Bihar Crime: दो इनामी अपराधी को पुलिस ने दबोचा, लंबे समय से थी दोनों की तलाश लोकसभा चुनाव में BJP के “बड़े नेता” ने की थी गद्दारी: पूर्व केंद्रीय मंत्री आर.के. सिंह ने खोला राज, पवन सिंह को पैसे देकर खड़ा कराया था Bihar Politics: पटना पहुंचते ही अलका लांबा ने किया बड़ा दावा, बोलीं..अब नीतीश नहीं बनेंगे बिहार के मुख्यमंत्री, 2025 में विदाई तय बिहार के इस इलाके के लिए बड़ी खबर: एयरपोर्ट टर्मिनल बनाने के लिए केंद्र सरकार ने दिये पैसे, जल्द शुरू होगी उड़ान Prayagraj Mahakumbh: युवा चेतना ने प्रयागराज में बौद्धिक सत्र का किया उद्घाटन, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह रहे मौजूद दरभंगा में सरकारी जमीन पर कब्जा, बांस और फीता लेकर जमीन घेरने पहुंच गये लोग Bihar News: दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में सेंधमारी की कोशिश, 10 इंच की दीवार को बदमाशों ने काटा घूसखोर हल्का कर्मचारी चढ़ा निगरानी के हत्थे, 60 हजार रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार BJP के मंत्री का बड़ा बयान..शिवाजी महाराज नहीं होते तो मेरा नाम कलीमुद्दीन होता अब खुसुरफुसुर से काम नहीं चलेगा: बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह के सामने ये क्या बोल गये कांग्रेस के नये प्रदेश प्रभारी
18-Feb-2025 02:58 PM
Mahakumbh 2025 : दुनिया भर में इन दिनों महाकुंभ कि चर्चा हो रही है। हर जगह के लोग महाकुंभ में स्नान करने आ रहे हैं। ऐसे में ट्रेनों में और सड़क मार्ग में भी काफी भीड़ देखने को मिल रही है। इस बीच यह देखने को मिला की बिहार के बक्सर जिले के कुछ लोग नाव से ही महाकुंभ में स्नान करने पहुंच गए। इसके बाद अब इस तरह की घटना को ध्यान में रखते हुए महाकुंभ मेला अधिकारी के तरफ से कड़े आदेश जारी किए गए हैं।
जानकारी के अनुसार, गंगा में नाव के जरिए बक्सर से प्रयागराज जाने के दावों पर जिला प्रशासन ने संज्ञान लिया है। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि ऐसी किसी भी नाव यात्रा की अनुमति नहीं दी गई है। साथ ही यह स्पष्ट किया गया है कि प्रयागराज की ओर जाने की कोशिश करने की स्थिति में नाव को जब्त करते हुए उसके संचालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
जिला प्रशासन की ओर से कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए कहा गया है कि इस यात्रा के लिए नाव परिचालकों ने प्रति व्यक्ति 2500 रुपये किराया तय करने का दावा किया है। साथ ही इस यात्रा को पांच दिनों में पूरी करने का दावा किया है।लेकिन, बक्सर से प्रयागराज महाकुंभ के लिए नाव सेवा की अनुमति न तो बक्सर प्रशासन द्वारा दी गई है और न ही भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण से ऐसी कोई आधिकारिक सूचना प्राप्त हुई है।
इसके साथ ही प्रशासन ने चेतावनी दी है कि इस तरह की यात्रा बेहद खतरनाक हो सकती है, क्योंकि इतनी लंबी दूरी की यात्रा के लिए नावों में सुरक्षा उपायों की कमी हो सकती है। इससे यात्रियों का जीवन संकट में पड़ सकता है। जिला प्रशासन ने नाव यात्रा से जुड़ी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश सभी संबंधित अधिकारियों को दिया है।
इधर, अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र मिश्रा ने बक्सर और चौसा नगर परिषद के कार्यपालक अधिकारी, सभी संबंधित अंचल अधिकारी और थानाध्यक्ष को सख्त आदेश दिए हैं कि वे अपने क्षेत्रों में इस प्रकार की यात्रा की निगरानी करें और प्रयागराज की ओ