Bihar crime news : पटना के मनेर में देर रात पुलिस एनकाउंटर , लूटकांड का आरोपी घायल; पुलिस ने किया अरेस्ट

Bihar crime news : पटना जिले के मनेर में गुरुवार देर रात पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई। गंगा किनारे हुए एनकाउंटर में लूटकांड का आरोपी नीतीश कुमार गोली लगने से घायल हुआ, जिसे पीएमसीएच भेजा गया।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 16 Jan 2026 07:31:37 AM IST

Bihar crime news : पटना के मनेर में देर रात पुलिस एनकाउंटर , लूटकांड का आरोपी घायल; पुलिस ने किया अरेस्ट

- फ़ोटो

Bihar crime news : पटना जिले के मनेर थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात पुलिस और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ से इलाके में हड़कंप मच गया। दरवेशपुर रतन टोला इलाके में गंगा नदी के किनारे हुई इस मुठभेड़ में एक कुख्यात अपराधी के पैर में गोली लगी है। घायल अपराधी की पहचान नीतीश कुमार के रूप में हुई है, जिसे इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (पीएमसीएच) भेजा गया है। पुलिस ने मौके से एक पिस्टल, एक देसी कट्टा और दो खोखा बरामद किए हैं।


पुलिस अधिकारियों के अनुसार, घायल अपराधी नीतीश कुमार मनेर थाना क्षेत्र के चौरासी टोला का रहने वाला है और वह हाल के दिनों में इलाके में हुई एक सनसनीखेज लूट और गोलीबारी की घटना में वांछित था। बीते 9 जनवरी को मनेर के स्वर्ण व्यापारी संजय सोनी की दुकान पर लूटपाट के दौरान अपराधियों ने फायरिंग की थी, जिसमें संजय सोनी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस वारदात का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर उनकी तलाश तेज कर दी थी।


गुरुवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि नीतीश कुमार दरवेशपुर रतन टोला इलाके में किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने के इरादे से मौजूद है। सूचना मिलते ही मनेर थाना पुलिस और अन्य विशेष टीमों ने इलाके की घेराबंदी कर दी। जब पुलिस टीम ने संदिग्धों को पकड़ने की कोशिश की, तो अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।


अचानक हुई गोलीबारी के बाद पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की। इसी दौरान एक गोली नीतीश कुमार के पैर में लग गई, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा। इसके बाद पुलिस ने उसे मौके पर ही काबू में ले लिया। पुलिस का कहना है कि मुठभेड़ के दौरान अपराधियों द्वारा किए गए फायर से किसी भी पुलिसकर्मी को चोट नहीं आई है, जो राहत की बात है।


घायल अपराधी को तत्काल इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया, जहां उसकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार, उसके खिलाफ पहले से भी कई आपराधिक मामले दर्ज हो सकते हैं, जिनकी जानकारी जुटाई जा रही है। बरामद हथियारों की फॉरेंसिक जांच भी कराई जाएगी, ताकि यह पता लगाया जा सके कि इनका इस्तेमाल किन-किन वारदातों में हुआ है।


इस पूरे मामले पर पटना के सिटी एसपी पश्चिमी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस मुठभेड़ की परिस्थितियों और अपराधी के आपराधिक इतिहास की गहन जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तरह सतर्क है और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इलाके में किसी भी तरह की आपराधिक गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


घटना के बाद मनेर और आसपास के इलाकों में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है। स्थानीय लोगों में इस मुठभेड़ को लेकर चर्चा का माहौल है, वहीं पुलिस की त्वरित कार्रवाई को लेकर लोग राहत महसूस कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि फरार अन्य अपराधियों की तलाश भी तेज कर दी गई है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।फिलहाल पुलिस पूरे मामले की हर पहलू से जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई घायल आरोपी के स्वस्थ होने के बाद की जाएगी।