PBKSvsRCB: पंजाब किंग्स पर जीत के साथ विराट कोहली ने तोड़ डाला धोनी का यह बड़ा रिकॉर्ड, अब रोहित शर्मा की बारी Bihar News: चुनावी साल में केंद्र सरकार ने खोला खजाना, बिहार के लिए बनाया विकास का यह मेगा प्लान; जानिए.. Bihar News: एक गलती और कई दुकानें राख में तब्दील, लाखों की संपत्ति स्वाहा, कहीं आप भी तो नहीं करते यह भूल? मुंगेर में 5 मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, हथियार बनाते 3 कारीगर गिरफ्तार Bihar Crime: शराब तस्करों का पीछा करने के दौरान पुलिस की गाड़ी पलटी, 2 पुलिसकर्मी घायल, तस्कर गिरफ्तार Bihar News: NH पर बालू लदे ट्रक में लगी भीषण आग, खबर मिलते ही मालिक को आया हार्ट अटैक Cricket News: “IPL में ये लोग छुट्टियाँ मनाने आते हैं”, कामचोर खिलाड़ियों पर बरसे सहवाग, बयान के बाद समर्थन में आए फैंस PBKSvsRCB: अंतिम चार ओवर में मात्र एक बाउंड्री, भुवी-हेजलवुड की जोड़ी के सामने नतमस्तक हुए पंजाब के बल्लेबाज बिहार में 2800 आयुष चिकित्सकों की होगी शीघ्र बहाली, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने किया ऐलान Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियां हुईं तेज, EC जल्द शुरू करेगा BLA-2 के लिए विशेष प्रशिक्षण
PATNA: पटना में नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत खोदे गए गड्ढे में एक बच्चा गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना राजीव नगर में हुई, जहां पाइपलाइन बिछाने के लिए गड्ढा खोदा गया था। बच्चा ई-रिक्शा में सवार था। हालांकि स्थानीय लोगों की मदद से सही समय पर बच्चे को बचा लिया गया। इस बात की जानकारी जब बुडको के अधिकारी अनिमेष कुमार पाराशर को हुई तो उन्होंने कंपनी पर साढ़े पांच करोड़ रुपये का जुर्माना लगा दिया। अब कंपनी को भी ब्लैकलिस्ट किया जाएगा।
नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत गंगा को साफ रखने के लिए अंडरग्राउंड पाइपलाइन बिछाई जा रही है। हालांकि, इस काम में लगी कंपनियों की लापरवाही के कारण आम जनता को काफी परेशानी हो रही है। राजीव नगर के रोड नंबर 23 पर पाइप बिछाने के लिए कई महीनों से गड्ढा खोदकर छोड़ दिया गया था, जिससे स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतें हो रही थीं।
घटना के बाद, जांच में पाया गया कि कंपनी की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ। इस पर बुडको ने कंपनी पर 5.5 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया और कंपनी को ब्लैकलिस्ट करने की तैयारी की है। यह काम वीए टेक वाबाग लिमिटेड को सौंपा गया था, जो पिछले एक महीने से गड्ढा खोदकर छोड़ चुका था।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि काम में देरी और लापरवाही के कारण उन्हें गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। सड़कों की खुदाई के कारण रोजाना ट्रैफिक जाम और आवाजाही में मुश्किलें आ रही हैं, और ठेकेदारों से बार-बार आग्रह करने के बावजूद काम में कोई तेजी नहीं आई है।
इलाके के लोगों का कहना है कि पिछले कई महीने से राजीव नगर में नमामि गंगे प्रोजेक्ट के नाम पर सभी सड़कों को खोद दिया गया है। एक जगह काम पूरा होता भी नहीं कि दूसरे जगह पर सड़क को खोद दिया जाता है। पिछले दो महीने से यहां के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 100 मीटर की दूरी तय करने में आधा घंटा तक का समय लग रहा है। सबसे खराब स्थिति राजीव नगर नाले की सड़क की है जहं फोर व्हीलर की बात तो छोड़िए टू व्हीलर तक जाना मुश्किल हो गया है। इस पर किसी का ध्यान नहीं है। जब यहां कोई घटना हो जाएगी तब अधिकारियों की नजर इस ओर पड़ती है।