ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार में सरकारी चावल की कालाबाजारी, गोदाम से 350 मीट्रिक टन चावल गायब; बोरियों में निकलीं ईंटें Bihar Politics: ‘अफीम की खेती करते हैं, उनको सांसद नहीं मानता’ गोपाल मंडल का JDU सांसद अजय मंडल पर नया आरोप Bihar Politics: ‘अफीम की खेती करते हैं, उनको सांसद नहीं मानता’ गोपाल मंडल का JDU सांसद अजय मंडल पर नया आरोप India Missile Test: ब्रह्मोस से भी खतरनाक मिसाइल टेस्ट करने जा रहा भारत, दुनिया भर के लिए चेतावनी जारी.. Janmashtami 2025: 16 अगस्त को मनाई जाएगी कृष्ण जन्माष्मी, जानिए.... पूजा विधि और शुभ मुहूर्त Kishtwar Cloudburst Update: किश्तवाड़ आपदा में अब तक 65 शव बरामद, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, पीएम मोदी और उमर अब्दुल्ला ने जताई संवेदना Kishtwar Cloudburst Update: किश्तवाड़ आपदा में अब तक 65 शव बरामद, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, पीएम मोदी और उमर अब्दुल्ला ने जताई संवेदना Bihar News: रेलिंग तोड़कर पुल से नीचे गिरा सेब लदा ट्रक, बाल-बाल बची ड्राइवर की जान Bihar News: बिहार की हवा से प्रदूषण होगा गायब, सरकार ने उठाया बड़ा कदम Bihar Crime News: पटना में युवक की हत्या से सनसनी, छापेमारी में जुटी पुलिस

inter exam: 01 से 15 फरवरी तक होने वाली इंटर की परीक्षा में 12.92 लाख से अधिक परीक्षार्थी होंगे शामिल, छात्रों को BSEB ने दिये ये निर्देश

इंटर परीक्षार्थियों को समय से 01 घंटा पहले परीक्षा केन्द्र पर आना होगा। कैलकुलेटर, मोबाईल फोन, ब्लूटूथ, ईयरफोन, अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स साथ लाना मना है। परीक्षा केंद्र पर CCTV कैमरा और वीडियोग्राफी की व्यवस्था होगी।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 30 Jan 2025 05:23:10 PM IST

BIHAR

इंटर की परीक्षा - फ़ोटो GOOGLE

inter exam: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर की परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली है। 01 फरवरी से लेकर 15 फरवरी तक दो पालियों में इंटर की परीक्षा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) लेने जा रही है। इस एग्जाम में 12.92 लाख से भी अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे। राज्य के 1,677 परीक्षा केन्द्रों पर होने वाली इस परीक्षा में 6,41,847 छात्राएं और 6,50,466 छात्रों को मिलाकर कुल 12,92,313 परीक्षार्थी शामिल होंगे। पटना जिले में 75,917 परीक्षार्थियों के लिए 85 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं जिसमें 37,174 छात्राएं एवं 38,743 छात्र इंटर परीक्षा में शामिल होंगे। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2025 के सफल आयोजन को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्देश जारी किये हैं। 


1. सभी परीक्षार्थी भीड़-भाड़ से बचने के लिए तथा ससमय अपने परीक्षा केन्द्र पर पहुँचने के लिए निर्धारित समय से 01 घंटा पूर्व परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश कर लेंगे। परीक्षा केन्द्र का मुख्य द्वार परीक्षा प्रारंभ होने के आधा घंटा पूर्व बंद कर दिया जायेगा। अर्थात् इस परीक्षा में परीक्षा प्रारंभ होने के लिए प्रथम पाली में निर्धारित समय 09:30 बजे पूर्वाह्न से 01 घंटा पूर्व 08:30 बजे से परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश प्रारंभ हो जायेगा तथा 09:30 बजे पूर्वाह्न से आधा घंटा पूर्व 09:00 बजे पूर्वाह्न परीक्षा केन्द्र का मुख्य द्वार बंद कर दिया जायेगा। इसी प्रकार द्वितीय पाली में निर्धारित समय 02:00 बजे अपराह्न से 01 घंटा पूर्व 01:00 बजे से परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश प्रारंभ हो जायेगा तथा 02:00 बजे अपराह्न से आधा घंटा पूर्व 01:30 बजे अपराह्न में परीक्षा केन्द्र का मुख्य द्वार बंद कर दिया जायेगा।


2. निदेश दिया गया है कि कोई भी परीक्षा केन्द्र बिना चहारदीवारी के नहीं रहेगा। उन सभी परीक्षा केन्द्रों जहाँ अस्थायी बाउन्ड्री का निर्माण किया गया है, वहाँ पुलिस बल की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया है।


3. परीक्षा केन्द्रों के 200 मीटर तक धारा 144 प्रभावी रहने से इन परीक्षा केन्द्रों पर विद्यार्थियों के अतिरिक्त कोई भी अनधिकृत व्यक्ति प्रवेश नहीं करेंगे। सख्ती के साथ इसका अनुपालन सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया है।


4. सभी परीक्षार्थियों की दो स्तर पर तलाशी (Frisking) पहला परीक्षा भवन में प्रवेश करते समय तथा दूसरा परीक्षा कक्ष में वीक्षक द्वारा। प्रवेश के समय गेट पर तलाशी (Frisking) की व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जाएगी, जिसके लिए केन्द्र पर प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं पुलिस बल का उपयोग किया जाएगा।


5. हर परीक्षा कक्ष में न्यूनतम दो वीक्षक रहेंगे। सभी वीक्षक प्रत्येक दिन प्रत्येक पाली की परीक्षा शुरू होने के पूर्व अपने प्रभार के अंतर्गत 25 परीक्षार्थियों की जाँच करते हुए इस आशय का घोषणा-पत्र देंगे कि उनके प्रभार के अन्तर्गत 25 परीक्षार्थियों की जाँच उनके द्वारा कर ली गयी है तथा उनके पास कोई अवांछित सामग्री नहीं पायी गयी है।


6. परीक्षा केन्द्रों पर निरीक्षण हेतु आनेवाले निरीक्षी पदाधिकारियों के लिए एक निरीक्षण पंजी संधारित किया जाएगा, जिसमें निरीक्षी पदाधिकारियों के नाम / पदनाम / निरीक्षण की तिथि, आगमन एवं प्रस्थान के साथ-साथ उनके मंतव्य व हस्ताक्षर का कॉलम बना रहेगा।


7. केन्द्राधीक्षक को छोड़कर परीक्षा कक्ष में कोई भी परीक्षार्थी, वीक्षक तथा अन्य पदाधिकारी/कर्मी मोबाइल फोन लेकर नहीं जायेंगे।


8. प्रवेश पत्र एवं उपस्थिति पत्रक से परीक्षार्थी का मिलान प्रवेश पत्र एवं उपस्थिति पत्रक पर सटे फोटो से परीक्षार्थी का मिलान अवश्य कर लिया जाएगा कि वही परीक्षार्थी परीक्षा दे रहा है अथवा नहीं और इसे सुनिश्चित करना वीक्षक का दायित्व होगा।


9. कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन के उद्देश्य से परीक्षा केन्द्र पर CCTV कैमरा लगाये जाने का भी निर्देश दिया गया है।


10. प्रति 500 परीक्षार्थियों पर एक वीडियोग्राफर की व्यवस्था करते हुए यह सुनिश्चित किये जाने का भी निदेश दिया गया है कि परीक्षा केन्द्रों पर वीडियोग्राफी हेतु चिन्हित वीडियोग्राफर ससमय परीक्षा केन्द्र पर पहुँच जाएँ।


11. निदेश दिया गया है कि परीक्षा केन्द्रों पर केन्द्राधीक्षक दिनांक 31.01.2025 को सभी वीक्षकों की बैठक करेंगे और सभी स्टैटिक मजिस्ट्रेट इस दौरान उपस्थित रहेंगे ताकि परीक्षा के एक दिन पूर्व परीक्षा के सभी व्यवस्थाओं एवं नियमों से वे भी ससमय अवगत हो सकें। साथ ही सभी वीक्षक अपने निर्धारित परीक्षा केन्द्र पर कल दिनांक-31.01.2025 को ही योगदान करेंगे।


12. परीक्षा केन्द्र में कैलकुलेटर, मोबाईल फोन, ब्लूटूथ, ईयरफोन या अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स आदि लाना / प्रयोग करना वर्जित किया गया है।


13. परीक्षा से संबंधित सूचनाओं के त्वरित आदान-प्रदान एवं निराकरण हेतु समिति द्वारा 'Whatsapp Group' एवं 'कंट्रोल रूम' बनाया गया-


14• समिति द्वारा इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2025 से संबंधित सूचनाओं के त्वरित आदान-प्रदान के लिए 'Whatsapp Group' बनाया गया है, जिसमें सभी जिला पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी के साथ-साथ बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के वरीय पदाधिकारी शामिल हैं।


15• समिति द्वारा इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2025 के सफल संचालन के लिए कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है, जो दिनांक 31.01.2025 को पूर्वाह्न 6:00 बजे से दिनांक 15.02.2025 के अपराह्न 06:00 बजे तक कार्यरत रहेगा।


16• परीक्षा संचालन के क्रम में किसी प्रकार की समस्या होने पर इस कंट्रोल रूम के दूरभाष नं0- 0612-2232257 अथवा 0612-2232227 पर सूचित कर समाधान प्राप्त किया जा सकता है।

17.इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2025 के संचालन के क्रम में छात्रहित में लागू अन्य व्यवस्थाएं :-

i. परीक्षार्थी का प्रवेश पत्र गुम होने / घर पर छुट जाने की स्थिति मेंः- यदि किसी परीक्षार्थी का प्रवेश पत्र गुम हो गया हो, या घर पर छुट गया हो, तो ऐसी स्थिति में उपस्थिति पत्रक में स्कैन्ड फोटो से संबंधित परीक्षार्थी को पहचान कर और रौल शीट से सत्यापित कर उसे परीक्षा में बैठने की औपबंधिक अनुमति दी जायेगी।

ii. प्रवेश पत्र / अन्य परीक्षा अभिलेख में त्रुटिपूर्ण फोटो मुद्रित रहने / फोटो अमुद्रित रहने की स्थिति मेंः समिति द्वारा जारी किए गए प्रवेश पत्र में किसी परीक्षार्थी के फोटो में यदि त्रुटि हो, अर्थात किसी दूसरे व्यक्ति का फोटो मुद्रित हो अथवा फोटो मुद्रित नहीं हो और इसके कारण परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थी के उपयोग हेतु प्रवेश पत्र, डाटायुक्त उत्तरपुस्तिका, ओ०एम०आर० उत्तर पत्रक, उपस्थिति पत्रक में फोटो त्रुटिपूर्ण हो, तो ऐसी परिस्थिति में भी छात्र हित को ध्यान में रखते हुए परीक्षार्थी को परीक्षा में सम्मिलित कराया जाना है। परन्तु ऐसे परीक्षार्थी को परीक्षा में सम्मिलित कराए जाने से पूर्व उसका भौतिक सत्यापन कर लिया जाना आवश्यक है। इसके लिए परीक्षार्थी को निम्नांकित प्रमाण-पत्रों / दस्तावेजों में से किसी एक दस्तावेज की छायाप्रति, जो किसी राजपत्रित पदाधिकारी से अभिप्रमाणित हो, को केन्द्राधीक्षक के समक्ष प्रस्तुत करना अनिवार्य होगाः-

(i) आधार कार्ड

(ii) वोटर आई कार्ड

(iii) ड्राईविंग लाईसेंस

(iv) पैन कार्ड

(v) पासपोर्ट अथवा (vi) फोटोयुक्त बैंक पासबुक


परीक्षा केन्द्र के केन्द्राधीक्षक के पास किसी परीक्षार्थी द्वारा प्रस्तुत प्रवेश पत्र, जिसमें फोटो से संबंधित त्रुटि हो तो केन्द्राधीक्षक परीक्षार्थी द्वारा प्रस्तुत किए गए उपर्युक्त साक्ष्य में से किसी एक साक्ष्य से परीक्षार्थी के चेहरे का मिलान करेंगे। चेहरे का मिलान कर लेने के उपरांत केन्द्राधीक्षक पूर्ण रूप से संतुष्ट होने के बाद ही वैसे परीक्षार्थी को परीक्षा में बैठने की अनुमति देंगे और समिति द्वारा भेजी गई डाटारहित उत्तरपुस्तिका, ओ०एम०आर० उत्तर-पत्रक, उपस्थिति पत्रक उपलब्ध कराएँगे।


18. इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2025 में प्रभावी अन्य व्यवस्थाएं:-

A. इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2025 में प्रत्येक विद्यार्थी को BSEB UNIQUE ID जारी किया गया है। BSEB UNIQUE ID जारी करने की व्यवस्था समिति द्वारा वर्ष 2023 से लागू किया गया है।

B. सभी विषयों में प्रश्न पत्र 10 सेट कोड यथा-A,B,C,D,E,F,G,H,I तथा J में उपलब्ध रहेंगे।

C. प्रत्येक विषय में 50 प्रतिशत प्रश्न वस्तुनिष्ठ (Objective) रहेंगे, जिसमें विद्यार्थियों को विकल्प के रूप में 100 प्रतिशत अतिरिक्त प्रश्न दिये जाएंगे। उदाहरणस्वरूप 100 अंक के विषय में 50 प्रश्न वस्तुनिष्ठ होंगे, जिसमें परीक्षार्थी को 100 प्रश्नों में किन्ही 50 प्रश्नों का हल करना होगा। इसी तरह, 2 और 5 अंको के Subjective प्रश्नों में भी परीक्षार्थी को जितने प्रश्नों का हल करना होगा उससे दोगुने प्रश्न प्रश्नपत्र में रहेंगे।

D. परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में 15 मिनट का अतिरिक्त समय प्रश्न पत्र, उत्तरपुस्तिका, ओ०एम०आर० उत्तर पत्रक आदि को पढ़ने एवं समझने के लिए दिया जाएगा।

E. वैसे दिव्यांग परीक्षार्थी जो स्वयं लिखने में असमर्थ हैं, को उनके अनुरोध के आधार पर श्रुतिलेखक उपलब्ध कराया जा सकेगा। दिव्यांग परीक्षार्थी अपना श्रुतिलेखक भी ला सकते हैं। साथ ही, ऐसे परीक्षार्थियों को परीक्षा के लिए निर्धारित समय में 20 मिनट प्रति घंटा अतिरिक्त समय क्षतिपूर्ति के रूप में दिये जाने का भी प्रावधान है।