ब्रेकिंग न्यूज़

पटना में थिनर के गोदाम में लगी भीषण आग, रोहतास में नल-जल योजना का प्लास्टिक पाइप जलकर राख, लाखों का नुकसान महापौर विभा कुमारी ने सरहुल पूजा पर पूर्णियावासी को हाईमास्ट और तिरंगा लाइट का दिया तोहफा, बोलीं..नगर निगम मेरा परिवार 50 साल के जीजा से नाबालिग ने शादी नहीं किया तो कर दी हत्या, चाचा ने 10 फीट गहरे गड्ढे में दफनाया प्रसव के दौरान नवजात की मौत, गुस्साए परिजनों ने किया हंगामा, नर्स पर लापरवाही का आरोप अररिया के सांसद प्रदीप सिंह ने शकील सैफी से भेंटकर ईद की दी बधाई, अररिया में निवेश को दिया न्योता Bihar politics: अमित शाह के ‘बाढ़ मुक्त बिहार’ के दावे पर लालू का पलटवार बिहार की राजनीति की मुख्य धारा से आउट हुए प्रशांत किशोर, PU छात्र संघ इलेक्शन के रिजल्ट से फिर वोटकटवा ही साबित हुए थाने में घुसकर किन्नरों ने किया हंगामा, गिरफ्तार दो साथियों को जबरन छुड़ाया Chaiti Chhath Puja 2025: सीएम नीतीश ने प्रदेशवासियों को चैती छठ की दी बधाई, नहाय-खाय के साथ कल से महापर्व की होगी शुरुआत Bihar News: बखोरापुर में भोजपुरी कलाकारों ने बांधा समां, हिंदू नववर्ष के मौके पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन

PU Student Election 2025:- वोटिंग के दौरान साइंस कॉलेज कैम्पस में दो गुट आपस में भिड़े, छात्रों को पुलिस ने खदेड़ा

पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव का मतदान सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक हुआ। सभी कॉलेजों को मिलाकर 42 बूथ बनाए गए थे। साइंस कॉलेज को छोड़ सभी जगह मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। शाम 4 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी। रात तक नतीजे सामने आएंगे।

BIHAR POLICE

29-Mar-2025 03:16 PM

PU Student Election 2025:- पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव संपन्न हो गया। मतदान सुबह 8 बजे से लेकर दोपहर 2 बचे तक किया गया। पीयू के तमाम कॉलेजों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच छात्रों ने अपने पोलिंग बुथ पर मतदान किया। सभी कॉलेजों में बने मतदान केंद्र पर शांतिपूर्ण मतदान हुआ लेकिन पटना साइंस कॉलेज कैम्पस में मतदान के दौरान दो गुट आपस में भिड़ गये। 


जिसके कारण मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। जिसके बाद मतदान केंद्र पर तैनात पुलिस कर्मियों ने छात्रों को खदेड़ दिया। इसकी सूचना मिलते ही पीरबहोर थाने की पुलिस और टाउन डीएसपी दीक्षा मौके पर पहुंचकर पूरी स्थिति का जायजा लिया। जिसके बाद शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान कराया गया। 


पुलिस बलों की मौजूदगी में मतदान जारी रखा गया। दोपहर दो बजे तक मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। मतदान खत्म होने के दो घंटे बाद आज ही वोटों की गिनती की जाएगी। इसकी तमाम तैयारियां पूरी कर ली गयी है । देर रात तक नतीजे भी सामने आ जाएंगे। मतगणना का काम 10 राउंड में होगा। तीन कॉलेजों को मिलाकर 10 बूथ बनाये जायेंगे। 


सेंट्रल पैनल के लिए 10 राउंड की गिनती होगी। प्रत्येक राउंड खत्म होने के बाद उम्मीदवारों को मिले वोट की घोषणा की जायेगी। इन प्रत्याशियों का किस्मत बैलेट बॉक्स में कैद हो गयी है। चुनाव में खड़े उम्मीदवारों के नाम इस प्रकार हैं। किसके सिर पर जीत का ताज सजेगा यह आज रात तक क्लीयर हो जाएगा। पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ के चुनाव में जिन उम्मीदवारों ने अपना किस्मत आजमाया है उनके नाम इस प्रकार है।  


अध्यक्ष पद के उम्मीदवार

लक्ष्मी कुमारी, आइडीएसओ

प्रियंका कुमारी, छात्र राजद

रितिक रोशन, डीआइएसए

मनोरंजन कुमार राजा, एनएसयूआइ

विश्वजीत कुमार, आइसा

मैथिली मृणालिनी, एबीवीपी

रवि कुमार

किशु कुमार


उपाध्यक्ष

इर्तिका शाहीन, आइसा

मो दानिश वसीम, जन सुराज

मो शमी साहिल, एआइडीएसओ

नीतीश कुमार, छात्र राजद

प्रकाश कुमार, एनएसयूआइ

शगुन सृजल, एबीवीपी

शशि रंजन

धीरज कुमार


महासचिव

मुस्कान कुमारी, एनएसयूआइ

नितीश कुमार साह, छात्र राजद

प्रिंस राज, एआइएसएफ

रितंभरा रॉय, जन सुराज

रियाजुल रहमान, एआइडीएसओ

सलोनी राज

अंकित कुमार


संयुक्त सचिव

अकरम खान, आइसा

अन्नु कुमारी, जन सुराज

किशलय, एआइएसएफ

सौरव कुमार, एआइडीएसओ

रोहन कुमार, एनएसयूआइ

नीतीश कुमार साह, छात्र राजद

रितिक राज


कोषाध्यक्ष

अभय कुमार, छात्र राजद

बृजेश कुमार, जन सुराज

मासूम रंजन, एआइडीएससो

रवि रंजन कुमार, एआइएसएफ

सौम्या श्रीवास्तव, सौम्या श्रीवास्तव

ऋृषी कुमार, आइसा

ओमजय कुमार