1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 01 Jan 2026 09:50:40 PM IST
जांच में जुटी पुलिस - फ़ोटो REPORTER
CHAPRA: नव वर्ष 2026 के जश्न के बीच छपरा शहर से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। नगर थाना क्षेत्र में चाकूबाजी के बाद दहशत फैलाने के लिए फायरिंग की गई, जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना छपरा शहर के कचहरी स्टेशन के समीप की है, जहां अचानक हुई इस वारदात से इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
घायल युवक की पहचान भगवान बाजार थाना क्षेत्र के नवीगंज मोहल्ला निवासी विजय साह के 23 वर्षीय पुत्र अनुभव कुमार के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दो गुटों के युवकों के बीच पहले आपसी विवाद हुआ, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गया। इसी दौरान एक गुट के युवकों ने अनुभव कुमार के सिर पर चाकू से पांच से छह वार कर दिए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा।
विवाद और बढ़ने पर एक गुट के युवकों ने फायरिंग शुरू कर दी। गोली चलने की आवाज से पूरे इलाके में दहशत फैल गई और लोग जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे। फायरिंग करते हुए बदमाश मौके से फरार हो गए। घायल अवस्था में अनुभव कुमार को तुरंत सदर अस्पताल छपरा लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया। घटना में घायल अन्य युवक मौके से फरार हो गए हैं।
सूचना मिलने पर नगर थाना अध्यक्ष संजीव कुमार और भगवान बाजार थाना अध्यक्ष सुभाष कुमार सदर अस्पताल पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। फिलहाल न तो प्राथमिकी दर्ज हो सकी है और न ही घायल युवक के साथ मौजूद अन्य युवक घटना के बारे में स्पष्ट जानकारी दे रहे हैं। हालांकि आपसी बातचीत के दौरान यह बात सामने आई है कि हमला सोनू कुमार सिंह द्वारा किए जाने का आरोप लगाया जा रहा है। पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है और घटना में शामिल आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की बात कही जा रही है।
छपरा से पवन कुमार सिंह की रिपोर्ट