1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 15 Jan 2026 10:59:36 AM IST
- फ़ोटो
Amrit Bharat Express : भारतीय रेलवे ने यात्रियों को आधुनिक और किफायती रेल सेवा देने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया है। रेलवे ने नई हावड़ा–आनंद विहार अमृत भारत एक्सप्रेस का आधिकारिक टाइमटेबल जारी कर दिया है। यह ट्रेन खास तौर पर बिहार के यात्रियों के लिए बेहद उपयोगी साबित होगी, जो दिल्ली और उत्तर भारत के अन्य प्रमुख शहरों तक तेज, सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा का विकल्प तलाश रहे हैं। इस ट्रेन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जनवरी को करेंगे, जबकि इसका नियमित परिचालन 22 जनवरी से शुरू होगा।
अमृत भारत एक्सप्रेस को आधुनिक तकनीक और बेहतर यात्री सुविधाओं के साथ तैयार किया गया है। यह ट्रेन हावड़ा से दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल तक 1,451 किलोमीटर की लंबी दूरी तय करेगी। ऊपर की यात्रा यानी हावड़ा से आनंद विहार तक का सफर ट्रेन 27 घंटे 40 मिनट में पूरा करेगी, जबकि वापसी में आनंद विहार से हावड़ा तक इसे 29 घंटे 35 मिनट का समय लगेगा। इस तरह यह ट्रेन पूर्वी भारत और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के बीच एक महत्वपूर्ण और तेज कनेक्टिविटी प्रदान करेगी।
रेलवे द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, ट्रेन संख्या 13065 प्रत्येक गुरुवार रात 11:10 बजे हावड़ा से रवाना होगी। यह ट्रेन बिहार के कई प्रमुख स्टेशनों से होकर गुजरेगी। शुक्रवार सुबह 8:14 बजे यह अनुग्रह नारायण रोड पहुंचेगी, इसके बाद 8:32 बजे डेहरी-ऑन-सोन, 8:50 बजे सासाराम जंक्शन और 9:27 बजे भभुआ रोड पहुंचेगी। मार्ग में अन्य स्टेशनों पर ठहराव के बाद यह ट्रेन शनिवार तड़के 2:50 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।
वहीं, वापसी सेवा के तहत ट्रेन संख्या 13066 प्रत्येक शनिवार सुबह 5:15 बजे आनंद विहार टर्मिनल से प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन बिहार में रात 11:24 बजे भभुआ रोड, 11:53 बजे सासाराम, रात 12:08 बजे डेहरी-ऑन-सोन और रात 12:24 बजे अनुग्रह नारायण रोड पहुंचेगी। इसके बाद यह ट्रेन रविवार सुबह 10:50 बजे हावड़ा पहुंचेगी।
हावड़ा–आनंद विहार अमृत भारत एक्सप्रेस कुल 25 प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी, जिससे बड़ी संख्या में यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा। ट्रेन जिन स्टेशनों पर ठहरेगी उनमें बंडेल, बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, भभुआ रोड, सासाराम, डेहरी-ऑन-सोन, अनुग्रह नारायण रोड, गया, कोडरमा, पारसनाथ, एनएससीबी गोमो, धनबाद, वाराणसी, जौनपुर सिटी, सुल्तानपुर, महाराजा बिजली पासी (निहालगढ़), लखनऊ, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, गजरौला, हापुड़ और गाजियाबाद शामिल हैं।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, यह ट्रेन न केवल लंबी दूरी तय करने वाले यात्रियों के लिए फायदेमंद होगी, बल्कि रोज़गार, शिक्षा और व्यापार के सिलसिले में यात्रा करने वाले लोगों के लिए भी बेहतर विकल्प साबित होगी। बिहार के रोहतास, कैमूर और गया जैसे जिलों के यात्रियों को अब दिल्ली, लखनऊ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शहरों तक पहुंचने में अधिक सुविधा मिलेगी।
कुल मिलाकर, हावड़ा–आनंद विहार अमृत भारत एक्सप्रेस बिहार और पूर्वी भारत के लिए एक बड़ी सौगात मानी जा रही है। आधुनिक सुविधाओं, बेहतर समयबद्धता और व्यापक रूट कवरेज के साथ यह ट्रेन यात्रियों के सफर को न सिर्फ तेज बनाएगी, बल्कि आरामदायक भी बनाएगी।