ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Politics: नित्यानंद राय से नहीं मिले चिराग पासवान,अब कैसे दूर होगी नाराजगी; पटना के इमरजेंसी बैठक में नहीं हो सका फैसला Bihar News: नीतीश कुमार ने 90 से अधिक सीटों पर कैंडिडेट्स के नाम तय किए...5-6 विधायकों को बेटिकट करने की तैयारी Bihar Election 2025: चुनाव आयोग का सख्त आदेश, डीपफेक और भ्रामक वीडियो फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई BIHAR NEWS : गयाजी में स्कूल बस ड्राइवर पर बाइक सवार बदमाशों का हमला, सीने में लगी गोली; बस में सवार थे बच्चे मंत्री हैं...BJP के बड़े नेता हैं, सेफ सीट पर है गिद्ध दृष्टि ! नजर सबसे सुरक्षित राजधानी की इस विधानसभा क्षेत्र पर, वैसे 'नेताजी' आज तक चुनाव लड़े ही नहीं हैं ‘The Conjuring: Last Rites’ मचाएगी ओटीटी पर खौफ, जानें कब होगी रिलीज? Patna Crime News: पटना में धान के खेत से 8 साल की मासूम का शव मिलने से सनसनी, रेप के बाद हत्या की आशंका Patna Crime News: पटना में धान के खेत से 8 साल की मासूम का शव मिलने से सनसनी, रेप के बाद हत्या की आशंका Bihar Politics: NDA में सीट बंटवारा पर घमासान ! चिराग पासवान ने दिए बड़े संकेत,कहा - जबतक मंत्री हूं तबतक .... Bihar Crime News: चुनाव की घोषणा के बाद बिहार में बढ़ी चौकसी, ट्रेन से ढाई करोड़ के सोना के साथ स्मगलर अरेस्ट

पटना में जाम से निजात के लिए बना नया ट्रैफिक प्लान, इन रूटों पर नो एंट्री, जानें नया रूट

पटना में भारी वाहनों के परिचालन को लेकर 18 फरवरी से कई अहम बदलाव लागू होने जा रहे हैं। शहर में जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए यह नई व्यवस्था लागू की जा रही है। इसके तहत कई तरह के प्रतिबंध लगाए गए हैं ।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 18 Feb 2025 08:21:43 AM IST

traffic jam

traffic jam - फ़ोटो traffic jam

पटना शहर में जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए यातायात प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। 18 फरवरी से भारी वाहन नौबतपुर, चिरौरा, एम्स गोलंबर, फुलवारीशरीफ, अनीसाबाद से न्यू बाइपास और जीरो माइल तक रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक ही चलेंगे। अब इन वाहनों का शहर में प्रवेश सुबह 5 बजे से रात 10 बजे तक पूरी तरह बंद रहेगा।


पटना के बिहटा इलाके में यातायात के दबाव को कम करने के लिए प्रशासन ने फैसला किया है कि अब गांधी सेतु से बालू लदे ट्रकों को गुजरने दिया जाएगा। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि बालू लदे वाहनों की धीमी गति के कारण उन्हें 24 घंटे तक शहर में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। पुराने एनएच 139 पर चलने वाले टैंकर, माल लदे ट्रक और अन्य भारी वाहनों को अब दिन में एम्स गोलंबर के पास ही रोक दिया जाएगा। ये वाहन भी रात 10 बजे से सुबह 5 बजे के बीच ही एम्स गोलंबर, फुलवारीशरीफ, अनीसाबाद और न्यू बाइपास की ओर जा सकेंगे।


पुराने एनएच 139 पर पटना आने वाले ट्रकों के लिए चालान अनिवार्य कर दिया गया है। अब बालू और गिट्टी लदे वही ट्रक नौबतपुर पुराने एनएच 139 पर प्रवेश कर सकेंगे, जिनके पास पटना शहरी क्षेत्र का चालान होगा। बाकी ट्रकों को नौबतपुर आरओबी के नीचे से बेलदारीचक की ओर मोड़ दिया जाएगा। इसके साथ ही पटना शहर जाने वाले बालू और गिट्टी लदे ट्रकों को दिन में एम्स गोलंबर पर ही रोक दिया जाएगा और उन्हें रात 10 बजे से सुबह 5 बजे के बीच ही शहर में प्रवेश करने दिया जाएगा।


नए एनएच 139 पर यातायात नियमों में भी बदलाव किया गया है। अब कोई भी भारी वाहन नौबतपुर आरओबी के नीचे से गुजरकर पटना शहरी क्षेत्र में प्रवेश नहीं कर सकेगा। नए एनएच 139 का इस्तेमाल सिर्फ पटना शहर से बाहर निकलने के लिए किया जा सकेगा। पुराने एनएच 139 से आने वाले भारी वाहन अब शिवाला, दानापुर और कैनाल रोड होकर नहीं जा सकेंगे। 

बेलदारीचक से बालू लदे ट्रक गौरीचक, संपतचक होते हुए मसौढ़ी मोड़ की ओर रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक ही जा सकेंगे। जीरो माइल पर ट्रैफिक के दबाव को देखते हुए प्रशासन ने एक निश्चित संख्या में ही ट्रकों को गांधी सेतु की ओर जाने की अनुमति दी है।