BIHAR: नहाने के दौरान पोखर में डूबने से दो बच्चों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम Bihar Crime News: चप्पल खोलकर मंदिर में घुसा चोर, हाथ जोड़कर माता से मांगी माफी; फिर उड़ा ले गया किमती सामान Life Style: अधिक देर तक बैठकर काम करने से दिमाग में हो सकती है सिकुड़न? जानिए...सही जवाब पटना जिले में NH-139 किनारे बालू स्टॉक से सड़क हादसे, वकील की शिकायत पर SDPO ने थानाध्यक्षों को जांच कर एक्शन लेने को कहा Summer Special Trains: इस रूट पर रेलवे चलाने जा रहा समर स्पेशल ट्रेनें, दिल्ली से बिहार आना हो जाएगा आसान Summer Special Trains: इस रूट पर रेलवे चलाने जा रहा समर स्पेशल ट्रेनें, दिल्ली से बिहार आना हो जाएगा आसान Vat Savitri Vrat 2025: इस दिन मनाया जाएगा वट सावित्री व्रत, महिलाओं के लिए क्यों है खास? Bihar News: मंत्री संजय सरावगी ने मुंगेर में की अहम बैठक, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश Bihar News: मंत्री संजय सरावगी ने मुंगेर में की अहम बैठक, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश Bihar News: डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने दिए सख्त निर्देश, अंचल कार्यालयों और थानों की होगी कड़ी निगरानी; लापरवाह अधिकारी नपेंगे
1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Mon, 19 May 2025 06:44:11 PM IST
प्रतिकात्मक - फ़ोटो file
Summer Special Trains: यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ दो देखते हुए रेलवे ने मुजफ्फरपुर-आनंद विहार, दिल्ली से दरभंगा, नई दिल्ली से सहरसा तथा उधना से गया के बीत 01-01 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। हाजीपुर रेल के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी सरस्वती चंद्र ने इसकी जानकारी दी है।
दरअसल, ग्रीष्मकालीन अवकाश के अवसर पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। इसी कड़ी में मुजफ्फरपुर से आनंद विहार, दिल्ली से दरभंगा, नई दिल्ली से सहरसा तथा उधना से गया के मध्य 01-01 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का निर्णय लिया गया है जिनका विवरण निम्नानुसार है..
1. गाड़ी संख्या 05219/05220 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार-मुजफ्फरपुर स्पेशल (हाजीपुर-पाटलिपुत्र -डीडीयू-प्रयागराज के रास्ते): गाड़ी संख्या 05219 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार स्पेशल 24 मई से 19 जुलाई, 2025 तक प्रत्येक शनिवार को मुजफ्फरपुर से 13.30 बजे खुलकर 14.30 बजे हाजीपुर, 15.40 बजे पाटलिपुत्र, 19.15 बजे डीडीयू रूकते हुए अगले दिन 10.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी संख्या 05220 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर स्पेशल 25 मई से 20 जुलाई, 2025 तक प्रत्येक रविवार को आनंद विहार से 12.00 बजे खुलकर अगले दिन 02.50 बजे डीडीयू, 06.45 बजे पाटलिपुत्र, 07.40 बजे हाजीपुर सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 09.45 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी ।
2. गाड़ी संख्या 04072/04071 दिल्ली-दरभंगा-दिल्ली स्पेशल (समस्तीपुर-हाजीपुर-बलिया- गाजीपुर-वाराणसी-लखनऊ के रास्ते): गाड़ी संख्या 04072 दिल्ली-दरभंगा स्पेशल 19 मई से 10 जुलाई, 2025 तक प्रत्येक सोमवार एवं गुरूवार को दिल्ली से 11.00 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 08.40 बजे हाजीपुर, 09.40 बजे मुजफ्फरपुर, 11.10 बजे समस्तीपुर रूकते हुए 13.30 बजे दरभंगा पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी संख्या 04071 दरभंगा-दिल्ली स्पेशल 20 मई से 11 जुलाई, 2025 तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को दरभंगा से 15.00 बजे खुलकर 16.30 बजे समस्तीपुर, 18.30 मुजफ्फरपुर, 19.25 बजे हाजीपुर सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 18.50 बजे दिल्ली पहुंचेगी ।
3. गाड़ी संख्या 04058/04057 नई दिल्ली-सहरसा-नई दिल्ली स्पेशल (बरौनी-शाहपुर पटोरी-हाजीपुर-बलिया-गाजीपुर-वाराणसी-प्रयागराज के रास्ते ) : गाड़ी संख्या 04058 नई दिल्ली-सहरसा स्पेशल 20 मई से 11 जुलाई, 2025 तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को नई दिल्ली से 19.30 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 13.40 बजे हाजीपुर, 14.25 बजे शाहपुर पटोरी, 15.40 बजे बरौनी, 16.08 बजे बेगुसराय, 17.08 बजे खगड़िया, 17.58 बजे मानसी रूकते हुए 19.50 बजे सहरसा पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी संख्या 04057 सहरसा-नई दिल्ली स्पेशल 21 मई से 12 जुलाई, 2025 तक प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को सहरसा से 21.40 बजे खुलकर 22.50 बजे मानसी, 23.02 बजे खगड़िया, 23.40 बजे बेगुसराय, अगले दिन 00.10 बजे बरौनी, 01.10 बजे शाहपुर पटोरी, 01.55 बजे हाजीपुर सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 23.30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी ।
4. गाड़ी सं. 09039/09040 उधना-गया-उधना स्पेशल (भुसावल-जबलपुर-प्रयागराज छिवकी- डीडीूय-सासाराम के रास्ते) - गाड़ी सं. 09039 उधना-गया स्पेशल 23 मई से 27 जून, 2025 तक प्रत्येक शुक्रवार को उधना से 22.00 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए शनिवार को 22.25 बजे डीडीयू, 23.45 बजे सासाराम, रविवार को 00.20 बजे डेहरी ऑन सोन रूकते हुए 03.15 बजे गया पहुँचेगी। वापसी में, गाड़ी सं. 09040 गया-उधना स्पेशल 25 मई से 29 जून, 2025 तक प्रत्येक रविवार को गया से 07.10 बजे प्रस्थान कर 08.08 बजे डेहरी ऑन सोन, 08.26 बजे सासाराम एवं 10.15 बजे डीडीयू सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए सोमवार को 14.00 उधना पहुँचेगी।