पटना में चाय और सिगरेट विवाद बना मौत की वजह, छात्र की दिनदहाड़े गला रेतकर हत्या

पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र में चाय-सिगरेट के मामूली विवाद में 22 वर्षीय छात्र गौरव कुमार की बेरहमी से हत्या कर दी गई। बदमाशों ने दिनदहाड़े सड़क पर चाकू से गोदकर वारदात को अंजाम दिया।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 14 Jan 2026 03:37:35 PM IST

bihar

अपराधियों का तांडव जारी - फ़ोटो social media

PATNA: सम्राट चौधरी जब बिहार के गृह मंत्री बने थे, तब यह चर्चा होने लगी थी कि बिहार में अब आपराधिक वारदातें कम होगी लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है। बिहार में अपराधियोंं का मनोबल आज भी सातवें आसमान पर है। ताजा मामला राजधानी पटना का है जहां चाय और सिगरेट के लिए दिनदहाड़े एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गयी। इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। 


पटना में अपराधियों ने दिनदहाड़े बीच सड़क एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। कंकड़बाग थाना क्षेत्र के लोहियानगर इलाके में नेक्टर हॉस्पिटल के पास 22 वर्षीय गौरव कुमार की गला रेतकर और चाकू से गोदकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान गौरव के रूप में हुई है जो बीए पार्ट-1 का छात्र था।


बदमाशों ने पहले गौरव को सड़क पर दौड़ाया, फिर उसे जमीन पर पटक दिया और इसके बाद चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। सरेआम हुई इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। गौरव मूल रूप से लखीसराय जिले के बड़हिया थाना क्षेत्र के रामनगर हृदनबिगहा गांव का रहने वाला था। उसके पिता पटना में कारोबार करते हैं और गौरव कुछ समय पहले ही गांव से पटना आया हुआ था।


मामूली विवाद से शुरू हुई खूनी वारदात

मृतक के भाई सौरव ने बताया कि मंगलवार की शाम MIG पार्क में गौरव ने एक युवक को चाय-सिगरेट लाने के लिए 200 रुपये दिए थे। युवक द्वारा रुपये नहीं लौटाने पर दोनों के बीच विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर कुछ लड़कों ने गौरव को घेरकर पीटना शुरू कर दिया।


मारपीट के बाद गौरव लोहियानगर स्थित रानी स्टील शटर की दुकान पर आया और घटना की जानकारी अपने भाई को दी। परिजनों ने उसका इलाज कराया, लेकिन कुछ देर बाद उन्होंने देखा कि कुछ युवक दुकान और आसपास की रेकी कर रहे हैं।


हथियारों से लैस होकर पहुंचे बदमाश

सौरव के अनुसार, बुधवार की सुबह 15 से 20 की संख्या में बदमाश स्टिक, फाइटर और चाकू लेकर दुकान पर पहुंचे। बदमाशों ने दुकान के गेट पर ही गौरव पर हमला कर दिया। बीच-बचाव करने आए परिजनों पर भी हमला किया गया, जिसमें कई लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल गौरव को तुरंत नेक्टर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।


घटना की सूचना मिलने के बाद कंकड़बाग थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से सबूत जुटाए हैं। पुलिस का दावा है कि हत्या में शामिल चार को हिरासत में लिया गया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।