बेतिया में तेज़ रफ्तार ट्रक ने 50 वर्षीय महिला को कुचला, मौके पर ही दर्दनाक मौत सहरसा में 25 हजार का इनामी अपराधी अजय दास गिरफ्तार, हथियार तस्करी में था वांछित TCH EduServe में शिक्षक भर्ती 4.0, CTET, STET, SSC और बैंकिंग के लिए नया बैच शुरू, मिलेगी मुफ्त टेस्ट सीरीज और विशेष छूट लग्ज़री लाइफ की चाह में मां बनी हैवान: बेटी की हत्या कर शव को बेड में छिपाया, फिर प्रेमी के साथ की अय्याशी Bihar Crime News: बिहार में अजब प्रेम की गजब कहानी, पांच बच्चों की मां बॉयफ्रेंड संग फरार; बेटी के गहने भी ले गई साथ Bihar Crime News: बिहार में अजब प्रेम की गजब कहानी, पांच बच्चों की मां बॉयफ्रेंड संग फरार; बेटी के गहने भी ले गई साथ विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में सख्ती: भू-माफिया और तस्करों पर कसेगा शिकंजा Bihar Crime News: बिहार में रेलकर्मी की चाकू मारकर हत्या, रेलवे ट्रैक पर शव मिलने से सनसनी Bihar Politics: बिहार से युवाओं का पलायन कब रुकेगा? दौरे से पहले पीएम मोदी से प्रशांत किशोर का तीखा सवाल Bihar Politics: बिहार से युवाओं का पलायन कब रुकेगा? दौरे से पहले पीएम मोदी से प्रशांत किशोर का तीखा सवाल
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 09 Jul 2025 07:31:52 PM IST
यात्रीगण कृपया ध्यान दें - फ़ोटो GOOGLE
PATNA: देवघर में 11 जुलाई से श्रावणी मेला की शुरुआत होगी। जिसके साथ ही बाबा नगरी की रौनक बढ़ जायेगी। श्रावणी मेला के दौरान यात्रियों को किसी तरह की दिक्कत ना हो इसे लेकर रेलवे ने कुछ तब्दिली की है। दानापुर मंडल के मनकठा, खुसरुपुर, टेका बीघा, हरदास बीघा, मंझौली ग्राम हाल्ट, बुद्धदेवचक यादव नगर, मेकरा मेमरखाबाद हाल्ट, शुक्रदासग्राम हाल्ट स्टेशनों पर निम्नलिखित ट्रेनों का 11.07.2025 से 10.08.2025 तक अस्थायी ठहराव प्रदान किया गया है. पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने इस बात की जानकारी दी है।
1. गाड़ी सं. 13235 साहिबगंज-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस 19.59/20.01 बजे मनकठा स्टेशन पर रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।
2. गाड़ी सं. 13236 दानापुर-साहिबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस 08.08/08.10 बजे मनकठा स्टेशन पर रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।
3. गाड़ी सं. 53231 तिलैया-दानापुर पैसेंजर 21.50/21.51 बजे टेका बीघा, 22.05/22.06 बजे मंझौली ग्राम हाल्ट तथा 22.22/22.23 बजे बुद्धदेवचक यादव नगर रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।
4. गाड़ी सं. 53232 दानापुर-तिलैया पैसेंजर 10.26/10.27 बजे बुद्धदेवचक यादव नगर 10.42/10.43 बजे मंझौली ग्राम हाल्ट तथा 10.58/10.59 बजे टेका बीघा रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।
5. गाड़ी सं. 63209 देवघर-पटना मेमू 12.04/12.05 बजे मंझौली ग्राम हाल्ट पर रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।
6. गाड़ी सं. 63212 पटना-झाझा मेमू 15.41/15.42 बजे मंझौली ग्राम हाल्ट पर रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।
7. गाड़ी सं. 63205 किउल-पटना मेमू 04.29/04.30 बजे बुद्धदेवचक यादव नगर रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।
8. गाड़ी सं. 63206 पटना-किउल मेमू 21.48/21.49 बजे बुद्धदेवचक यादव नगर रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।
9. गाड़ी सं. 53228 पटना-मोकामा पैसेंजर 05.45/05.46 बजे बुद्धदेवचक यादव नगर रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।
10. गाड़ी सं. 53227 मोकामा-पटना पैसेंजर 15.53/15.54 बजे मेकरा ममरखाबाद हाल्ट पर रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।
11. गाड़ी सं. 53228 पटना-मोकामा पैसेंजर 07.03/07.04 बजे मेकरा ममरखाबाद हाल्ट पर रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।
12. गाड़ी सं. 63207 झाझा-पटना मेमू 06.15/06.16 बजे शुक्रदासग्राम हाल्ट पर रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।
13. गाड़ी सं. 63212 पटना-झाझा मेमू 19.17/19.18 बजे शुक्रदासग्राम हाल्ट पर रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।
14. गाड़ी सं. 13402 दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस 17.21/17.23 बजे हरदास बीघा तथा 17.26/17.28 बजे खुसरुपुर रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।
15. गाड़ी सं. 13401 भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस 09.47/09.49 बजे खुसरुपुर तथा 09.52/09.54 बजे हरदास बीघा रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।