1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 11 Jan 2026 08:23:00 AM IST
- फ़ोटो
Rajgir Makar Mela : बिहार के ऐतिहासिक और धार्मिक नगर राजगीर में 14 से 20 जनवरी तक आयोजित होने वाले मकर मेले को बिहार सरकार ने राजकीय मेला घोषित किया है। इस अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक राजगीर पहुंचकर विभिन्न कुंडों में स्नान कर पूजा-अर्चना करेंगे। मेले की तैयारियों की समीक्षा शनिवार को डीएम कुंदन कुमार और एसपी भारत सोनी की संयुक्त अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित हरदेव भवन सभागार में की गई।
डीएम कुंदन कुमार ने कहा कि मकर मेला केवल धार्मिक आयोजन नहीं है, बल्कि यह राजगीर के पर्यटन और स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने का भी अवसर है। इस दौरान पर्यटक जू-सफारी और ग्लास ब्रिज का भी आनंद ले सकते हैं। मेला और अधिमास मेला में विभिन्न धार्मिक, सांस्कृतिक और खेल संबंधी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
सुरक्षा और प्रशासनिक तैयारियां
एसपी भारत सोनी ने बताया कि मेले में पर्यटकों की भीड़ और संवेदनशील स्थलों पर विशेष निगरानी की जाएगी। सुरक्षा के लिए पर्याप्त पुलिस बल, महिला पुलिस, दंडाधिकारी और स्वयंसेवकों की तैनाती की जाएगी। इसके अलावा प्रमुख स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन लगाकर निगरानी सुनिश्चित की जाएगी। एसपी ने यह भी स्पष्ट किया कि अगर कोई असामाजिक तत्व मेले की गरिमा को प्रभावित करने का प्रयास करेगा, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
डीएम ने यातायात व्यवस्था, पार्किंग और स्वास्थ्य सुविधाओं को पहले से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उनका कहना है कि भारी भीड़ के मद्देनजर श्रद्धालुओं और पर्यटकों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए प्रशासन हर संभव इंतजाम कर रहा है।
प्रमुख प्रतियोगिताएं और कार्यक्रम
मकर मेले और अधिमास मेले में कई आकर्षक गतिविधियां आयोजित होंगी। मेले के प्रमुख आयोजनों में शामिल हैं:
मकर मेला – मेला थाना परिसर, 14 से 20 जनवरी
कृषि मेला – थाना परिसर, 14 जनवरी
पतंग प्रतियोगिता – राजगीर गेस्ट हाउस, 18 जनवरी
पतंग प्रदर्शनी – मेला थाना परिसर, 14 जनवरी
महाआरती और ब्रह्मकुंड, संत समागम यात्रा – रामजानकी मंदिर, बस स्टैंड के पास, 15 जनवरी
दंगल प्रतियोगिता – धुनिवर से पूरब, 15 और 16 जनवरी
फुटबॉल प्रतियोगिता – स्टेट गेस्ट हाउस मैदान, 15 और 18 जनवरी
वॉलीबाल प्रतियोगिता – स्टेट गेस्ट हाउस मैदान, 16 जनवरी
कबड्डी प्रतियोगिता – स्टेट गेस्ट हाउस मैदान, 17 जनवरी
विख्यात कलाकारों की प्रस्तुति – मेला थाना मैदान, 16 जनवरी
इसके अलावा टमटम, क्विज, एथलेटिक्स और दुधारू पशु प्रदर्शनी जैसी गतिविधियां भी अलग-अलग तारीखों में आयोजित की जाएंगी।
धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व
मकर मेला और अधिमास मेला धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक परंपराओं का संगम हैं। श्रद्धालु कुंडों में स्नान कर पुण्य प्राप्त करेंगे, वहीं पर्यटक और परिवार मनोरंजन, खेल प्रतियोगिताओं और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आनंद लेंगे।
डीएम कुंदन कुमार ने सभी विभागों को निर्देश दिया कि मेले में आने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं के लिए पूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। इसके साथ ही एसपी भारत सोनी ने कहा कि प्रशासन ने मेले के प्रत्येक क्षेत्र को सुरक्षित क्षेत्र घोषित किया है। राजगीर मकर मेला और अधिमास मेला इस वर्ष सुरक्षा, आकर्षक कार्यक्रमों और प्रशासनिक तैयारियों के चलते इतिहास में यादगार बन जाएगा।