1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 07 Jan 2026 02:59:47 PM IST
चेहरा ढकने वालों की NO ENTRY - फ़ोटो social media
PATNA: चेहरा ढककर सोने-चांदी की दुकान में गहना खरीदने यदि आप जा रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है। क्योंकि 8 जनवरी से नया नियम लागू होने जा रहा है। मास्क, नकाब, बुर्का, हेलमेट, मफलर, हिजाब चेहरे पर लगाकर यदि कोई ज्वेलरी शॉप में सोना-चांदी के आभूषण खरीदने जाता है, तो सबसे पहले उनकी एंट्री दुकान में नहीं दी जाएगी। मास्क और नकाब पहनकर दुकान में जाने पर आभूषण नहीं दिया जाएगा। चेहरा ढका रहा तो आप गहना नहीं खरीद सकेंगे।
लूट और डकैती की की घटनाओं को देखते हुए AIJGF ने यह फैसला लिया है। ऑल इंडिया ज्वेलर्स एंड गोल्ड फेडरेशन के निर्देश पर ज्वेलरी शॉप के दुकानदारों ने अपने-अपने दुकान के सामने यह नोटिस लगा दिया है। पटना के लगभग सभी सोने-चांदी की दुकान के आगे पोस्टर चिपका दिया गया है। उसमें यह लिखा गया है कि सूचना..कृपया मास्क, हेलमेट, बुर्का और नकाब पहनकर दुकान में आना मना है। व्यवस्थापक.. बता दें कि सिक्योरिटी के उद्धेश्य से यह फैसला लागू करने वाला बिहार देश का पहला राज्य बन गया है।
ऑल इंडिया ज्वेलर्स एंड गोल्ड फेडरेशन का कहना है कि सुरक्षा कारणों से यह बड़ा फैसला लिया गया है। ऐसे में हिजाब वाली औरतें अब गहना नहीं खरीद सकेंगी। जो व्यक्ति अपना चेहरा ढककर दुकान में जाने की कोशिश करेंगे उन्हें एंट्री नहीं मिलेगी। ज्वेलरी शॉप में एंट्री से जुड़ा यह नियम 8 जनवरी से लागू होगा। यह निर्णय राज्य भर में एक साथ लागू होगा और इसका असर हर छोटे-बड़े शहर की ज्वेलरी दुकानों पर दिखाई देगा। जिसके तहत ज्वेलरी खरीदते समय चेहरा दिखाना अनिवार्य कर दिया गया है।
ऑल इंडिया ज्वेलर्स एंड गोल्ड फेडरेशन के निर्देश पर बिहार के ज्वेलरी व्यापारियों ने इस नियम को लागू करने का निर्णय लिया है। फेडरेशन का कहना है कि हाल के वर्षों में ज्वेलरी शॉप में अपराध की घटनाओं में जिस तरह का पैटर्न सामने आया है, उसे देखते हुए यह कदम जरूरी हो गया था। यह फैसला किसी भी धर्म, परंपरा या व्यक्तिगत आस्था के खिलाफ नहीं है। इसका उद्देश्य सिर्फ सुरक्षा है।
चेहरा खुला होने से दुकान में लगे सीसीटीवी में पूरी गतिविधियां रिकॉर्ड रहेगी। क्योंकि ज्यादात्तर लूट और डकैती की घटनाओं में देखा जाता है कि सीसीटीवी दुकान में लगे रहने के बावजूद अपराधियों की शिनाख्त नहीं हो पाती है, क्योंकि अपराधी अपने चेहरे को ढके रहते हैं। जिसके कारण वो पुलिस की गिरफ्तर में नहीं आ पाते हैं। इसे देखते हुए ऑल इंडिया ज्वेलर्स एंड गोल्ड फेडरेशन ने यह बड़ा फैसला लिया है।
पटना : हिजाब पहनी महिलाओं को ज्वेलर्स दुकानों में बिना फेस आइडेंटिफिकेशन के एंट्री नहीं मिलेगी। नक़ाब, घूंघट और हेलमेट पर भी रोक लगाई गई है। पहचान कराने के बाद ही खरीदारी की अनुमति होगी। सराफा दुकानों में इस संबंध में पोस्टर लगाए गए हैं।#Patna #Jewellers #FaceIdentification… pic.twitter.com/7FeYUI01HT
— FirstBiharJharkhand (@firstbiharnews) January 7, 2026