ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Voter List Revision: बिहार में वोटर लिस्ट पुनरीक्षण का काम अंतिम चरण में, अब तक 98% मतदाता कवर; EC का दावा Bihar Voter List Revision: बिहार में वोटर लिस्ट पुनरीक्षण का काम अंतिम चरण में, अब तक 98% मतदाता कवर; EC का दावा Bihar News: स्वतंत्रता सेनानी रामधारी सिंह उर्फ जगमोहन सिंह का निधन, देश की आजादी में निभाई थी अहम भूमिका Bihar News: बिहार की सरकारी वेबसाइटों का होगा साइबर ऑडिट, आर्थिक अपराध इकाई ने बनाया बड़ा प्लान Bihar News: बिहार की सरकारी वेबसाइटों का होगा साइबर ऑडिट, आर्थिक अपराध इकाई ने बनाया बड़ा प्लान Bihar Crime News: बिहार में घरेलू कलह ने लिया हिंसक रूप, दांतों से पति की जीभ काटकर निगल गई पत्नी Bihar Crime News: बिहार में घरेलू कलह ने लिया हिंसक रूप, दांतों से पति की जीभ काटकर निगल गई पत्नी Bihar Transport: फिटनेस का फुल स्पीड खेल ! बिहार के ऑटोमेटेड फिटनेस सेंटर 'प्रमाण पत्र' जारी करने में देश भर में बना रहे रिकॉर्ड, गाड़ियों की जांच के नाम पर 'फोटो फ्रॉड इंडस्ट्री' ? Bihar Politics: SIR के मुद्दे पर तेजस्वी के साथ खडे हुए JDU सांसद, निर्वाचन आयोग के फैसले को बताया तुगलकी फरमान Bihar Politics: SIR के मुद्दे पर तेजस्वी के साथ खडे हुए JDU सांसद, निर्वाचन आयोग के फैसले को बताया तुगलकी फरमान

PATNA: बिहार में महिलाओं के लिए पहली बार पिंक बस सेवा की होगी शुरुआत, कल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना

परिवहन विभाग द्वारा राज्य की महिलाओं की सुरक्षा, सुविधा और सशक्तिकरण की दिशा में पहल करते हुए पिंक बस सेवा की शुरुआत की जा रही है। इस विशेष बस सेवा का फ्लैग ऑफ शुक्रवार को एक अणे मार्ग से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 15 May 2025 08:15:40 PM IST

bihar

पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, दरभंगा और पूर्णिया में पिंक बस सेवा - फ़ोटो google

PATNA: जिस पिंक बस के चालू होने का इंतजार महिलाएं कर रही थी, अब उस इंतजार की घड़ी खत्म हो गयी है। महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण की दिशा में पिंक बस का परिचालन बिहार के मुख्यमंत्री की एक ऐतिहासिक पहल है, जिसे हरी झंडी दिखाकर नीतीश कुमार एक अणे मार्ग से रवाना करेंगे। इसके साथ ही पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, दरभंगा और पटना में महिलाओं के लिए पहली बार पिंक बस सेवा की शुरुआत होगी। पिंक बस सेवा से महिलाओं को सुरक्षित सुलभ और सम्मानजनक परिवहन की सुविधा मिलेगी। 


शुक्रवार को एक अणे मार्ग से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार फ्लैग ऑफ करेंगे। महिलाओं और छात्राओं के लिए सुरक्षित, सुविधाजनक और रियायती परिवहन सेवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पिंक बस सेवा शुरू की जा रही है। पटना, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा और पूर्णिया में नगर बस सेवा के तहत कुल 20 पिंक सीएनजी बसों का परिचालन किया जाएगा। पिंक बस में सीसीटीवी कैमरे, पैनिक बटन, चार्जिंग प्वाइंट की व्यवस्था रहेगी। फिलहाल 5 जिलों में पिंक बस चलाई जाएगी। उसके बाद अन्य जिलों में इसका विस्तार किया जाएगा। 


परिवहन विभाग द्वारा राज्य की महिलाओं की सुरक्षा, सुविधा और सशक्तिकरण की दिशा में पहल करते हुए पिंक बस सेवा की शुरुआत की जा रही है। इस विशेष बस सेवा का फ्लैग ऑफ शुक्रवार को एक अणे मार्ग से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे। मुख्यमंत्री द्वारा महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण की दिशा में पिंक बस एक ऐतिहासिक पहल है । पिंक बस सेवा से महिलाओं को सुरक्षित, सुलभ और सम्मानजनक सार्वजनिक परिवहन की सुविधा मिलेगी।


पिंक बस सेवा का किया जायेगा विस्तार

परिवहन विभाग मंत्री श्रीमती शीला कुमारी ने बताया कि पिंक बस सेवा न केवल महिलाओं को एक सुरक्षित यात्रा का विकल्प प्रदान करेगी, बल्कि यह सामाजिक सशक्तिकरण की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे महिलाओं के आत्मविश्वास और सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा। आने वाले समय में पिंक बस सेवा का विस्तार अन्य शहरों में भी किया जायेगा। 


फिलहाल पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, दरभंगा और पूर्णिया में पिंक बस सेवा

परिवहन सचिव संदीप कुमार आर.पुडकलकट्टी ने बताया कि पिंक बस सेवा विशेष रुप से घरेलू, कामकाजी महिलाओं एवं छात्राओं के लिए है, जिससे उन्हें सफर के दौरान सुरक्षित यात्रा का अहसास हो। पिंक बस सेवा महिलाओं और छात्राओं के लिए पूर्ण रुप से समर्पित होगी । पहले चरण में राजधानी पटना , मुजफ्फरपुर, भागलपुर, दरभंगा और पूर्णिया में पिंक बस सेवा शुरु की जा रही है।


बीएसआरटीसी द्वारा पिंक बसों का किया जायेगा परिचालन

पिंक बसों का परिचालन बिहार राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा किया जायेगा। प्रथम चरण में 20 पिंक सीएनजी मिनी बसें आ चुकी है। 20 बसों में से 8 बसों का परिचालन पटना, 4 मुजफ्फरपुर,  2-2 भागलपुर, गया, दरभंगा और पूर्णिया में पिंक बसों का परिचालन नगर बस सेवा के तहत किया जायेगा। दूसरे चरण में 80 पिंक बसों का परिचालन किये जाने की योजना है। 


महिला-केंद्रित पहल

- केवल महिला यात्रियों के लिए समर्पित

- पिंक बसों में महिला संवाहक (कंडक्टर) नियुक्त की गई है।

- सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक सीट पर जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम और इमरजेंसी अलार्म लगाए गए हैं।


सुविधाएँ

- हर बस में कुल 22 आरामदायक सीटें उपलब्ध है।

- बसों में जीपीएस ट्रैकिंग, पैनिक बटन, सीसीटीवी कैमरा, फर्स्ट एड बॉक्स की सुविधा।

- हर सीट पर मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट।

- सीएनजी से संचालित पर्यावरण-अनुकूल