ब्रेकिंग न्यूज़

बिहार में ‘शोले स्टाइल’ ड्रामा: पिता की डांट से नाराज बेटी 70 फीट ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़ी, मचा हड़कंप बिहार में ‘शोले स्टाइल’ ड्रामा: पिता की डांट से नाराज बेटी 70 फीट ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़ी, मचा हड़कंप Bihar Assembly Election : बिहार चुनाव के बीच राबड़ी देवी पर केंद्रित महारानी वेब सीरीज-4 का ट्रेलर लांच;महज संयोग या कोई प्रयोग Zoho Mail: Zoho Mail पर डेटा ट्रांसफर करने का आसान तरीका, जाने कैसे... Mongolian Falcon Price: कहां बिका दुनिया का सबसे महंगा बाज? इतनी कीमत में खरीद सकते हैं सवा किलो सोना Mongolian Falcon Price: कहां बिका दुनिया का सबसे महंगा बाज? इतनी कीमत में खरीद सकते हैं सवा किलो सोना Bihar STET Exam Date 2025: बिहार STET 2025 परीक्षा 14 अक्टूबर से तय, बोर्ड ने फर्जी खबरों पर लगाई रोक Delhi new secretariat : दिल्ली को मिलेगा नया और आधुनिक सचिवालय, जल्द बदल जाएगा पता; एक ही छत के नीचे सारे विभाग बिहार चुनाव से पहले बड़ी कार्रवाई: मुजफ्फरपुर में ट्रक और थार से लाखों रुपए की विदेशी शराब जब्त, स्मगलर अरेस्ट Betting Markets In India: भारत में कितने सट्टा बाजार? जानिए आज हर एक का पूरा लेखा-जोखा!

Pragati Yatra : प्रगति यात्रा के तहत आज जमुई आएंगे CM नीतीश कुमार, 890 करोड़ की योजनाओं की देंगे सौगात

Pragati Yatra : प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 76 करोड़ 40 लाख रुपये की लागत से निर्मित कुल 58 योजनाओं का उद्घाटन करेंगे.

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 07 Feb 2025 10:05:57 AM IST

Pragati Yatra :

Pragati Yatra : - फ़ोटो REPOTER

Pragati Yatra : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को प्रगति यात्रा के क्रम में जमुई का भ्रमण करेंगे। सीएम यहां लगभग 890 करोड़ की लागत से 16 योजनाओं का शिलान्यास और 58 स्कीम का उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए जमुई में उल्लास और उमंग का माहौल नजर आ रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को पूर्वाह्न में करीब 11:00 बजे गढ़ी थाना अंतर्गत धावाटांड़ मैदान में हेलीकॉप्टर से उतरेंगे और लगभग 45 मिनट तक गढ़ी डैम के समीप विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।


सीएम यहां से पुन: हेलीकॉप्टर के जरिए तय समय पर प्रस्थान कर दोपहर करीब 12:00 बजे जमुई सदर प्रखंड अंतर्गत सोनपे मैदान में उतरेंगे। यहां पर सबसे पहले उन्हें पुलिस के जवान गार्ड ऑफ ऑनर देंगे। सीएम यहां राजकीय महिला डिग्री कॉलेज , महिला थाना , संयुक्त श्रम भवन , खेल मैदान , जल जीवन हरियाली मुहिम के तहत निर्मित तालाब , मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र आदि हितकारी योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। साथ ही साथ कई कल्याणकारी स्कीमों का अवलोकन भी करेंगे।सीएम महिला थाना परिसर में निर्मित स्टॉल का भी निरीक्षण करेंगे।


नीतीश कुमार सोनपे गांव में कार्यक्रम संपन्न करने के बाद सड़क मार्ग से जमुई स्थित सरकारी अतिथि गृह आएंगे और यहां अल्प विश्राम करेंगे। सीएम सरकारी अतिथि गृह से सड़क मार्ग के जरिए अपराह्न में समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष आएंगे और यहां विभिन्न विभागों के उच्च पदस्थों के साथ संचालित योजनाओं की समीक्षा करेंगे। समीक्षा बैठक समाप्ति के उपरांत सीएम अपराह्न में तय समय पर सड़क मार्ग से पुन: सोनपे गांव स्थित हैलीपेड पहुंचेंगे और यहां से हेलीकॉप्टर के जरिए पटना के लिए उड़ान भरेंगे।


इधर, जिला कलेक्टर अभिलाषा शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्धारित कार्यक्रम को लेकर सभी वांछित तैयारी पूरी की जा रही। सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया जा रहा है। उन्होंने प्रतिनियुक्त अधिकारियों और कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि देय दायित्वों का निष्ठा के साथ निर्वहन करें ताकि किसी भी स्तर पर चूक का आभास न हो। डीएम ने नागरिकों से भी यथोचित सहयोग की अपील की। एसपी मदन कुमार आनंद ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्धारित कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बड़े पैमाने पर जवानों की तैनाती की जा रही है। ऊंचे-ऊंचे मकान की छतों पर भी सुरक्षा बल तैनात रहेंगे।