तेज प्रताप ने विधानसभा अध्यक्ष को 'दही-चूड़ा भोज' में किया आमंत्रित, नववर्ष की दी शुभकामनाएं

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 10 Jan 2026 10:54:14 PM IST

bihar

- फ़ोटो social media

PATNA: जनशक्ति जनता दल के अध्यक्ष और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव 14 जनवरी को मकर संक्रांति के दिन पटना के 26 एम स्टैंड रोड में दही चूड़ा भोज का आयोजन कर रहे हैं। इस भोज कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लगातार आमंत्रण कार्ड बांट रहे हैं। 


इसी क्रम में शनिवार को तेज प्रताप बिहार विधानसभा अध्यक्ष प्रेम कुमार के आवास पर पहुंचे और उनसे मुलाकात कर दही-चूड़ा भोज में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। बता दे किं तेज प्रताप लगातार मकर संक्रांति पर ' दही-चूड़ा भोज ' कार्यक्रम के आमंत्रण वितरित करते हुए नजर आ रहे हैं। 


तेजप्रताप ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक पर लिखा कि आज बिहार विधान सभा के अध्यक्ष श्री प्रेम कुमार जी से उनके आवास पहुंचकर भेंट मुलाकात किया और आगामी 14 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर 26 M स्ट्रैंड रोड स्थित मेरे सरकारी आवास पर "दही-चूड़ा भोज कार्यक्रम" हेतु आमंत्रण पत्र देकर आमंत्रित किया। साथ ही श्री प्रेम कुमार जी को नव वर्ष की हार्दिक बधाई एवं शुभकामना दिया।