ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार के इस जिले के लोगों को मिलने वाली है एक और गुड न्यूज, समानांतर फोरलेन पुल को लेकर आया नया अपडेट पहले मां और पत्नी को खोया, अब सड़क हादसे में बेगुसराय के डॉक्टर बालमुकुंद का निधन Bihar Crime news: सनकी छात्र ने शिक्षक पर किया जानलेवा हमला, छोटी सी बात पर चाकू मारकर किया लहूलुहान Bihar News: पनोरमा ग्रुप के निदेशक संजीव मिश्रा के घर पहुंचे श्री श्री रविशंकर, आर्ट ऑफ लिविंग के उद्देश्यों पर हुई चर्चा AI Goat:बिहार के पशुपालकों के लिए खुशखबरी... अब AI तकनीक से बढ़ेगा बकरियों का उत्पादन Bihar News: पूर्णिया मेयर विभा कुमारी के आवास पहुंचे श्री श्री रविशंकर, किया गया भव्य स्वागत Bihar News: ‘न खुद को सताओ और न दूसरों को’ खगड़िया में श्री श्री रविशंकर ने बताई जीवन जीने की कला Bihar Development:बिहार के इस शहर के विकास के लिए 352 करोड़ का बजट मंजूर...शहर का होगा कायाकल्प Holi News 2025: होली पर बिहार जाने वाली ट्रेनों में उमड़ी भीड़, यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें Bihar Teacher News: बिहार के एक प्रधानाध्यापक को मिला प्रतिष्ठित शिक्षाग्रह पुरस्कार 2025, वैश्विक मंच पर इस मध्य विद्यालय के कार्यों की गूंज

Bihar News: पूर्णिया मेयर विभा कुमारी के आवास पहुंचे श्री श्री रविशंकर, किया गया भव्य स्वागत

Bihar News

09-Mar-2025 07:21 PM

By Tahsin Ali

Bihar News: पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में महासत्संग के समापन के बाद शनिवार की रात आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर जी महाराज पूर्णिया की महापौर विभा कुमारी और समाजसेवी जितेंद्र यादव के खुश्कीबाग शिवनगर स्थित गजमत्तिया आवास पहुंचे। उनके आवास पर श्री श्री रविशंकर जी महाराज का भव्य स्वागत एवं अभिनंदन महापौर विभा कुमारी एवं समाजसेवी जितेंद्र यादव सहित उनके परिजनों ने किया। 


इनके आगमन की सूचना पाते ही गजमत्तिया आवास को दुल्हन की तरह सजाया गया था। खुश्कीबाग बगुला चौक से महापौर आवास तक कई तोरण द्वार लगाए गए थे। इसके अलावा तिरंगा लाइट भी लगाए गए थे। महापौर आवास को फूलों से सजाया गया था साथ ही महाराज के स्वागत के लिए फूलों से सजाया हुआ भव्य मंच भी तैयार किया गया था। सुबह से ही घर की साफ सफाई, साजो-सज्जा कर मंच एवं रोशनी के व्यापक इंतजाम किए गए थे।


गुरुदेव के पहुंचते ही उनका ढोल नगाड़े के साथ भव्य स्वागत किया गया और उनपर पुष्पवर्षा कर उनकी आरती उतारी गई। तत्पश्चात समाजसेवी जितेंद्र यादव ने माता गजमत्तिया देवी और महापौर विभा कुमारी के साथ मिलकर गुरुदेव की आरती उतारी तथा तिलक लगाकर उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया। महापौर एवं समाजसेवी जितेंद्र यादव सहित उनके परिजनों ने गुरुदेव के चरणों में नमन किया और उनकी सेवा में तत्पर हो गए। 


गुरुदेव ने भी महापौर विभा कुमारी, समाजसेवी जितेंद्र यादव, उनकी माता गजमत्तिया देवी को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। गुरुदेव ने महापौर एवं समाजसेवी जितेंद्र यादव को बैंगलोर स्थित आर्ट ऑफ लिविंग के केंद्र पर आने के आमंत्रित किया। जिसे महापौर विभा कुमारी एवं समाजसेवी जितेंद्र यादव ने स्वीकार करते हुए कहा कि ये हम लोगों के लिए सौभाग्य की बात होगी। कहा कि हम जल्द ही आर्ट ऑफ लिविंग के बैंगलोर स्थित केंद्र पर जाएंगे। 


इसके बाद गुरुदेव ने परिजनों सहित उपस्थित लोगों को ज्ञान, ध्यान, आध्यात्म और आर्ट ऑफ लिविंग से जुड़ी कई ज्ञानवर्धक जानकारी दी। आध्यात्मिक वातावरण में हुई इस चर्चा से सभी लोग प्रेरित और आनंदित हुए। इस दौरान विभिन्न वार्डों से पहुंचे पार्षदों, पार्षद प्रतिनिधि और आमजन के लिए गजमत्तिया आवास पर प्रसाद (लंगर) की विशेष व्यवस्था की गई थी। गुरुदेव श्री श्री रविशंकर जी महाराज के स्पर्श और आचमन बाद सभी ने भक्ति भाव के साथ प्रसाद ग्रहण किया।