ब्रेकिंग न्यूज़

Smart Meter: खुशखबरी! मिल गया बिजली बिल कम करने का नया तरीका, अब AI के जरिए शुरू होगा यह काम Bihar Ips Officers: बिहार कैडर की IPS लिपि सिंह समेत 8 अफसरों को मिला प्रमोशन, लिस्ट देखें... BIHAR CRIME : शौचालय में पानी रखने गई विवाहिता की गोली मारकर हत्या, इलाके में मचा हडकंप BIHAR NEWS : MP सुदामा प्रसाद ने भोजपुर DM की लोकसभा अध्यक्ष से की शिकायत, जानिए क्या है मामला? Bihar Police : 'जब प्यार किया तो डरना क्या ...', अनाथ लड़की से पुलिसकर्मी ने रचाई शादी, 180 km दूर से बैंड-बाजे के साथ घर लाया बारात Road Accident in bihar : कमांडर जीप की चपेट में आने से इंटर की छात्रा की मौत, परिजनों में मातम का माहौल BIHAR NEWS : पूजा पंडालों में कब बंद होंगे अश्लील भोजपुरी गाने और बार बालाओं के ठुमके? कटिहार में तो हद हो गई... Pragati Yatra : प्रगति यात्रा के तहत आज जमुई आएंगे CM नीतीश कुमार, 890 करोड़ की योजनाओं की देंगे सौगात BIHAR NEWS : बिहार सरकार के मंत्री नीरज बब्लू के बेटे की चेन-नकदी ले भागा कर्मी, जानिए क्या है आरोपी का नाम Bihar land record : जमीन मालिकों को नीतीश सरकार ने दी खुशखबरी, अब महज 40 रुपये में हो जाएगा यह काम

Pragati Yatra : प्रगति यात्रा के तहत आज जमुई आएंगे CM नीतीश कुमार, 890 करोड़ की योजनाओं की देंगे सौगात

Pragati Yatra : प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 76 करोड़ 40 लाख रुपये की लागत से निर्मित कुल 58 योजनाओं का उद्घाटन करेंगे.

Pragati Yatra :

07-Feb-2025 10:05 AM

Pragati Yatra : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को प्रगति यात्रा के क्रम में जमुई का भ्रमण करेंगे। सीएम यहां लगभग 890 करोड़ की लागत से 16 योजनाओं का शिलान्यास और 58 स्कीम का उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए जमुई में उल्लास और उमंग का माहौल नजर आ रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को पूर्वाह्न में करीब 11:00 बजे गढ़ी थाना अंतर्गत धावाटांड़ मैदान में हेलीकॉप्टर से उतरेंगे और लगभग 45 मिनट तक गढ़ी डैम के समीप विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।


सीएम यहां से पुन: हेलीकॉप्टर के जरिए तय समय पर प्रस्थान कर दोपहर करीब 12:00 बजे जमुई सदर प्रखंड अंतर्गत सोनपे मैदान में उतरेंगे। यहां पर सबसे पहले उन्हें पुलिस के जवान गार्ड ऑफ ऑनर देंगे। सीएम यहां राजकीय महिला डिग्री कॉलेज , महिला थाना , संयुक्त श्रम भवन , खेल मैदान , जल जीवन हरियाली मुहिम के तहत निर्मित तालाब , मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र आदि हितकारी योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। साथ ही साथ कई कल्याणकारी स्कीमों का अवलोकन भी करेंगे।सीएम महिला थाना परिसर में निर्मित स्टॉल का भी निरीक्षण करेंगे।


नीतीश कुमार सोनपे गांव में कार्यक्रम संपन्न करने के बाद सड़क मार्ग से जमुई स्थित सरकारी अतिथि गृह आएंगे और यहां अल्प विश्राम करेंगे। सीएम सरकारी अतिथि गृह से सड़क मार्ग के जरिए अपराह्न में समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष आएंगे और यहां विभिन्न विभागों के उच्च पदस्थों के साथ संचालित योजनाओं की समीक्षा करेंगे। समीक्षा बैठक समाप्ति के उपरांत सीएम अपराह्न में तय समय पर सड़क मार्ग से पुन: सोनपे गांव स्थित हैलीपेड पहुंचेंगे और यहां से हेलीकॉप्टर के जरिए पटना के लिए उड़ान भरेंगे।


इधर, जिला कलेक्टर अभिलाषा शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्धारित कार्यक्रम को लेकर सभी वांछित तैयारी पूरी की जा रही। सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया जा रहा है। उन्होंने प्रतिनियुक्त अधिकारियों और कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि देय दायित्वों का निष्ठा के साथ निर्वहन करें ताकि किसी भी स्तर पर चूक का आभास न हो। डीएम ने नागरिकों से भी यथोचित सहयोग की अपील की। एसपी मदन कुमार आनंद ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्धारित कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बड़े पैमाने पर जवानों की तैनाती की जा रही है। ऊंचे-ऊंचे मकान की छतों पर भी सुरक्षा बल तैनात रहेंगे।