युवा चेतना सुप्रीमो रोहित सिंह की पहल, कपकपाती ठंड में जरूरतमंदों के बीच बांटा कंबल और ब्लोअर

सरण में युवा चेतना सुप्रीमो रोहित सिंह ने ठंड के बीच बेनौत गांव में जरूरतमंदों में कंबल और ब्लोअर वितरित किए। उनका उद्देश्य गरीबों को सर्दी से बचाना और सेवा कार्य को बढ़ावा देना है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 03 Jan 2026 07:12:45 PM IST

bihar

ठंड का कहर जारी - फ़ोटो social media

SARAN: बिहार में ठंड का कहर जारी है, इस कपकपाती ठंड में जहां लोगों का घर से बाहर निकलना दुश्वार हो गया है, वही समाजसेवी एवं युवा चेतना के सुप्रीमो रोहित सिंह गांव-गांव जाकर जरूरतमंदों के बीच कंबल और ब्लोअर बांट रहे हैं। 


उनका कहना है की इस कड़ाके की ठंड में कोई बीमार ना पड़े इसे लेकर वो लगातार लोगों के बीच पहुंच रहे हैं और इस कपकपाती ठंड से बचने के लिए उनके बीच कंबल और ब्लोअर का वितरण कर रहे हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उन्हें प्रेरणा मिलती है, इसलिए अब तक हजारों जरूरतमंदों की सेवा कर चुके हैं और आगे भी यह प्रयास जारी रहेगा। 


इस बार युवा चेतना सुप्रीमो एवं सामाजिक कार्यकर्ता रोहित सिंह छपरा के एकमा प्रखंड अंतर्गत बेनौत गाँव पहुँचे। जहां उन्होंने हज़ारों लोगों के बीच कम्बल,ब्लोअर का वितरण किया। इस दौरान लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली, जिन्हें अपने हाथों से रोहित सिंह ने कंबल और ब्लोअर दिया।


 इस दौरान फर्स्ट बिहार से बातचीत करते हुए रोहित कुमार सिंह ने बताया कि हम ग़रीब और वंचित वर्ग के समग्र विकास के लिए संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बाबा साहब डॉ. अम्बेडकर के सपनों का भारत बनाना है। रोहित ने कहा की सेवा कार्य का प्रेरणा गणनायक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलता है, उन्होंने कहा कि हम समाज में समानता लाने के लिए प्रयास करते रहेंगे। बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव के चुनाव में करारी हार के बाद गायब होने पर रोहित सिंह ने जमकर हमला बोला। कहा कि तेजस्वी यादव तो अचानक लापता ही हो गए हैं।