बारिश में भी चला RJD का जनसंपर्क अभियान, रामबाबू सिंह बोले..“बड़हरा में विकास और बदलाव दोनों तय हैं” देसी कट्टा के साथ कुख्यात अपराधी गिरफ्तार, बेटे ने हथियार लहराकर वायरल किया था वीडियो Bihar Education News: शिक्षा विभाग के इस DPO ने नहीं किया काम तो पहले हुए सस्पेंड...फिर मिला यह दंड, जानें.... Bihar Election 2025 : 'अब बदलाव का समय, बनाना होगा नया बिहार...', बोले मुकेश सहनी - कुर्सी की लालच में बिहार को भूल गए नीतीश कुमार Bihar Election 2025 : अमित शाह की नालंदा रैली से पहले यह इलाका बना ‘नो-फ्लाई जोन’, यह शहर बना ‘रेड जोन’ Bihar News: 12 साल पुरानी फाइलें बंद...अधिकारियों को मिली राहत, बिहार सरकार ने एक झटके में 17 अफसरों को दे दी क्लीनचिट BIHAR NEWS : पश्चिम चंपारण में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो की मौत, बगहा क्षेत्र में छाया मातम Bihar Police : PMCH से इलाज के दौरान कैदी फरार, बाथरूम की खिड़की तोड़कर दिया पुलिस को चकमा; मची अफरातफरी मुख्यमंत्री की वैकेंसी ! नीतीश कुमार को फिर से CM की कुर्सी मिलेगी ? दरभंगा में 'अमित शाह' ने कर दिया क्लियर...जानें Bihar News: बिहार में सेमीकंडक्टर क्लस्टर और डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का होगा निर्माण, लाखों युवाओं को मिलेगा रोजगार
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 13 Jul 2025 08:43:47 AM IST
तेजस्वी यादव - फ़ोटो GOOGLE
Tejashwi Yadav: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्य में बढ़ते अपराध को लेकर नीतीश कुमार की सरकार और भाजपा पर एक बार फिर से तीखा हमला बोला है। उन्होंने पटना में भाजपा नेता की गोली मारकर हुई हत्या को लेकर अपनी नाराज़गी सोशल मीडिया के ज़रिए जाहिर की।
दरअसल, तेजस्वी यादव ने X (पूर्व ट्विटर) पर एक पोस्ट करते हुए लिखा, "और अब पटना में बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या! क्या कहें, किससे कहें? NDA सरकार में कोई सच्चाई सुनने वाला नहीं, गलती स्वीकारने वाला नहीं! CM के स्वास्थ्य का सबको पता है लेकिन BJP के दो-दो नकारे उपमुख्यमंत्री क्या कर रहे हैं? भ्रष्ट भूंजा-DK पार्टी का कोई बयान नहीं?"
तेजस्वी ने इस ट्वीट के जरिए स्पष्ट रूप से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की निष्क्रियता और भाजपा के नेतृत्व की चुप्पी पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने संकेत दिया कि राज्य सरकार पूरी तरह असंवेदनशील हो चुकी है और कानून-व्यवस्था को लेकर बिल्कुल भी गंभीर नहीं है।
तेजस्वी यादव का यह बयान उस वक्त आया है जब पटना में दिनदहाड़े भाजपा से जुड़े एक स्थानीय नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिससे राजधानी समेत पूरे राज्य में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता गहराई है। घटना को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में भी आक्रोश है, लेकिन अब तक पार्टी के शीर्ष नेताओं की ओर से कोई स्पष्ट प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
राजनीतिक जानकारों का मानना है कि तेजस्वी यादव का यह बयान केवल हमले की निंदा नहीं, बल्कि एनडीए के भीतर चल रही उथल-पुथल और नेतृत्व संकट को भी उजागर करता है। साथ ही वे नीतीश कुमार के स्वास्थ्य और प्रशासनिक नियंत्रण पर सवाल खड़ा कर विपक्ष को आगामी चुनाव से पहले धार देने की कोशिश कर रहे हैं।
तेजस्वी ने अपनी पोस्ट में "भ्रष्ट भूंजा-DK पार्टी" जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर संकेत दिया कि भाजपा और उसकी सहयोगी पार्टियां केवल दिखावटी राजनीति कर रही हैं, जबकि जनता की सुरक्षा और न्याय जैसी बुनियादी चीजें उपेक्षित हो चुकी हैं।
राज्य की राजनीतिक स्थिति पहले से ही अस्थिर बनी हुई है, और ऐसे में एक सत्ताधारी दल के नेता की हत्या ने विपक्ष को सरकार पर और भी कड़ा हमला करने का मौका दे दिया है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि सरकार इस हत्या पर क्या ठोस कदम उठाती है और भाजपा नेतृत्व तेजस्वी के आरोपों का क्या जवाब देता है।