1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 24 Dec 2025 08:23:30 AM IST
बिहार न्यूज - फ़ोटो
Bihar News: खबर बिहार की पटना से है जहां जिला पर्षद कार्यालय में पदस्थापित सिपाही ने अपने ट्रांसफर से नाराज होकर कार्यालय परिसर में ही आत्मदाह करने की कोशिश किया। सिपाही की पहचान अमीर आलम के रुप में हुई है। बताया जा रहा है कि सचिवालय थाने में दिये गये आवेदन अनुसार सिपाही अमीर आलम का बिहार पुलिस मुख्यालय के आदेश पर एक दिसम्बर को पूर्णिया जिलाबल में स्थानांतरण किया गया था।
दरअसल, इस ट्रांसफर को लेकर वह 5 हार्डिंग रोड स्थित पर्षद कार्यालय पहुंचे और एक थैला से लगभग एक लीटर पेट्रोल की बोतल निकालकर अपने ऊपर छिड़कते हुए आग लगाने की कोशिश करने लगे। वहीं, मौके पर उपस्थित लोग शाखा में प्रतिनियुक्त पुलिसकर्मी एवं अन्य ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें आत्मदाह से रोक लिया। इस दौरान सिपाही अमीर आलम ने जोर-जोर से हंगामा करते हुए वरीय अधिकारियों को आत्महत्या के मामले में फंसाने की धमकी भी दी।
यह घटना 18 कि बताई गई। घटना की सूचना सचिवालय थाना को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच अमीर को पेट्रोल की बोतल सहित हिरासत में लेकर थाना ले गई थी। इस संबंध में सचिवालय सिपाही के विरुद्ध् मामला दर्ज किया गया है। सचिवालय थानेदार ने कहा कि पर्षद कार्यालय के पदाधिकारियों आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। आगे जांच प्रक्रिया जारी है।