NDA में शामिल होने के कयासों के बीच लालू-तेजस्वी से मिलने पहुंचे तेज प्रताप, दही-चूड़ा भोज में आने का दिया न्योता

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 13 Jan 2026 08:27:03 PM IST

bihar

- फ़ोटो social media

PATNA: राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव के बड़े लाल आज बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा के दही-चूड़ा भोज में शामिल होने पहुंचे तो सियासत तेज हो गयी। लोग कयास लगाने लगे की शायद तेज प्रताप यादव एनडीए में शामिल होंगे। नीतीश सरकार के दो मंत्रियों ने तो यहां तक कह दिया कि यदि तेज प्रताप यादव एनडीए में आते हैं तो उनका स्वागत है। वही तेज प्रताप के एनडीए में शामिल होने के सवाल पर विजय सिन्हा ने कहा कि आने वाले भविष्य में सब पता चल जाएगा।


 जबकि तेज प्रताप यादव ने भी संकेत देते हुए कहा कि अगला कदम सबको पता चल जाएगा, अभी क्यों बताये? लेकिन शाम होते-होते खुद तेज प्रताप ने इन सभी कयासो पर विराम लगा दिया। दरअसल मकर संक्रांति के मौके पर अपने सरकारी बंगले में तेज प्रताप यादव ने 14 जनवरी को चूड़ा-दही का भोज आयोजित किया है। उसी में शामिल होने के लिए वो लगातार एनडीए और महागठबंधन के नेताओं को लगातार आमंत्रित कर रहे हैं। नीतीश कुमार के मंत्रियों को भी उन्होंने दही-चूड़ा का न्योता दिया है। 


इसी क्रम में आज 13 जनवरी को तेज प्रताप अपने पिता लालू प्रसाद यादव और माता राबड़ी देवी से मिलने 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास पर पहुंच गये। जहां उन्होंने छोटे भाई तेजस्वी यादव और भतीजी कात्यायनी से भी मिले और पूरे परिवार को चूड़ा-दही के भोज में शामिल होने का न्योता दिया। 


खुद तेज प्रताप ने मुलाकात का फोटो एक्स पर शेयर करते हुए लिखा कि आज अपने पिताजी आदरणीय श्री लालू प्रसाद यादव जी, माता जी आदरणीय श्रीमती राबड़ी देवी जी से 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास पहुंचकर मुलाकात कर आशीर्वाद प्राप्त किया और अपने छोटे भाई और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी से भी भेंट मुलाकात कर कल 14 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित होने वाले "ऐतिहासिक दही -चूड़ा भोज" कार्यक्रम हेतु निमंत्रण पत्र देकर आमंत्रित किया। साथ ही आज अपनी प्यारी भतीजी कात्यायनी को गोद में खिलाने का अद्भुत पल भी प्राप्त हुआ।