Bihar News: बिहार में SI पर युवक को तीसरी मंजिल से फेंकने का आरोप, मचा बवाल

Bihar News: समस्तीपुर के दलसिंहसराय में चुनाव ड्यूटी में लगे एसआई ने मनीष कुमार को पीटा, दांत तोड़ा और हॉस्टल की तीसरी मंजिल से फेंका। ग्रामीणों ने की तोड़फोड़, जांच जारी..

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 04 Nov 2025 10:36:12 AM IST

Bihar News

प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google

Bihar News: बिहार के समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र में चुनाव ड्यूटी पर तैनात एक सब-इंस्पेक्टर पर गंभीर आरोप लगा है। सोमवार देर शाम रामपुर जलालपुर के पीटीसी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज परिसर में नशे की हालत में एसआई ने स्थानीय युवक मनीष कुमार को पहले पिस्टल के बट से पीटा, दांत तोड़ा और फिर हॉस्टल की तीसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया। जिसके बाद अब मनीष गंभीर रूप से घायल हो गया है।


इस घटना की शुरुआत कॉलेज चौक पर हुई जहां मनीष से एसआई की कहासुनी हो गई। आरोप है कि एसआई ने मौके पर ही पिटाई शुरू की और फिर जबरन उसे हॉस्टल ले गया। कमरे में लाठी-डंडे और पिस्टल के बट से मारपीट की गई। वारदात के बाद मनीष को तीसरी मंजिल से धक्का दे दिया। परिजनों के अनुसार मनीष मजदूरी करता है और चार बच्चों का पिता है।


सूचना मिलते ही सैकड़ों ग्रामीण कॉलेज पहुंचे और गेट बंद कर हंगामा शुरू कर दिया। भीड़ ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की, एसआई की गिरफ्तारी मांगी और हॉस्टल में भी तोड़फोड़ की। टेबल-कुर्सी, सीसीटीवी कैमरे और जनरेटर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। स्थिति बेकाबू होने पर डीएसपी विवेक कुमार शर्मा व थानाध्यक्ष मोहम्मद इरशाद आलम भारी बल के साथ पहुंचे।


घायल मनीष को पहले दलसिंहसराय अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया, फिर सदर अस्पताल रेफर किया गया लेकिन फिर परिजन निजी क्लीनिक ले गए। पुलिस ने परिसर खाली कराया और कैम्पिंग शुरू की है। आरोपी एसआई का नाम अभी गोपनीय है। डीएसपी ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, जांच पूरी होने पर दोषी पर सख्त कार्रवाई होगी। इस दौरान रात भर हॉस्टल बंद रहा और भारी पुलिस तैनात रही।