1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 01 Jan 2026 02:47:13 PM IST
पुलिस की कार्रवाई - फ़ोटो REPORTER
PATNA: राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आई है। पटना जंक्शन थाना क्षेत्र में फर्जी पुलिसकर्मी बनकर 22 लाख रुपये की लूट करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से अब तक 19 लाख रुपये बरामद कर लिया हैं, जबकि करीब 3 लाख रुपये अभी भी गायब हैं।
यह घटना 29 और 30 दिसंबर की देर रात की है। पीड़ित के अनुसार, दो युवक उसके पास आए और खुद को पुलिसकर्मी बताया। दोनों ने खाकी जैकेट पहन रखी थी, जिससे पीड़ित को उन पर कोई शक नहीं हुआ। इसके बाद आरोपी उसे एक कमरे में ले गए और डरा-धमकाकर उससे 22 लाख रुपये लूट लिए, फिर मौके से फरार हो गए।
घटना के बाद पीड़ित ने पटना जंक्शन थाना में शिकायत दर्ज कराई। मामला दर्ज होते ही पुलिस ने जांच शुरू की। जांच के दौरान एसएचओ राजीव कुमार के नेतृत्व में टेक्निकल इनपुट और सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई, जिससे एक आरोपी की पहचान खुसरूपुर निवासी के रूप में हुई।
पूछताछ के दौरान पहले आरोपी ने अपने एक अन्य साथी की जानकारी दी, जो पटना जंक्शन के आसपास ही रहता है। जांच में यह भी सामने आया कि आरोपियों ने अपने मोबाइल फोन में नंबर को “जीआरपी” के नाम से सेव कर रखा था, ताकि लोगों को पुलिसकर्मी होने का भरोसा दिलाया जा सके।
इसके बाद पुलिस ने लोकेशन ट्रैक कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान एक आरोपी के घर से 9 लाख रुपये और दूसरे आरोपी के पास से 8.30 लाख रुपये बरामद किए गए। इस तरह कुल 19 लाख रुपये की रिकवरी की जा चुकी है। पुलिस के अनुसार, शेष 3 लाख रुपये आरोपियों ने या तो कहीं फेंक दिए हैं या किसी अन्य स्थान पर छिपा दिए हैं, जिसकी तलाश जारी है।
फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस वारदात में कोई अन्य व्यक्ति भी शामिल है या नहीं। वहीं, पटना पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि बिना पहचान के किसी पर भरोसा न करें और किसी भी संदिग्ध या आपराधिक गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।