1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 18 Jan 2026 02:19:45 PM IST
दोषियों पर बख्शा नहीं जाएगा - फ़ोटो social media
PATNA: NEET छात्रा की संदिग्ध मौत को लेकर बिहार में राजनीति तेज हो गयी है। विपक्ष ने सरकार से इस संवेदनशील मामले की सीबीआई जांच की मांग की है। वही इस मामले को लेकर बिहार के मंत्री दिलीप जायसवाल ने साफ तौर पर कह दिया है कि जो कोई भी दोषी होगा वो कानून की पकड़ से बाहर नहीं रहेगा।
मंत्री दिलीप जायसवाल ने बताया कि पूरे मामले की निष्पक्ष और गहराई से जांच के लिए विशेष जांच दल (SIT) का गठन कर दिया गया है। जांच पूरी होने के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि इस मामले में किसी तरह की लापरवाही बरती नहीं जाएगी।
मंत्री दिलीप जायसवाल ने आगे कहा कि मामले की जांच की जा रही है। जिसके बाद सच्चाई पूरी तरह सामने आएगी और मामला “दूध का दूध और पानी का पानी” हो जाएगा। दिलीप जायसवाल ने राजनीति लाभ उठाने के लिए विपक्ष पर इस दुखद घटना का इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और अमानवीय है। उन्होंने कहा कि कुछ नेता राजनीतिक रोटी सेंकने काम कर रहे हैं। जो भी दोषी होगा उसे कानून के राज में ढूंढकर निकाला जाएगा और उसे सजा मिलेगी।
वही तेजस्वी यादव को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने की अटकलों के बीच दिलीप जायसवाल ने इसे राजनीतिक ड्रामा बताया। कहा कि पार्टी पहले से ही उन्हीं के इशारों पर चल रही है, ऐसे में नए पद का शोर केवल दिखावा है और जिसका जमीनी हकीकत से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि विपक्ष और तेजस्वी यादव को जनता ने अभी आराम करने का छुट्ठी दिया है।
पटना से प्रेम राज की रिपोर्ट