Devi Bhojpuri Singer: भोजपुरी सिंगर देवी बनीं सिंगल मदर, कहा- "अब सब कुछ मिल गया" Railway News : रेलवे का बड़ा फैसला: पटना-कोलकाता गरीब रथ एक्सप्रेस का नाम बदला, जानिए नया रुट और टाइमिंग BPSC Bihar Govt Job 2025: बिहार नगर विकास विभाग में निकली बंपर वैकेंसी, BPSC भर्ती नोटिफिकेशन जारी; जानिए... पूरी डिटेल Cyber Crime: EOU की जांच में चौंकाने वाला खुलासा, बिहार से ऑपरेट हो रहा था अंतरराज्यीय आधार फ्रॉड; तीन गिरफ्तार Bihar Weather: बिहार के कई जिलों में आज बारिश की संभावना, IMD ने जारी किया अलर्ट Bihar News: बिहार में बनेगी मोकामा-मुंगेर चार लेन सड़क, रेल नेटवर्क का भी होगा विस्तार BIHAR: नौकरी और सरकारी योजनाओं के नाम पर ठगी, खगड़िया में साइबर ठग गिरफ्तार छपरा में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन, सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और विपक्ष पर किया जोरदार हमला BIHAR NEWS : मां के सोते ही BA की छात्रा ने उठाया खौफनाक कदम, अब पुलिस कर रही जांच BIHAR CRIME : नशे में धुत बेटे ने पिता पर किया हमला, चाकू छीनकर पिता ने कर दी बेटे की हत्या
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 12 Apr 2025 07:10:58 PM IST
बिहार में गरीबों को मिलेगा मकान - फ़ोटो GOOGLE
PATNA: शनिवार को बिहार की राजधानी पटना पहुंचे केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं के क्रियान्वयन में बिहार सरकार की प्रशंसा की। एक दिवसीय बिहार दौरे पर पटना पहुंचे केंद्रीय मंत्री ने पटना सचिवालय में ग्रामीण विकास मंत्रालय की योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की। नीतीश कुमार के विकास कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने बताया कि 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिहार आएंगे और कई सौगातें यहां की जनता को देंगे।
बिहार के कच्चे मकान में रहने वाले गरीबों को आने वाले 7 से 8 महीने में करीब 15 लाख पक्के मकान मिलेंगे। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत ये आवास दिए जाएंगे। इस वर्ष अब तक 5 लाख 20 हजार पक्के मकान दिए गए हैं। 5 लाख 20 हजार और मकान दिए जाएंगे। पिछले वर्ष इस योजना के तहत 7 लाख 90 हजार मकान गरीबों को दिए गए थे। मकान के निर्माण पर 8 हजार करोड़ रुपये का खर्च आएगा। यह घोषणा केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को पटना में पत्रकारों से बात करने के दौरान कही।
केंद्रीय मंत्री एक दिवसीय बिहार दौरे पर शनिवार को पटना पहुंचे। सबसे पहले भाजपा कार्यालय में एनडीए के नेताओं के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने मधुबनी में 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। इसके बाद मुख्य सचिवालय स्थित सभागार में ग्रामीण विकास मंत्रालय के योजनाओं की समीक्षा की। केंद्रीय मंत्री ने ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं के बिहार में क्रियान्वयन की स्थिति की प्रशंसा करते हुए कहा कि बेहतर एवं आदर्श तरीके से सभी योजनाओं का संचालन हो रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास एवं कल्याण के अनेकों कार्यक्रम चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में अब तक 3 लाख लखपति दीदी बन चुकी हैं। इस वर्ष के अंत तक इनकी संख्या बढ़ाकर 20 लाख करने का लक्ष्य रखा गया है, जिसे प्राप्त करने की पूरी संभावना है।
उन्होंने कहा कि 24 अप्रैल को पंचायती राज दिवस है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार दौरे पर आ रहे हैं। विकसित भारत का निर्माण प्रधानमंत्री का संकल्प है। विकसित भारत की अवधारणा विकसित बिहार से ही संभव है। केंद्र और राज्य दोनों सरकार मिलकर इसके लिए कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री पहले भी बिहार को अनेकों सौगातें दे चुके हैं। 24 अप्रैल के कार्यक्रम में भी वे अनेकों सौगातें देंगे। कई योजनाओं के लोकार्पण, उद्घाटन और शिलान्यास होंगे। इस अवसर पर पंचायती राज के चुने हुए प्रतिनिधियों का सम्मेलन होगा। पूरे देश के प्रतिनिधि इसमें जुड़ेंगे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास विभाग की कई योजनाओं का लाभ भी बिहार की जनता को दिया जाएगा। जिन लाभुकों के आवास स्वीकृत हैं, उन्हें पीएम एक क्लिक के जरिए राशि का ट्रांसफर करेंगे। जिन लाभुकों के मकान तैयार हो गए हैं, उनका गृह प्रवेश कार्यक्रम भी कराया जाएगा।
इस मौके पर केंद्रीय पशुपालन एवं मत्स्य पालन मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह, उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी एवं विजय कुमार सिन्हा, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, खाद्य आपूर्ति मंत्री लेशी सिंह, मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा, ग्रामीण विकास सचिव लोकेश कुमार सिंह समेत अन्य वरीय अधिकारी मौजूद थे।