1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 14 Jan 2026 07:04:37 PM IST
- फ़ोटो social media
PATNA: पटना के जिलाधिकारी द्वारा फतुहा प्रखंड में मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक पार्क एवं फिनटेक सिटी के लिए भू-अर्जन तथा विकास कार्यों का निरीक्षण किया गया। अधिकारियों को तीव्र गति से कार्य कराने का निदेश दिया गया। अनुमंडल पदाधिकारी, पटना सिटी को सभी स्टेकहोल्डर्स से समन्वय स्थापित कर कार्य में तेजी लाने एवं अपर समाहर्त्ता, पटना को अनुश्रवण करने का निर्देश दिया गया।
पटना जिलाधिकारी ने कहा कि मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक पार्क एवं फिनटेक सिटी राज्य सरकार का जनहित के लिए महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है। मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक पार्क महत्वाकांक्षी इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट है। इसका मुख्य उद्देश्य लॉजिस्टिक एवं परिवहन क्षमताओं में वृद्धि करना है। यह राज्य का पहला एमएमएलपी होगा जिससे व्यापार एवं वाणिज्य क्षेत्र में काफी वृद्धि होगी। फतुहा प्रखंड के जैतिया गाँव में 105.20 एकड़ में इसका विकास किया जा रहा है। जिला प्रशासन, पटना द्वारा तेजी से भू-अर्जन की कार्रवाई की जा रही है। इसके लिए जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को निदेशित किया गया है।
पटना डीएम ने कहा कि फिनटेक सिटी का निर्माण राज्य सरकार के महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट में से एक है। मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क (एमएमएलपी) परियोजना से सटे भू-भाग में जैतिया मौजा में ही 242 एकड़ में यह बन रहा है। इसका पूर्व मेें भी उनके द्वारा निरीक्षण किया गया था। योजना पर तेजी से काम चल रहा है। फिनटेक सिटी के बनने से यहाँ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की कंपनियां आएंगी एवं अपना कार्यालय स्थापित करेगी। इससे उद्योग का विकास होगा। युवाओं को रोजगार मिलेगा।
इन्फ़ॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, बैंकिंग इत्यादि सुविधाओं का विकास होगा। राज्य में वित्तीय सेवाओं, नवाचार आधारित उद्यमों, उन्नत तकनीक तथा निर्यात उन्मुख उद्योगों को एक ही परिसर में समावेशित कर एक प्रतिस्पर्धी पारिस्थितिकी तंत्र तैयार किया जायेगा। इससे राज्य में लॉजिस्टिक्स प्रक्षेत्रों में निवेश तथा रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
जिलाधिकारी ने कहा कि भू-अर्जन कार्यों में तेजी लाने के लिए जिला भू-अर्जन पदाधिकारी एवं भूमि सुधार उप समाहर्ता को कैम्प का आयोजन कर आवेदन का सृजन करने तथा मुआवजा का भुगतान करने का निदेश दिया गया है। अंचल अधिकारी, फतुहा को सभी व्यवस्था एवं आवश्यक सहयोग प्रदान करने का निर्देश दिया गया है।
जिलाधिकारी ने कहा कि फतुहा का अहम स्ट्रैटजिक महत्व है। यह महत्वपूर्ण औद्योगिक हब के तौर पर प्रसिद्ध है। मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क तथा फिनटेक सिटी के तीव्र गति से विकास हेतु सम्पूर्ण प्रशासनिक तंत्र सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध है।