1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 08 Nov 2025 07:37:16 AM IST
बिहार न्यूज - फ़ोटो GOOGLE
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने देश के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को उनके जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।
CM नीतीश कुमार ने अपने X (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा- “देश के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व उपप्रधानमंत्री आदरणीय श्री लालकृष्ण आडवाणी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। उनके स्वस्थ एवं सुदीर्घ जीवन की कामना है।”
नीतीश कुमार ने कहा कि लालकृष्ण आडवाणी भारतीय राजनीति के ऐसे प्रखर नेता हैं जिन्होंने राष्ट्र निर्माण और लोकतंत्र को मजबूत करने में अमूल्य योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि आडवाणी जी का जीवन राजनीतिक निष्ठा, आदर्श और मर्यादा का प्रतीक रहा है, जिससे देश के तमाम कार्यकर्ताओं को प्रेरणा मिलती रही है।
उल्लेखनीय है कि लालकृष्ण आडवाणी भारतीय जनता पार्टी (BJP) के संस्थापक सदस्यों में से एक रहे हैं और उन्होंने लंबे समय तक पार्टी के संगठन को मजबूत करने का कार्य किया। वे देश के गृह मंत्री और बाद में उपप्रधानमंत्री के रूप में भी कार्य कर चुके हैं। उनके नेतृत्व में देश ने कई ऐतिहासिक राजनीतिक परिवर्तन देखे।