ब्रेकिंग न्यूज़

NEET 2025 की तैयारी को लेकर Goal Institute का सेमिनार, छात्रों को अंतिम 25 दिनों में स्मार्ट रणनीति अपनाने की सलाह Passport Ranking: टॉप 10 देशों की लिस्ट ने चौंकाया, भारत और पाकिस्तान की रैंकिंग में सुधार Gaya News: ANMCH इमरजेंसी वार्ड में सुधार की झलक, अब ट्रे में सिरिंज लाकर दिए जा रहे इंजेक्शन Accident News: दर्दनाक सड़क हादसे में पांच की मौत, कई लोग घायल; बस और दो ट्रक की जोरदार टक्कर Jamui News: ट्यूशन पढ़ते-पढ़ते गुरु जी की बेटी से हो गया प्यार, चाय बेचने वाले छात्र ने मास्टर साहब की बिटिया से कर लिया अंतरजातीय विवाह सीवान से बड़ी खबर: BJP सांसद सिग्रीवाल और DM पर पथराव, ईंट-पत्थर और लाठी डंडे से ग्रामीणों ने किया हमला Bettiah raj land : KK पाठक के निर्देश का दिखने लगा असर, 15 दिनों में खाली होगा सचिवालय भवन Bihar News: भुइयां-मुसहर अब दरबारी नहीं, सत्ता के वास्तविक साझेदार बनेंगे, मंत्री संतोष सुमन ने तेजस्वी को दिया चैलेंजे- हिम्मत है तो मुसहर को बनाओ CM चेहरा UP Home Guard Vacancy 2025: उत्तर प्रदेश में जल्द होगी 44,000 होमगार्ड पदों पर भर्ती, जानें पूरी जानकारी भीषण गर्मी में मंत्री ने 500 लोगों के बीच बांटा कंबल, फेसबुक पर खुद दी इस बात की जानकारी, बोले..क्षेत्र की जनता के लिए स्पेशल कश्मीर से मंगवाए हैं

Raxaul-Howrah train: बिहार के इस जिले के लोगों को मिला तेज़ और आरामदायक सफर का तोहफा

Raxaul-Howrah trai :बिहारवासियों के लिए रेलवे ने एक नई सौगात दी है। रक्सौल से हावड़ा के बीच अब अत्याधुनिक एलएचबी कोच वाली नई ट्रेन की शुरुआत हो गई है, जो न सिर्फ तेज़ है बल्कि सफर को भी ज्यादा आरामदायक बनाएगी।

रक्सौल-हावड़ा ट्रेन, Raxaul-Howrah train, एलएचबी कोच, LHB coach, नई ट्रेन सेवा, new train service, बिहार रेलवे, Bihar railway, साप्ताहिक ट्रेन, weekly train, दैनिक ट्रेन सेवा, daily train service, पूर

06-Apr-2025 07:58 PM

Raxaul-Howrah train: बिहारवासियों के लिए एक बड़ी सौगात सामने आई है। केंद्र सरकार द्वारा बिहार के रक्सौल से पश्चिम बंगाल के हावड़ा तक एक नई ट्रेन सेवा की शुरुआत की गई है, जो अत्याधुनिक एलएचबी कोच से सुसज्जित है। पहले इस मार्ग पर ट्रेनें काफी कम चलती थीं, जिससे खासकर नेपाल और रक्सौल के व्यापारियों तथा यात्रियों को भारी परेशानी होती थी। अब इस नई सेवा से यात्रा न केवल सुविधाजनक होगी, बल्कि समय की भी बचत होगी।


गाड़ी संख्या 13044, रक्सौल-हावड़ा एक्सप्रेस को आईसीएफ कोच की जगह अब एलएचबी कोच में परिवर्तित कर दिया गया है। इस नई ट्रेन का उद्घाटन बेतिया के सांसद संजय जायसवाल ने हरी झंडी दिखाकर किया। यह नई व्यवस्था पूर्वी चंपारण से हावड़ा जाने वाले यात्रियों के लिए वरदान साबित होगी, साथ ही नेपाल और भारत के बीच व्यापारिक संपर्क और भी सुगम बनेगा।

697 किलोमीटर का सफर अब सिर्फ 16 घंटों में

यह ट्रेन रक्सौल से हावड़ा के बीच कुल 697 किलोमीटर की दूरी सिर्फ 16 घंटे में तय करेगी। यह बदलाव सांसद संजय जायसवाल के चुनावी वादे का भी हिस्सा था, जिसे उन्होंने अब पूरा कर दिया है।आपको बता दे कि फिलहाल यह ट्रेन सप्ताह में दो दिन – गुरुवार और शनिवार की रात 8:30 बजे रक्सौल से रवाना होती है और सीतामढ़ी, दरभंगा जैसे प्रमुख स्टेशनों से होते हुए अगले दिन दोपहर 12:20 बजे हावड़ा पहुंचती है। रेलवे यात्रियों की प्रतिक्रिया के आधार पर जल्द ही इस सेवा को दैनिक करने पर विचार कर रहा है।

18 डिब्बों वाली ट्रेन से व्यापक सुविधा

यह ट्रेन कुल 18 बोगियों के साथ चलेगी, जिसमें एक सेकंड एसी, दो थर्ड एसी, नौ स्लीपर क्लास और चार जनरल कोच शामिल हैं। इससे न केवल रक्सौल और नेपाल के लोगों को, बल्कि जानकी जन्मभूमि सीतामढ़ी, जनकपुर, दरभंगा, जमुई और देवघर जैसे धार्मिक स्थलों के यात्रियों को भी बड़ी राहत मिलेगी। इस नई ट्रेन सेवा से क्षेत्रीय संपर्क मजबूत होगा और यात्रियों को पहले से कहीं अधिक आरामदायक और तेज़ यात्रा का अनुभव मिलेगा।