वीर चक्र सम्मान कैमूर में आपसी विवाद में चली चाकू, 15 वर्षीय किशोर की इलाज के दौरान मौत बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ. श्रीकृष्ण सिंह की जयंती: युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक बोले..‘श्रीबाबू में थी प्रधानमंत्री बनने की क्षमता’ कटिहार की सियासत में बड़ा उलटफेर: 30 साल बाद राजद से छिनी परंपरागत सीट, अब वीआईपी के खाते में Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में EC की सख्ती का असर, अबतक 71 करोड़ रुपये से अधिक कैश, शराब और ड्रग्स जब्त Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में EC की सख्ती का असर, अबतक 71 करोड़ रुपये से अधिक कैश, शराब और ड्रग्स जब्त आरा में दर्दनाक सड़क हादसा: स्कॉर्पियो और बाइक की टक्कर में दो दोस्तों की मौके पर मौत जमुई विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस की बड़ी कार्रवाई: AK-47 का मैगजीन और दो जिंदा कारतूस बरामद Rakhi Sawant Trolled: दिवाली की रात मां की कब्र पर शैंपेन की बोतल लेकर पहुंची ड्रामा क्वीन राखी सावंत, वीडियो देखकर भड़के यूजर्स

Bihar News: चलती ट्रेन से गिरकर कोर्ट मुंशी की मौत, लूटपाट का विरोध करने पर बदमाशों ने धक्का देकर नीचे फेंका

Bihar News: बिहार के समस्तीपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शहर ट्रेन में लूटपाट के दौरान बदमाशों को पकड़ने की कोशिश में ट्रेन से गिरकर समस्तीपुर कोर्ट में कार्यरत मुंशी की दर्दनाक मौत हो गई।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 06 Sep 2025 09:25:34 AM IST

Bihar News

बिहार न्यूज - फ़ोटो GOOGLE

Bihar News: बिहार के समस्तीपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शहर ट्रेन में लूटपाट के दौरान बदमाशों को पकड़ने की कोशिश में ट्रेन से गिरकर समस्तीपुर कोर्ट में कार्यरत मुंशी की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र अंतर्गत वाजिद दुबे टोला निवासी 45 वर्षीय पप्पू कुमार ठाकुर के रूप में हुई है। वे पिछले चार वर्षों से समस्तीपुर सिविल कोर्ट में मुंशी के पद पर कार्यरत थे। घटना के शहर स्थित भोला टॉकीज गुमटी के पास जयनगर-पटना इंटरसिटी से शुक्रवार सुबह की है। 


जानकारी के मुताबिक, घटना सुबह करीब 8 बजे की है। पप्पू कुमार जयनगर-पटना इंटरसिटी से गांव लौट रहे थे। समस्तीपुर स्टेशन से ट्रेन खुलने के बाद भोला टॉकीज गुमटी के पास पहले से घात लगाए बदमाशों ने पप्पू का मोबाइल फोन और डेढ़ लाख रुपये छीन लिए। जब बदमाश चलती ट्रेन से उतरने लगे, तो पप्पू ने साहस दिखाते हुए उन्हें पकड़ने की कोशिश की। इस दौरान बदमाशों ने उन्हें ट्रेन से धक्का दे दिया, जिससे वह ट्रैक पर गिर पड़े और गंभीर चोटें आने के कारण मौके पर ही उनकी मौत हो गई।


सूचना मिलते ही परिजन और गांव के सरपंच कुंदन तिवारी समस्तीपुर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां शव को देखकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पत्नी रूपम कुमारी तो बेसुध हो गईं। पप्पू की एक 14 वर्षीय बेटा प्रियांशु कुमार (नवमीं कक्षा में छात्र) और 12 वर्षीय बेटी शांभवी ठाकुर (अष्टम कक्षा की छात्रा) है। पत्नी एक निजी अस्पताल में नर्स के रूप में कार्यरत हैं। पूरा परिवार बीते 8 वर्षों से समस्तीपुर शहर के आदर्शनगर मोहल्ले में किराये के मकान में रह रहा था।


पोस्टमार्टम के बाद शव को गांव ले जाया गया, जहां गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। रेल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और Government Railway Police (GRP) ने घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की। फिलहाल बदमाशों की पहचान नहीं हो पाई है। आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि लुटेरों का सुराग मिल सके।


परिजनों और स्थानीय लोगों ने घटना पर गहरा रोष जताते हुए रेलवे और प्रशासन से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। स्थानीय समाजसेवियों और वकील संघ ने भी घटना की निंदा की है और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा और सुरक्षा की मांग की है।