ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: बिहार में वार्ड पार्षद पति की गुंडई, मामूली बात पर युवक को घर बुलाकर बेरहमी से पीटा Patna News: पटना में तेज रफ्तार इनोवा कार ने कई लोगों को रौंदा, हादसे के बाद मौके पर मची चीख-पुकार Patna News: पटना में तेज रफ्तार इनोवा कार ने कई लोगों को रौंदा, हादसे के बाद मौके पर मची चीख-पुकार Bihar Crime News: अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के नेता के घर कई राउंड फायरिंग, गोलीबारी से दहला इलाका Pahalgam Terror Attack: भारत के एक्शन से पहले पाकिस्तानी सेना में हड़कंप, 250 से ज्यादा अधिकारी, 1200 से ज्यादा जवानों का इस्तीफा Two Ministers Resign: विधानसभा चुनाव से पहले एम के स्टालिन को बड़ा झटका, दो बड़े मंत्रियों ने कैबिनेट से दिया इस्तीफा Two Ministers Resign: विधानसभा चुनाव से पहले एम के स्टालिन को बड़ा झटका, दो बड़े मंत्रियों ने कैबिनेट से दिया इस्तीफा Bihar News: चिकित्सक की लापरवाही ने ली महिला की जान, घटना के बाद परिजनों का जमकर हंगामा Bihar Weather Alert: पटना समेत बिहार के इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट Bihar Weather Alert: पटना समेत बिहार के इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट

Bihar News: पूर्णिया नगर निगम क्षेत्र की बदलेगी सूरत, मेयर विभा कुमारी ने करोड़ों की योजनाओं का किया शिलान्यास और उद्घाटन

1st Bihar Published by: Tahsin Ali Updated Sun, 26 Jan 2025 12:05:49 PM IST

Bihar News

मेयर विभा कुमारी ने दी सौगात - फ़ोटो reporter

PURNEA: सम्राट अशोक भवन में शनिवार को नगर निगम क्षेत्र से जुड़े विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन महापौर विभा कुमारी ने किया। इस मौके पर मुख्य रूप से सदर विधायक विजय खेमका, नगर आयुक्त श्रीकुमार मंगलम, उप महापौर पल्लवी गुप्ता, उप नगर आयुक्त जुल्फेकार अली प्यामी, विभिन्न वार्डों के पार्षद, पार्षद प्रतिनिधि मौजूद थे। 


समारोह के दौरान महापौर विभा कुमारी ने कुल 13 करोड़ 91 लाख की राशि से 11 योजनाओं का शिलान्यास एवं 4 योजनाओं का उद्घाटन किया। कार्यक्रम की शुरुआत महापौर विभा कुमारी, विधायक विजय खेमका, नगर आयुक्त श्रीकुमार मंगलम, उपमहापौर पल्लवी गुप्ता ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। महापौर ने विधायक, उप महापौर, नगर आयुक्त एवं पार्षदों की मौजूदगी में फीता काटकर योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया।


महापौर विभा कुमारी ने शिलान्यास और उद्घाटन समारोह में उपस्थित विधायक, उप महापौर, नगर निगम के अधिकारियों, विभिन्न वार्डों के पार्षद, पार्षद प्रतिनिधियों एवं गणमान्य लोगों का स्वागत एवं अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि आज का दिन इस मायने में महत्वपूर्ण है कि आज नगर निगम में कुल 15 योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन हो रहा है। जिसकी कुल राशि 13 करोड़ 91 लाख की होगी। इसमें से 11 करोड़ 05 लाख की राशि का शिलान्यास और 02 करोड़ 86 लाख की राशि से नवनिर्मित सड़क और नाला निर्माण का उद्घाटन होगा। यह शिलान्यास और उद्घाटन इस बात का प्रतीक है कि नगर निगम लगातार विकास-पथ पर अग्रसर है। 


उन्होंने कहा कि हम सबों को दो वर्ष पहले नगर निगम परिवार के सदस्यों से शहरवासियों की सेवा और शहर को साफ और सुंदर बनाने की जिम्मेवारी मिली थी। बीते दो वर्षों में हमारी उपलब्धि क्या रही, यह आप सबों के सामने है, आंकड़े इस बात के गवाह हैं। मैं दावे के साथ कह सकती हूं कि जितना विकास कार्य बीते दो वर्षों में हुआ है वह अभूतपूर्व है। इसका मतलब यह नहीं कि हमसे जो उम्मीदें शहरवासियों ने की है वह पूरी हो गई है लेकिन इतना तो विश्वास है कि जब पांच वर्ष हमारे कार्यकाल पूरे होने को होंगे तो 90 फीसदी उम्मीदें पूरी हो चुकी होंगी। कहा कि मैंने बीते चुनाव में नगर निगम परिवार के सदस्यों से वादा किया था कि अगर आपसे किए वादे को पूरा करने में विफल रही तो दोबारा वोट मांगने नहीं आऊंगी और मैं अपनी प्रतिज्ञा पर आज भी कायम हूं। एक बात का मलाल जरूर है कि स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम की शुरुआत नहीं हो पाई है। इसके लिए मैं लगातार प्रयासरत रही हूं, विश्वास है यह कार्य भी पूरा होगा।


विभा कुमारी ने कहा कि विकास सबों के सहयोग से ही मूर्त रूप लेता है। मैं आभारी हूं सभी वार्ड पार्षदों का और नगर निगम के अधिकारियों और कर्मियों का जिनका हमेशा सकारात्मक सहयोग मिलता रहा है। यह अपेक्षा में अन्य जन प्रतिनिधियों से भी रखती हूं क्योंकि वे भी नगर निगम परिवार के सदस्यों का मत पाते हैं और उसका प्रतिनधित्व करते हैं। उनके मद की योजनाओं का क्रियान्वयन भी हक के अनुसार नगर निगम की जमी पर होना चाहिए। महापौर ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को पूर्णिया आ रहे हैं। सबों से आग्रह होगा कि उनके सामने नगर निगम की जरूरी मांगों को रखा जाए। उन्होंने कहा कि सड़क और नाला निर्माण कार्य बेहतर और प्राक्कलन के अनुरूप हो यह हम सबों की जिम्मेवारी है। संवेदकों से स्पष्ट रूप से कह रही हूं कि मुझे निर्माण कार्य में कोई समझौता स्वीकार नहीं है। साथ ही माननीय वार्ड पार्षदों और सम्मानित शहरवासियों से भी आग्रह है कि निर्माण कार्य पर वे नजर रखें, निर्माण में सहयोग भी करें और कोई गड़बड़ी हो तो सीधे मुझे या नगर आयुक्त महोदय को बताएं, कोई भी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।


मौके पर मुख्य रूप से सदर विधायक विजय खेमका, उप महापौर पल्लवी गुप्ता, नगर आयुक्त श्रीकुमार मंगलम, उप नगर आयुक्त जुल्फेकार अली प्यामी, समाजसेवी जितेंद्र यादव, श्रीप्रसाद महतो, वार्ड पार्षद ममता सिंह, कुमारी खुशबू, बबली कुमारी, पूनम देवी, निर्जला देवी, दीपा भारती, अमित कुमार सोनी, राकेश राय, नवल जायसवाल, स्वपन घोष, चांदनी देवी, अंजनी साह, लखेंद्र साह, मो0 सिताब, किरण देवी, अनिल उरांव, तौकिर रियाज, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि ललनेश सिंह, बहादुर यादव, उपेंद्र सिंह, बंटी मिश्रा, मो0 रहीम, चंदन भगत, आशीष पोद्दार, संजीत कुमार, मनोज साह, सोहन राय आदि मौजूद थे।


इन योजनाओं का किया गया शिलान्यास

1.वार्ड नंबर 28 में माधोपाड़ा सरवर चैक से जेडवी रजा तक सड़क एवं नाला निर्माण कार्य

2.वार्ड नंबर 36 में एनएच 31 से राजू कुमार साह के घर तक सड़क सह नाला निर्माण कार्य

3.वार्ड नंबर 37 में परशुराम के घर के पीछे से दिलीप चैधरी के घर तक सड़क सह नाला निर्माण कार्य

4.वार्ड संख्या 37, 38 में महावीर पासवान के घर से सत्संग मंदिर होते हुए जी पोद्दार के बजरंगबली मंदिर तक सड़क सह नाला निर्माण कार्य

5.वार्ड नंबर 35, 36, 39 में राम हांसदा रोड मेन सड़क से शास्त्री नगर होते हुए उपेंद्र शर्मा के घर तक नाला सह सड़क निर्माण कार्य

6.वार्ड नंबर 43 में बेलौरी चौक से सौरा नदी तक नाला निर्माण कार्य

7.वार्ड नंबर 45 में गुमटी नंबर 14 से एनएच 31 जाने वाली सड़क में निर्माण कार्य

8.वार्ड नंबर 38 में चौहान टोला में जौहार चैहान के घर से लाल मोहम्मद के घर होते हुए ट्रांसपोर्ट होते हुए मानुष मारा धार तक नाला निर्माण कार्य

9.वार्ड नंबर 34 में रेलवे गुमटी से सितमा मंदिर भाया काली मंदिर तक नाला निर्माण कार्य

10.वार्ड नंबर 18 में कोर्ट स्टेशन दुर्गा मंदिर से पीछे पूरब तरफ राकेश गुप्ता के घर से मिथिलेश मेहता के घर से होते हुए आदिवासी टोला भाया पासवान टोला तक पीसीसी सड़क एवं नाला निर्माण कार्य

11.वार्ड नंबर 21 में खीरूचौकसे मलियाबाड़ी होते हुए गंगा दार्जिलिंग मुख्य सड़क तक पक्कीकरण कार्य का शिलान्यास किया गया। जिसकी कुल प्राक्कलित राशि 110527301ध्-- (ग्यारह करोड़ पांच लाख सत्ताईस हजार तीन सौ एक) रुपए है।


इन योजनाओं का किया गया उद्घाटन

1.वार्ड संख्या 32 एवं 33 में अंसारी टोला मध्य विद्यालय से चिमनी बाजार तक सड़क 

2.वार्ड संख्या 40 में इंडस्ट्रीयल के सामने से आजाद घर होते हुए निर्भय चैरसिया के घर तक सड़क

3.वार्ड संख्या 13 में गुप्ता पान भंडार से लेकर काली स्थान आश्रम रोड तक भाया आभा जायसवाल के घर से लेकर महबूब खान टोला सहाबुद्दीन वकील के घर तक सड़क 

4.वार्ड संख्या 13 में ही एनएच 31 महबूब खान टोला मेन रोड से गुरूद्वारा होते हुए लालगंज नाला तक सड़क का उद्घाटन किया गया। जिसकी कुल प्राक्कलित राशि 28602397ध्- (दो करोड़ छियासी लाख दो हजार तीन सौ संतानव्वे) रुपए है।