Bihar News: नीतीश सरकार युवाओं के लिए ला रही बड़ा अवसर, इस यूनिवर्सिटी से डिग्री ली तो नौकरी पक्की Bihar News: नीतीश सरकार युवाओं के लिए ला रही बड़ा अवसर, इस यूनिवर्सिटी से डिग्री ली तो नौकरी पक्की Air India Flight: मुंबई एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला, बारिश के बीच रनवे से फिसला एयर इंडिया का विमान Air India Flight: मुंबई एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला, बारिश के बीच रनवे से फिसला एयर इंडिया का विमान Patna News: पटना में स्नान के दौरान बड़ा हादसा, पांच बच्चे गंगा नदी में डूबे; तीन को लोगों ने बचाया Patna News: पटना में स्नान के दौरान बड़ा हादसा, पांच बच्चे गंगा नदी में डूबे; तीन को लोगों ने बचाया Bihar News: बिहार के आवासीय स्कूल से नाबालिग छात्रा लापता, परिजनों ने शिक्षकों पर लगाए गंभीर आरोप Bihar Police: महिला DSP ने ऐसा क्या किया जो पुलिस मुख्यालय ने पकड़ लिया ? IG हेडक्वार्टर की रिपोर्ट शुरू हुआ यह एक्शन Bihar Crime News: बिहार में आरजेडी नेता की पिटाई पर भारी बवाल, मारपीट और गोलीबारी के बीच फूंक दी बाइक; पुलिस टीम पर पथराव Bihar Crime News: बिहार में आरजेडी नेता की पिटाई पर भारी बवाल, मारपीट और गोलीबारी के बीच फूंक दी बाइक; पुलिस टीम पर पथराव
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 15 May 2025 09:37:21 PM IST
सहरसा से एक-एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन - फ़ोटो google
SAHARSA: सहरसा से ललित ग्राम और सरायगढ़ के बीच 01-01 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलायी जाएगी। इस बात की जानकारी पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने दी। उन्होंने बताया कि गर्मी की छुट्टी के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए सहरसा से ललितग्राम और सहरसा से सरायगढ़ के बीच 19.05.2025 से 01.08.2025 तक 01-01 जोड़ी स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा। इस स्पेशल का परिचालन गाड़ी सं. 12553/12554 सहरसा-नई दिल्ली-सहरसा वैशाली एक्सप्रेस के रेक द्वारा किया जायेगा । दोनों स्पेशल ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार है ..
1. गाड़ी सं. 05516/05515 सहरसा-ललितग्राम-सहरसा स्पेशल - गाड़ी सं. 05516 सहरसा-ललितग्राम स्पेशल 19.05.2025 से 31.07.2025 तक प्रतिदिन सहरसा से 16.00 बजे खुलकर 16.18 बजे गढबरूआरी, 16.33 बजे सुपौल, 17.05 बजे सरायगढ़, 17.23 बजे राघोपुर एवं 17.38 बजे प्रतापगंज रूकते हुए 18.10 बजे ललितग्राम पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी सं 05515 ललितग्राम-सहरसा स्पेशल 20.05.2025 से 01.08.2025 तक प्रतिदिन ललितग्राम से 03.45 बजे खुलकर 04.00 बजे प्रतापगंज, 04.13 बजे राघोपुर, 04.28 बजे सरायगढ़, 04.58 बजे सुपौल एवं 05.10 बजे गढ़बरूआरी रुकते हुए 05.55 बजे सहरसा पहुंचेगी।
2. गाड़ी सं. 05514/05513 सहरसा-सरायगढ़-सहरसा स्पेशल - गाड़ी सं. 05514 सहरसा-सरायगढ़ स्पेशल 19.05.2025 से 31.07.2025 तक प्रतिदिन सहरसा से 20.45 बजे खुलकर 21.03 बजे गढबरूआरी, 21.20 बजे सुपौल रुकते हुए 22.15 बजे सरायगढ़ पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी सं 05513 सरायगढ़-सहरसा स्पेशल 20.05.2025 से 01.08.2025 तक प्रतिदिन सरायगढ़ से 05.50 बजे खुलकर 06.18 बजे सुपौल एवं 06.30 बजे गढ़बरूआरी रुकते हुए 07.05 बजे सहरसा पहुंचेगी।
उपरोक्त दोनों स्पेशल के परिचालन के कारण निम्नलिखित ट्रेनों के ललितग्राम एवं सहरसा स्टेशन के समय सारणी में बदलाव किया गया है -
1. गाड़ी सं. 75205 ललितग्राम-सहरसा पैसेंजर संशोधित समयानुसार ललितग्राम से 19.25 बजे के बजाए 18.15 बजे ही खुलेगी ।
2. गाड़ी सं. 13214 सहरसा-जोगबनी एक्सप्रेस संशोधित समयानुसार 00.35 बजे ललितग्राम पहुंचकर 01.05 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।
3. गाड़ी सं. 15502 जोगबनी-रक्सौल एक्सप्रेस संशोधित समयानुसार 01.30 बजे ललितग्राम पहुंचेगी और 02.00 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।
4. गाड़ी सं. 05573 लौकहा बाजार-पाटलिपुत्र स्पेशल संशोधित समयानुसार 06.10 बजे सहरसा पहुंचेगी और 06.20 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।