ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: रेलिंग तोड़कर पुल से नीचे गिरा सेब लदा ट्रक, बाल-बाल बची ड्राइवर की जान Bihar News: बिहार की हवा से प्रदूषण होगा गायब, सरकार ने उठाया बड़ा कदम Bihar Crime News: पटना में युवक की हत्या से सनसनी, छापेमारी में जुटी पुलिस Success Story: पकौड़े बेचने वाली के बेटी बनी IAS अधिकारी, कठिन संघर्ष के बदौलत लिखी सफलता की कहानी Bihar Politics: संसद भवन में स्वतंत्रता दिवस समारोह से अनुपस्थित रहे राहुल गांधी, युवा चेतना प्रमुख रोहित कुमार सिंह ने बोला हमला Bihar Politics: संसद भवन में स्वतंत्रता दिवस समारोह से अनुपस्थित रहे राहुल गांधी, युवा चेतना प्रमुख रोहित कुमार सिंह ने बोला हमला Bihar Politics: ‘एक वोट में भी व्यवस्था बदलने की ताकत’ निःशुल्क नाव सेवा के शुभारंभ पर बोले मुकेश सहनी Bihar Politics: ‘एक वोट में भी व्यवस्था बदलने की ताकत’ निःशुल्क नाव सेवा के शुभारंभ पर बोले मुकेश सहनी Patna News: देशभक्ति और नवाचार के रंग में रंगा ISM पटना, स्वतंत्रता दिवस पर फहराया गया तिरंगा Bihar News: वंदे भारत एक्सप्रेस अब बिहार से हावड़ा तक, 6 घंटे में पूरा होगा सफर

Mamta Kulkarni : लालू यादव को नहीं जानती थीं ममता कुलकर्णी, सुनाया ऐसा किस्सा की जान कर आप भी रह जाएंगे दंग

Mamta Kulkarni : ममता कुलकर्णी ने 30 साल पहले का किस्सा सुनाते हुए कहा कि उन्हें एक शो में पटना बुलाया गया था। उस समय वह नहीं जानती थीं कि लालू यादव कौन हैं ?

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 03 Feb 2025 11:42:43 AM IST

Mamta Kulkarni :

Mamta Kulkarni : - फ़ोटो SOCIAL MEDIA

Mamta Kulkarni : बॉलीवुड एक्ट्रेस से साध्वी बनीं ममता कुलकर्णी इन दिनों चर्चा में हैं। ऐसे में अब उनका एक इंटरव्यू सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने इस बात का जिक्र किया है कि वह राजद सुप्रीमों और पूर्व रेल मंत्री लालू यादव को नहीं जानती थी। इतना ही नहीं यह यह भी नहीं जानती थी कि बिहार कहाँ हैं  उसके बाद उन्होंने कुछ ऐसा सुना कि यह दंग रह गई। 


दरअसल, ममता कुलकर्णी ने तीन दशक पुराना किस्सा सुनाया, जब वह पटना में एक डांस शो करने आई थीं। उस समयबिहार के तत्कालीन मुख्यमंत्री एवं राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के सुप्रीमो लालू यादव के एक करीबी विधायक ने यह शो कराया था, जो काफी चर्चा में रहा था। इसमें उन्होंने 1995 में आई फिल्म करण अर्जुन के मशहूर गाने 'राणा जी मुझे माफ करना' पर डांस किया था। ममता कुलकर्णी ने कहा कि वह उस समय जानती नहीं थीं कि लालू कौन हैं और बिहार कहां है। इसके बाद पटना पहुंचकर जब नक्सली के बारे में सुना तो वह चौंक गई थीं। जिस होटल में उन्हें ठहराया गया था वहां पर हजारों लोगों को देखकर दंग रह गई थीं।


ममता कुलकर्णी ने कहा कि वह गोवा में एक कार्निवाल में हिस्सा लेने गई थीं। वहां पर उनके सेक्रेटरी का फोन आया था। उसने कहा कि ममता तुम्हें यहां से सीधा बिहार जाना है, एक शो है वहां। ममता ने बताया कि उस वक्त उन्हें मालूम ही नहीं था कि लालू कौन हैं। वह 10 डांसर्स, मेकअप आर्टिस्ट, कोरियोग्राफर, हेयर ड्रेसर की टीम के साथ फ्लाइट से बिहार पहुंचीं। ममता ने बताया कि हम लोग एयरपोर्ट पर उतर कर गाड़ी से चल रहे थे। तब हेयर ड्रेसर को याद आया कि वह बॉब पिन लाना भूल गई है। फिर ममता ने उससे कहा कि आगे दुकान आएगी तो वहां से ले लेना। जब ड्राइवर को दुकान पर रोकने के लिए कहा गया तो उसने मना कर दिया। उसने कहा कि यहां नहीं रुक सकते हैं यह नक्सलाइट एरिया (नक्सल प्रभावित क्षेत्र) है।


ममता कुलकर्णी यह शब्द सुनकर थोड़ी हैरान हुईं। जब ड्राइवर ने इसका मतलब बताया तो उनके दिल की धड़कनें बढ़ गईं। जब वह होटल पहुंचे तो दोनों तरफ 200 पुलिस वाले खड़े हुए थे। जब कमरे में पहुंचे और दरवाजा खोला तो वहां पर हजारों लोग बैठे हुए थे। पूरा सुइट भरा हुआ था। महिलाएं और बच्चे भी थे। उन्होंने बताया कि एक घंटे बाद फोन आता है कि शो तैयार है। हम सब लोग वहां पहुंचते हैं तो ड्रेसिंग रूम में भी हजारों लोग थे। तैयार होने की जगह तक नहीं मिली। 


सभी लोग ट्रैक पैंट पहने हुए थे। हमें लांबा-लांबा घूंघट गाने पर डांस करना था। सभी ने ट्रैक सूट में ही स्टेज पर जाकर दो बैक-टू-बैक गाने पर डांस किए। फिर सभी डांसर्स कमरे में आकर बैठ गए, वे डरे हुए थे। वहां से लोग जाने को तैयार नहीं थे। मैंने सेक्रेटरी को फोन किया और कहा कि तुम्हें बिहार में शो लेने के लिए किसने बोला। तब उसने बताया कि उसने पैसे की वजह से हां बोल दिया था। ममता ने कहा कि वह अपने सेक्रेटरी पर भड़कीं और उसे कहा कि तुम पैसे को अहमियत दे रहे हो, देखना चाहिए था कि बिहार किधर आता है। उन्होंने कहा, “फिर सभी डांसर्स एयरपोर्ट गए। किसी ने बोला कि अगर यह फ्लाइट छूट गई तो अगली सात दिन के बाद मिलेगी। फिर मैं महाकाल का महामृत्युंजय जाप कर रही थी। फ्लाइट आई, हम बैठे। जैसे ही टेक-ऑफ हुई तो सभी डांसर्स ने तालियां बजाने लगे।”


इधर, ममता कुलकर्णी ने कहा कि पटना से मुंबई आने के 10 दिन बाद मीडिया में बहुत सी खबरें चलने लगी थीं। तब लालू प्रसाद यादव ने उन्हें राज्यसभा सीट ऑफर की थी। पत्रकार सवाल करने आए थे तो मैंने कहा कौन लालू प्रसाद। बोले कि बिहार के मुख्यमंत्री हैं, आपको राज्यसभा जाने मिलेगा, गाड़ी मिलेगी। ममता ने कहा कि हम वहां से ऐसे-वैसे बचाकर दौड़े थे। मुझे यह सब नहीं चाहिए। बॉलीवुड की पॉलिटिक्स समझ में नहीं आई, सीधे राजनीति में जाकर क्या करेंगी।