लोक आस्था का महापर्व छठ का तीसरा दिन, समाजसेवी अजय सिंह ने परिवार के साथ डूबते सूर्य को दिया अर्घ्य बगहा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: धनहा और भितहा में अवैध हथियार बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार लोक आस्था का महापर्व छठ: युवा चेतना के सुप्रीमो ने व्रतियों के बीच बांटी साड़ी और सूप, कहा-छठ सामाजिक न्याय का प्रतीक BIHAR NEWS: मोकामा में गंगा नदी फिर बनी मौत का कुंड : छठ पूजा का जल लेने गया किशोर डूबा, पिछले तीन साल में सौ से अधिक लोग गंवा चुके जान Election Commission : चुनाव आयोग आज SIR को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। देशभर में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण की घोषणा, अगले हफ्ते से प्रक्रिया शुरू होगी। Bihar News : गैस सिलेंडर लीक से लगी आग, छठ पूजा की तैयारी कर रही दो महिलाएं समेत तीन लोग झुलसे Bihar Election 2025 : तेजस्वी और राहुल से आगे निकले CM नीतीश कुमार, बढ़ सकती है महागठबंधन की टेंशन; आधी आबादी को लेकर तैयार हुआ ख़ास प्लान Bihar politics scandal : राजद नेता का बार डांसर संग अश्लील वीडियो वायरल, बोले– "सलमान खान भी डांस करते हैं, हमने कौन सा ग़लत किया" Bihar Politics : राहुल गांधी की बिहार से दूरी पर कांग्रेस में असमंजस, जानिए कांग्रेस बना रही कोई नई रणनीति या फिर सच में है नाराजगी का संकेत? Bihar Election 2025 : "मैं भी राजनीति छोड़ दूंगा...” बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह का बड़ा बयान,कहा - नहीं हुआ यह काम तो ....
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 27 Aug 2025 09:06:41 PM IST
- फ़ोटो SOCIAL MEDIA
PURNEA: पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने बुधवार को निर्माणाधीन पूर्णिया एयरपोर्ट का जायजा लिया और उपस्थित अधिकारियों से निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने निर्माण कार्य की प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि 15 सितंबर को एयरपोर्ट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों सम्पन्न होना है। उससे पूर्व निर्माण कार्य की सारी औपचारिकता पूरी हो जाएगी।
संतोष कुशवाहा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2017 में पूर्णिया वासियों से वादा किया था ,वह अब पूरा हो रहा है। एयरपोर्ट की राह में जो तकनीकी बाधाएं आई उसे माननीय नीतीश कुमार जी ने प्राथमिकता के आधार पर दूर कराया। जिसका प्रतिफल है कि यहां के लोगों ने जो खुली आँखों से सपना देखा था वह अब साकार हो रहा है।कहा कि, यह तो पोर्टा केबिन आधारित व्यवस्था है,जब भविष्य में 400 करोड़ की लागत से एयरपोर्ट का निर्माण होगा तो उसकी सहज ही सुखद कल्पना की जा सकती है।
कुशवाहा ने कहा कि जब से एयरपोर्ट की घोषणा हुई तब से वे सदन के पटल पर और सदन के बाहर नागरिक उड्डयन मंत्री से मंत्रालय तक एयरपोर्ट निर्माण के लिए प्रयासरत रहे। तकनीकी अड़चने नही आती तो वर्ष 2023 के अंत मे ही एयरपोर्ट आरंभ हो जाता। कुछ लोग जो इस दौरान न तीन में थे और न तेरह में थे, जिन्हें क्रेडिट लूटने की बीमारी है,उन्होंने इस साल के आरंभ में ही बैनर और होर्डिंग में पूर्णिया से उड़ान सेवा आरंभ करा दिया। दरअसल ,ऐसे लोगों को लूट-संस्कृति और विकास-संस्कृति में फर्क नजर नही आता है।
यह समझने की जरूरत है कि विकास सतत प्रक्रिया है, रातोंरात पूरा नही हो जाता है। श्री कुशवाहा ने कहा कि उस ऐतिहासिक दिन की हमे बेसब्री से प्रतीक्षा है और इसके लिए हम सब नरेन्द्री मोदी जी और नीतीश कुमार जी के शुक्रगुजार हैं। इस मौके पर संजय राय,संतोष मिश्रा,राजेश गोस्वामी,मुकुंद कुमार मंडल,रमेश गुप्ता,शंकर मेहता,मनोज विश्वास,उपेंद्र साह, अविनाश कुमार सिंह,निरंजन मंडल,सुशांत कुशवाहा,अजय सिंहा,दिलीप पासवान,चंदन मजूमदार प्रकाश शाह आदि शामिल थे।
