JDU leader arrest : नचनिया के ठुमके पर हर्ष फायरिंग, शादी में युवक घायल; जदयू नेता को पुलिस ने किया अरेस्ट Bihar Police Conference: सीमांचल में राज्य स्तरीय पुलिस कॉन्फ्रेंस की तैयारियां तेज, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हो सकते हैं शामिल Bihar Police Conference: सीमांचल में राज्य स्तरीय पुलिस कॉन्फ्रेंस की तैयारियां तेज, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हो सकते हैं शामिल Bihar revenue officers : फर्जी दफ्तर खुलवाकर वसूली कराने वाले CO- कर्मचारी हो जाएं सावधान, अब अंचल अधिकारियों को लिखित में देना होगा...उनके यहां नहीं चल रहा निजी कार्यालय Baisi accident : साले की शादी में जीजा की दर्दनाक मौत, बारात जाते समय सड़क हादसा में गई जान;मातम का माहौल Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद, व्यापार मंडल अध्यक्ष पर की ताबड़तोड़ फायरिंग; बाल-बाल बची जान Bihar Health System: भगवान भरोसे बिहार का हेल्थ सिस्टम! लापरवाही के कारण महीनों से बंद पड़ा करोड़ों की लागत से स्थापित ऑक्सीजन प्लांट; कोरोना काल में बना था जीवन रक्षक Police Transfer Order: पुलिस महकमे में बड़ा पुलिस फेरबदल: इंस्पेक्टर रामसेवक रावत बने सदर थाने के नए थानाध्यक्ष, एसपी का आदेश Bihar assembly election : NDA की ऐतिहासिक जीत के बाद जदयू का सम्मान समारोह, कार्यकर्ताओं को मिलेगा मेहनत का पुरस्कार Bihar news : चिराग पासवान की पार्टी का नेता गिरफ्तार, नाबालिग के किडनैपिंग-रेप के आरोप में कार्रवाई; पुलिस ने लड़की को किया बरामद
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 15 May 2025 03:47:35 PM IST
बिहार न्यूज - फ़ोटो GOOGLE
Bihar News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसने पूरे बिहार को झकझोर दिया। बिहार के बेगूसराय से दिल्ली जा रही एक निजी बस में लखनऊ के मोहनलालगंज थाना क्षेत्र स्थित किसान पथ पर अचानक आग लग गई, जिसमें दो बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई। मृतकों में बिहार के समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना अंतर्गत मधेपुर गांव की मां-बेटी भी शामिल हैं।
बस हादसे में मरने वालों में लख्खी देवी (55), समस्तीपुर, बिहार, सोनी देवी (26) लख्खी देवी की बेटी, देवराज (3 वर्ष), साक्षी कुमारी (2 वर्ष), और मधुसूदन (21 वर्ष) शामिल है। वहीं, हसनपुर के मधेपुर गांव में जैसे ही गुरुवार सुबह हादसे की खबर पहुंची, पूरे गांव में मातम छा गया। मृतका के बेटे दीपक महतो ने बताया कि उसने बुधवार को अपने पिता अशोक महतो उर्फ रामप्रकाश महतो, मां लख्खी देवी, बहन सोनी देवी और भांजे आदित्य को मुसरीघरारी से दिल्ली जाने वाली बस में दोपहर ढाई बजे चढ़ाया था।
रात में सभी से बात भी हुई थी, लेकिन सुबह उसकी मां और बहन की मौत की खबर आई। पूरा परिवार मां के इलाज के सिलसिले में मुगलसराय जा रहा था। रास्ते में वे इलाहाबाद में कुछ रिश्तेदारों के यहां रुकने वाले थे। लख्खी देवी का ढाई महीने पहले पेट का ऑपरेशन हुआ था और चेकअप के लिए यह यात्रा जरूरी थी। साथ में बड़ी बहन अर्चना देवी, जो मुगलसराय में रहती हैं, के घर पर भी रुकने की योजना थी।
अपर पुलिस आयुक्त (मोहनलालगंज) रजनीश वर्मा ने बताया कि सुबह करीब पांच बजे अचानक बस में आग लग गई। प्रारंभिक जांच में पाया गया कि आग 'गियर बॉक्स' में शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी। आग इतनी तेज थी कि एक किलोमीटर दूर से भी लपटें नजर आ रही थीं। बस में लगभग 80 से 90 यात्री सवार थे। आग लगने के बाद ड्राइवर और कंडक्टर मौके से फरार हो गए। कई यात्रियों को पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से कांच तोड़कर निकाला गया, लेकिन कुछ लोग बस के अंदर ही फंस गए।
घटना के समय सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि बस का इमरजेंसी डोर (आपातकालीन द्वार) नहीं खुला, जिससे लोग समय पर बाहर नहीं निकल सके। यह लापरवाही यात्रियों के लिए जानलेवा साबित हुई। फायर ब्रिगेड को आग बुझाने में काफी समय लगा। उत्तर प्रदेश सरकार ने हादसे पर दुख जताया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को ₹5 लाख और घायलों को ₹50 हजार की सहायता राशि देने की घोषणा की है। पुलिस ने बस मालिक और चालक की तलाश शुरू कर दी है, और बस कंपनी की लापरवाही की जांच भी की जा रही है।