पटना में भीषण सड़क हादसा: बेकाबू थार ने आधा दर्जन लोगों को कुचला, आक्रोशित लोगों ने गाड़ी में लगाई आग

पटना के दानापुर थाना क्षेत्र के गोला रोड पर तेज रफ्तार थार गाड़ी ने सड़क किनारे खड़े कई लोगों को कुचल दिया। हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने थार में आग लगा दी, मौके पर भारी पुलिस बल तैनात।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 07 Jan 2026 10:47:20 PM IST

bihar

इलाके में मचा हड़कंप - फ़ोटो REPORTER

PATNA: इस वक्त की बड़ी खबर पटना के दानापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोला रोड से आ रही है। जहां भीषण सड़क हादसा हुआ है। तेज रफ्तार और बेकाबू थार गाड़ी ने सड़क किनारे खड़े आधा दर्जन लोगों को कुचल दिया,जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।


हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने भाग रहे थार गाड़ी को पकड़ा और उसमें आग लगा दी। देखते ही देखते पूरी थार गाड़ी जलकर खाक हो गयी। 


मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और स्थिति तनावपूर्ण हो गया। घटना की सूचना मिलते ही दानापुर थाने की पुलिस और कई दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। पुलिस ने भीड़ को शांत कराने की कोशिश की। फिलहाल पुलिस थार गाड़ी के मालिक का पता लगाने में लगी है। स्थिति को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गयी है। 

पटना से सूरज की रिपोर्ट