ब्रेकिंग न्यूज़

बेतिया में तेज़ रफ्तार ट्रक ने 50 वर्षीय महिला को कुचला, मौके पर ही दर्दनाक मौत सहरसा में 25 हजार का इनामी अपराधी अजय दास गिरफ्तार, हथियार तस्करी में था वांछित TCH EduServe में शिक्षक भर्ती 4.0, CTET, STET, SSC और बैंकिंग के लिए नया बैच शुरू, मिलेगी मुफ्त टेस्ट सीरीज और विशेष छूट लग्ज़री लाइफ की चाह में मां बनी हैवान: बेटी की हत्या कर शव को बेड में छिपाया, फिर प्रेमी के साथ की अय्याशी Bihar Crime News: बिहार में अजब प्रेम की गजब कहानी, पांच बच्चों की मां बॉयफ्रेंड संग फरार; बेटी के गहने भी ले गई साथ Bihar Crime News: बिहार में अजब प्रेम की गजब कहानी, पांच बच्चों की मां बॉयफ्रेंड संग फरार; बेटी के गहने भी ले गई साथ विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में सख्ती: भू-माफिया और तस्करों पर कसेगा शिकंजा Bihar Crime News: बिहार में रेलकर्मी की चाकू मारकर हत्या, रेलवे ट्रैक पर शव मिलने से सनसनी Bihar Politics: बिहार से युवाओं का पलायन कब रुकेगा? दौरे से पहले पीएम मोदी से प्रशांत किशोर का तीखा सवाल Bihar Politics: बिहार से युवाओं का पलायन कब रुकेगा? दौरे से पहले पीएम मोदी से प्रशांत किशोर का तीखा सवाल

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम पर नेहा सिंह राठौर का वीडियो पाकिस्तान में वायरल, कहा- 'मोदी सरकार बिहार चुनाव में वोट के लिए करेगी हमले का इस्तेमाल'

Pahalgam Terror Attack: पाकिस्तानी मीडिया ने नेहा सिंह राठौर का वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, 'इस भारतीय लड़की ने बेलगाम हमलों के पीछे की सच्चाई और कारण का खुलासा किया है। उसने कहा कि मोदी सरकार बिहार चुनाव में वोट हासिल करने के लिए हमलों का इस्तेमाल

1st Bihar Published by: KHUSHBOO GUPTA Updated Mon, 28 Apr 2025 09:11:55 AM IST

Pahalgam Terror Attack

नेहा सिंह राठौर का वीडियो पाकिस्तान में वायरल - फ़ोटो social media

Pahalgam Terror Attack: मशहूर लोकगायिका नेहा सिंह राठौर एक बार फिर सुर्खियों में हैं।  पहलगाम आतंकी हमले के बाद नेहा सिंह राठौर ने केंद्र सरकार से सवाल पूछते हुए एक वीडियो बनाया है। उनका ये वीडियो हिंदुस्तान से ज्यादा पाकिस्तान में वायरल हो रहा है। पाकिस्तानी मीडिया के साथ-साथ वहां के नेता उनके वीडियो को शेयर करके हुए इस हमले के लिए मोदी सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे हैं।


PM मोदी पर बोला हमला

पाकिस्तानी मीडिया ने नेहा सिंह राठौर के वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'इस भारतीय लड़की ने बेलगाम हमलों के पीछे की सच्चाई और कारण का खुलासा किया है। उसने कहा कि मोदी सरकार बिहार चुनाव में वोट हासिल करने के लिए हमलों का इस्तेमाल करेगी।' दरअसल नेहा सिंह ने वीडियो में बेहद ही तल्ख लहजे में केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है।


PM देश में हमले नहीं रुकवा पाए-नेहा

वीडियो में नेहा सिंह ने कहा, 'एक फोन कॉल से दूसरे देश का वॉर रुकवाने वाले पौं-पौं अपने देश में आतंकवादी हमला नहीं रुकवा पाए और अंधभक्त मुझसे कह रहे हैं कि ऐसी बातों पर राजनीति और सवाल मत करो। तो किस बात पर सवाल करूं? शिक्षा पर, जिसे अब मुद्दा ही नहीं समझा जाता है। या स्वास्थ्य पर, जिस पर सवाल करना अब आउट ऑफ फैशन हो गया है। बोलो किस पर सवाल करूं? बेरोजगारी पर, जिसके जवाब में तुम्हारे अब्बा हुजूर पकोड़ा तलने की सलाह देते हैं। अरे जब देश की राजनीति ही राष्ट्रवाद और हिंदू-मुसलमान के मुद्दे पर चल रही है, उसके बाद भी आतंकी हमलों में देशवासी मारे जा रहे हैं तो सवाल किस मुद्दे पर करूं?'


'अंधभक्त बिहार चुनाव में रोते हुए ढोंगी जी के रील शेयर करते दिखेंगे'

नेहा वीडियो में आगे कहती हैं, '56 इंच की छाती पर देश के सारे मुद्दों को समेट देने वाले मोदी जी सरकार में आतंकवादी हमले होंगे और नागरिकों की हत्या होगी तो क्या सवाल मोहम्मद अली जिन्ना और नेहरू जी से पूछे जाएंगे। अपनी ही सरकार में हुए पुलवामा आतंकी हमले के शहीदों की मौत पर बेशर्मी से वोट मांगने वाला ये आदमी पहलगाम के पर्यटकों की मौत पर भी वोट मांगेगा और अंधभक्त इसे मास्टर स्ट्रोक बताकर वोट भी देंगे लेकिन इनका कहना है कि सवाल नहीं पूछा जाना चाहिए। बस 2-4 दिनों की बात और है, भक्तों के पौं-पौं पहलगाम के आतंकी हमले पर रोते हुए बिहार चुनाव की नींव डालते दिखेंगे और अंधभक्त बिहार चुनाव में रोते हुए ढोंगी जी के रील शेयर करते दिखेंगे।'


नेहा पर देशद्रोह का केस दर्ज

भारत में नेहा सिंह के वीडियो का जमकर विरोध हो रहा है।  वहीं नेहा सिंह राठौर के खिलाफ रविवार को हजरतगंज थाने में देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया  है। नेहा सिंह राठौर के खिलाफ लखनऊ के हज़रतगंज पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज की गई है। यह FIR कवि अभय प्रताप सिंह उर्फ़ अभय सिंह निर्भीक द्वारा दर्ज कराई गई है।