ब्रेकिंग न्यूज़

PATNA METRO : पटना मेट्रो अपडेट: मात्र 20 मिनट में पूरी होगी आपकी यात्रा, जानिए टाइमिंग और किराया Bihar News: UPI फ्रॉड में लिप्त साइबर ठगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, गिरोह की तलाश जारी Bihar Scholarship Scheme : 10 लाख छात्राओं को मिलेगा प्रोत्साहन राशि का लाभ, जल्द खातों में पहुंचेगा पैसा Mahila Rojgar Yojana: महिला रोजगार योजना: शहरी महिलाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू, जानें नियम और लाभ Bihar Crime News: बिहार में जमीन विवाद बना खूनी संघर्ष, खेत के पास युवक को गोलियों से भूना Bihar News: सीतिश हत्याकांड पर आक्रोश, शव बरामद नहीं होने से लोगों में नाराजगी; पुलिस पर लापरवाही का आरोप Bihar News: पटना में पुलिस दारोगा का कारनामा, चेकिंग के दौरान बरामद 20 लाख रुपए गायब कर दिए Bihar Teacher News: छह लाख शिक्षकों की वरीयता पर बड़ा फैसला, शिक्षा विभाग ने गठित की समिति अजय सिंह की योजना से पकड़ी पंचायत से 150 श्रद्धालु अयोध्या दर्शन को रवाना EOU की बड़ी कार्रवाई: आधार फर्जीवाड़े मामले में मधेपुरा से 3 साइबर अपराधी गिरफ्तार

PATNA: अनुष्का से मिलने पहुंचे तेजप्रताप, 7 घंटे तक घर पर रहे, कहा..हमारा पारिवारिक रिलेशन है इसलिए मिलने आए हैं..कोई हमको रोकेगा?

तेजप्रताप यादव सोमवार को अनुष्का यादव से मिलने उनके घर पहुंचे और करीब 7 घंटे तक वहां रहे। वायरल तस्वीरों के बाद यह पहली मुलाकात सामने आई है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 30 Jun 2025 05:07:42 PM IST

Bihar

अनुष्का से पहली सार्वजनिक मुलाकात - फ़ोटो REPOTER

PATNA: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव सोमवार को अनुष्का यादव से मिलने उनके घर पहुंचे। जहां करीब 7 घंटे तक तेजप्रताप अनुष्का के घर पर रहे। जब इस बात की खबर मीडिया को हुई तब वो अनुष्का के घर के बाहर ही तेजप्रताप के घर से बाहर निकलने का इंतजार करने लगे। जब तेजप्रताप यादव अनुष्का के घर से बाहर निकले तब पत्रकारों ने यहां आने का कारण पूछा तब तेजप्रताप कहने लगे कि..


हमारा हमारा पारिवारिक रिलेशन है..तो हम आए हैं यहां..कोई हमको रोकेगा थोड़े ही आने जाने से..हम सबसे मिलते जुलते रहते हैं..पारिवारिक रिलेशन है इसलिए आए हैं यहां..जब पत्रकारों ने पूछा की तो अनुष्का को घर कब ले जाएंगे? इस सवाल को सुनते ही तेजप्रताप ने कार के गेट को बंद कर दिया फिर उनकी गाड़ी वहां से अपने आवास के लिए रवाना हुई। 


अनुष्का के साथ फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के 35 दिन बाद लालू के बड़े लाल तेजप्रताप यादव सोमवार की सुबह 9 बजे अनुष्का के घर पहुंचे थे और करीब 4 बजे वहां से निकले। करीब 7 घंटे तक तेजप्रताप अनुष्का यादव के घर पर रहे। बता दें कि इससे पहले एक इंटरव्यू में तेजप्रताप ने माना कि अनुष्का के साथ उनकी फोटो सही थी। जिसे उन्होंने फेसबुक पर डाला था। 


तब तेजप्रताप ने यह भी कहा कि 'प्रेम सब करते हैं, प्यार किया तो किया...कोई गलती नहीं की..कोई मुझे जनता के दिल से नहीं निकाल सकता। बता दें कि 24 मई को सोशल मीडिया पर तेजप्रताप और अनुष्का यादव के साथ फोटो वीडियो वायरल होने के बाद उनके पिता लालू यादव ने 25 मई को तेजप्रताप को पार्टी और परिवार दोनों से बाहर निकाल दिया था।


 पार्टी और परिवार से बेदखल हो चुके आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने अनुष्का यादव प्रकरण पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। तेजप्रताप ने एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि प्रेम किया तो किया, इसमें कोई गलती नहीं है। वहीं आरजेडी में वापसी पर भी उन्होंने अपनी बात रखी।


दरअसल, हाल ही में लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव और अनुष्का यादव की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आईँ थी। तेज प्रताप ने फेसबुक पोस्ट के जरिए अपने 12 साल पुराने प्रेम का खुद खुलासा किया था। इस खुलासे के बाद उन्हें इसका भारी खामियाजा भुगतना पड़ा और लालू प्रसाद ने तेजप्रताप को 6 साल के लिए आरजेडी ने निष्कासित करने के साथ ही परिवार से भी बेदखल कर दिया था।


सोशल मीडिया पर अनुष्का यादव के साथ तस्वीरें और वीडियो वायरल होने पर अब तेज प्रताप ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में तेज प्रताप यादव ने कहा कि, प्रेम सब करते हैं। प्रेम किया तो कोई गलत नहीं किया। प्रेम किया तो किया। उन्होंने यह भी कहा कि अगर उन्हें पार्टी या परिवार से बाहर कर दिया गया, तो भी कोई मुझे जनता के दिल से नहीं निकाल सकता।


साक्षात्कार के दौरान जब उनसे अनुष्का यादव के साथ वायरल पोस्ट को लेकर सवाल किया गया, तो तेज प्रताप ने स्वीकार किया कि वह पोस्ट उन्होंने ही डाली थी हालांकि, जब उनसे पूछा गया कि बाद में आपने कहा था कि यह किसी और ने डाली है, तो वे इस पर उन्होंने चुप्पी साध ली।