1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 07 Jan 2026 04:11:25 PM IST
दही-चूड़ा का न्योता - फ़ोटो social media
PATNA: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव दही चूड़ा भोज का न्योता देने लिए बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा के घर पहुंचे। इस दौरान तेज प्रताप यादव ने राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री विजय कुमार सिन्हा से पर्सनल मोबाइल नंबर मांगा। तो उन्होंने अपना मोबाइल नंबर तेज प्रताप को दिया।
बता दें कि तेज प्रताप यादव इस साल अपने आवास पर मकर संक्रांति का चू़ड़ा दही भोज का आयोजन करने जा रहे हैं। जिसमें शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव सहित सभी प्रमुख नेताओं को चूड़ा-दही भोज में शामिल होने का न्योता दे रहे हैं।
मकर संक्रांति के मौके पर चूड़ा–दही भोज देने की परंपरा बिहार की राजनीति में लंबे समय से चली आ रही है। राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव हर साल मकर संक्रांति पर दही-चूड़ा भोज का आयोजन करते रहे हैं, इस आयोजन को सामाजिक समरसता और राजनीतिक मेलजोल का प्रतीक माना जाता है।
अब इस परंपरा को आगे बढ़ाने का काम जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव कर रहे हैं। तेज प्रताप यादव ने 14 जनवरी को मकर संक्रांति के दिन भोज का आयोजन किया है। उनकी पार्टी की ओर से चूड़ा–दही भोज आयोजन किया गया है। खास बात यह है कि हाल ही तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार से बेदखल कर दिया गया था इसके बावजूद वे अपने पिता की विरासत को आगे बढ़ाने का संदेश देने का काम कर रहे हैं।


