Patna Metro: पटना मेट्रो परियोजना को मिलेगी रफ्तार, इन दो बचे स्टेशनों पर काम होगा तेज; जानिए.. कब तक पूरा होगा ब्लू लाइन भूमिगत हिस्सा?

Patna Metro: पटना मेट्रो प्रोजेक्ट की समीक्षा बैठक में पीएमआरसीएल एमडी ने खेमनीचक और मलाही पकड़ी स्टेशनों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। ब्लू लाइन का भूमिगत हिस्सा 2026 के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Tue, 13 Jan 2026 08:11:50 AM IST

Patna Metro

समय पर पूरा होगा मेट्रो प्रोजेक्ट! - फ़ोटो Google

Patna Metro: पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड के सचिव सह प्रबंध निदेशक संदीप कुमार आर. पुडकलकट्टी ने सोमवार को पटना मेट्रो परियोजना की प्रगति की समीक्षा की। इस अवसर पर पीएमआरसीएल के वरिष्ठ अधिकारी और दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की टीम भी मौजूद रही।


बैठक में परियोजना की समग्र स्थिति, चल रहे कार्यों, सामने आ रही चुनौतियों और आगामी लक्ष्यों पर विस्तार से चर्चा की गई। पुडकलकट्टी ने प्राथमिकता कॉरिडोर के अंतर्गत बचे हुए दो महत्वपूर्ण मेट्रो स्टेशनों—खेमनीचक और मलाही पकड़ी—के निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने समयबद्ध कार्य, गुणवत्ता मानकों के पालन और विभिन्न एजेंसियों के बीच बेहतर समन्वय पर विशेष जोर दिया।


यह प्राथमिकता कॉरिडोर पटना मेट्रो के शुरुआती संचालन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। वर्तमान में आइएसबीटी से भूतनाथ तक मेट्रो सेवा संचालित हो रही है, जबकि मलाही पकड़ी और खेमनीचक स्टेशन निर्माण के अंतिम चरण में हैं। इन दोनों स्टेशनों के पूरा होने से मेट्रो सेवा का दायरा बढ़ेगा और यात्रियों को अधिक सुविधा मिलेगी।


बैठक के दौरान भूमिगत और एलिवेटेड दोनों हिस्सों के निर्माण कार्यों के साथ-साथ संचालन से जुड़े मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया गया। अधिकारियों ने जानकारी दी कि ब्लू लाइन के भूमिगत हिस्से का निर्माण कार्य टनल बोरिंग मशीनों की मदद से तेजी से चल रहा है और इसके 2026 के अंत तक पूरा होने की संभावना है।


संदीप कुमार आर. पुडकलकट्टी ने कहा कि फोकस्ड प्लानिंग, स्पष्ट दिशा और मजबूत टीमवर्क के जरिए पटना मेट्रो परियोजना को समय पर पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह परियोजना पटना शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने, प्रदूषण कम करने और आर्थिक विकास को गति देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।