बारिश में भी चला RJD का जनसंपर्क अभियान, रामबाबू सिंह बोले..“बड़हरा में विकास और बदलाव दोनों तय हैं” देसी कट्टा के साथ कुख्यात अपराधी गिरफ्तार, बेटे ने हथियार लहराकर वायरल किया था वीडियो Bihar Education News: शिक्षा विभाग के इस DPO ने नहीं किया काम तो पहले हुए सस्पेंड...फिर मिला यह दंड, जानें.... Bihar Election 2025 : 'अब बदलाव का समय, बनाना होगा नया बिहार...', बोले मुकेश सहनी - कुर्सी की लालच में बिहार को भूल गए नीतीश कुमार Bihar Election 2025 : अमित शाह की नालंदा रैली से पहले यह इलाका बना ‘नो-फ्लाई जोन’, यह शहर बना ‘रेड जोन’ Bihar News: 12 साल पुरानी फाइलें बंद...अधिकारियों को मिली राहत, बिहार सरकार ने एक झटके में 17 अफसरों को दे दी क्लीनचिट BIHAR NEWS : पश्चिम चंपारण में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो की मौत, बगहा क्षेत्र में छाया मातम Bihar Police : PMCH से इलाज के दौरान कैदी फरार, बाथरूम की खिड़की तोड़कर दिया पुलिस को चकमा; मची अफरातफरी मुख्यमंत्री की वैकेंसी ! नीतीश कुमार को फिर से CM की कुर्सी मिलेगी ? दरभंगा में 'अमित शाह' ने कर दिया क्लियर...जानें Bihar News: बिहार में सेमीकंडक्टर क्लस्टर और डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का होगा निर्माण, लाखों युवाओं को मिलेगा रोजगार
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 14 Jul 2025 05:10:31 PM IST
बिहार छोड़कर भागा शिशिर - फ़ोटो SOCIAL MEDIA
PATNA: पटना की मेयर सीता साहू के बेटे शिशिर कुमार की गुंडागर्दी को लेकर नये-नये खुलासे हो रहे हैं. अब ये जानकारी सामने आयी है कि जब पटना पुलिस शिशिर कुमार को गिरफ्तार करने पहुंची थी तो उसने पैसे देकर भाड़े के लोग जुटाये थे. शिशिर को अपनी गिरफ्तारी की भनक लग चुकी थी. लिहाजा उसने पैसे देकर लोगों को तैयार कर रखा था. जैसे ही पुलिस की टीम उसे गिरफ्तार करने पहुंची, उसके भाड़े के लोग पुलिस का विरोध करने आ गये. इसी बीच शिशिर कुमार वहां से भाग निकला. शिशिर कुमार खुद तो भाग निकला, लेकिन उसके भाड़े के लोगों की पहचान की जा रही है.
पटना पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस जब शिशिर कुमार को गिरफ्तार करने पहुंची थी, तो वहां पहले से ही लोगों को तैयार करके रखा गया था. जैसे ही पुलिस शिशिर के घर पहुंची, वैसे ही करीब एक सौ लोग वहां पहुंच गये और पुलिस को विरोध करने लगे. इसी बीच मौका देखकर शिशिर वहां से भाग निकला.
वीडियो फुटेज देखकर भाड़े के लोगों की होगी पहचान
पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिशिर के घर गयी पुलिस को घेरने और धक्का-मुक्की करने वालों की पहचान की जा रही है. वीडियो फुटेज के आधार पर ऐसे लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया जायेगा. पुलिस इस बात की भी जांच करेगी कि शिशिर कुमार ने भीड़ जुटाने के लिए कितने पैसे खर्च किये थे.
बिहार छोड़कर भागा शिशिर
पुलिस ने बताया कि है कि पटना की मेयर सीता साहू का बेटा शिशिर बिहार छोड़कर भाग गया है. पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है. पुलिस की स्पेशल टीम उसके ठिकाने का पता लगा रही है. आशंका ये भी जतायी जा रही है कि वह नेपाल भाग खड़ा हुआ है.
हथियार के लाइसेंस रद्द होंगे
उधर, पटना के एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा ने आज मीडिया को बताया है कि मेयर पुत्र और उसके प्राइवेट बॉडीगार्ड के हथियार का सत्यापन किया जा रहा है। दोनों के हथियार के लाइसेंस रद्द किए जाएंगे. शिशिर कुमार नगर निगम की बैठक में बिना किसी अधिकार के पहुंचा था. शिशिर और उसका बॉडीगार्ड नगर निगम की बैठक में हथियार का प्रदर्शन कर रहे थे.
सिर्फ नगर निगम की बैठक में ही नहीं बल्कि निगम के दफ्तर में भी शिशिर कुमार अपने हथियारबंद बॉडीगार्ड्स के साथ आकर कर्मचारियों-अधिकारियों को धमकाता था. नगर आयुक्त ने इसकी लिखित शिकायत जिलाधिकारी से करते हुए शिशिर की एंट्री पर रोक लगा दिया था. अब पुलिस मेयर के बेटे पर अब ताबड़तोड़ ऐक्शन ले रही है।
नगर निगम की बैठक में की थी गुंडागर्दी
बता दें कि पटना में कुछ दिनों पहले नगर निगम की बैठक हुई थी। इस बैठक में जमकर हंगामा हुआ था. नगर निगम बोर्ड की इस बैठक में मेयर सीता साहू के बेटे शिशिर भी पहुंचा हुआ था. उसका वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह पार्षदों को भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए उनके साथ हाथापाई की थी.
पटना नगर निगम बोर्ड की बैठक में मेयर सीता साहू के बेटे शिशिर की तीखी नोंकझोंक पार्षद विनय कुमार पप्पू, आशीष कुमार सिन्हा और इंद्रदीप कुमार चंद्रवंशी के साथ हुई थी। आरोप लगा था कि जब पार्षद इस बैठक का बहिष्कार कर बाहर जाने लगे थे तब विनय कुमार पप्पू और शिशिर के बीच हाथापाई की नौबत आ गई थी.
इसके बाद पटना के नगर आयुक्त ने विस्तृत रिपोर्ट राज्य सरकार और जिलाधिकारी को भेजी थी. इसमें शिशिर कुमार की गुंडागर्दी की पूरी जानकारी दी गयी थी. नगर आय़ुक्त ने शिशिर कुमार की निगम के कार्यालय, बैठक और कार्यक्रमों में एंट्री पर रोक लगा दिया था.