ब्रेकिंग न्यूज़

क्यूल-जसीडीह रेलखंड पर बदमाशों का आतंक, चेन पुलिंग कर आधा दर्जन यात्रियों को पीटा पाकिस्तान में ट्रेन हाईजैक: बलूच लिबरेशन आर्मी ने 182 पैसेजर्स को बनाया बंधक, 20 पाक सैनिकों की हत्या का दावा पटना से बेगूसराय की दूरी होगी कम, हाई-स्पीड ट्रैफिक के लिए नया रूट तैयार RBI Currency update: अगर आपके पास भी हैं 100-200 रुपये... तो जानिए क्या बड़ा बदलाव होने वाला है? पटना में एलाइसिया मेडिकल का होली मिलन समारोह, भाईचारे का दिया संदेश हथियार के साथ तस्कर गिरफ्तार, आर्म्स बेचे जाने की सूचना पर कार्रवाई आधुनिक सुविधाओं से लैस पटना-जमशेदपुर वोल्वो बस सेवा शुरू, इतने रूपये रखा गया है किराया Aman Saw Gangster: 17 साल की उम्र में अपराध की दुनिया में कदम, अब पुलिस एनकाउंटर में खत्म हुआ गैंगस्टर अमन साव का आतंक VIP पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक संपन्न, विधानसभा चुनाव 2025 की रणनीति पर मंथन Holi News 2025: होली के रंग को बेरंग कर सकता है नकली खोया... सावधान हो जाइए

Holi Special Train: होली में बेफिक्र होकर जाईए बिहार, वंदे भारत समेत चलेंगी ये 30 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें टाइम-टेबल

Holi Special Train: अगर आप होली में अपने घर बिहार जाना चाहते हैं तो बेफिक्र होकर जाईए, क्योंकि रेलवे वंदे भारत समेत ये 30 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चला रहा है।

Holi Special Train

11-Mar-2025 09:30 AM

By KHUSHBOO GUPTA

Holi Special Train: भारतीय रेलवे ने होली में बिहार आने-जाने वाले लोगों के लिए बड़ी राहत दी है। भीड़ को देखते हुए होली पर 30 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया है। ये ट्रेनें बिहार के इलाकों से गुजरेंगी। इनमें से कुछ ट्रेनों का परिचालन शुरू हो चुका है तो कुछ का होने वाला है। ट्रेनों की पूरी लिस्ट टाइम-टेबल के साथ जारी कर दी गई है। इस लिस्ट में उत्तर बिहार के लिए सबसे अधिक ट्रेनें दी गई हैं।


02436/02435- नई दिल्ली-पटना-नई दिल्ली वंदे भारत स्पेशल (डीडीयू-प्रयागराज के रास्ते): गाड़ी सं. 02436 नई दिल्ली-पटना स्पेशल 20 मार्च, 2025 तक (हर सोमवार को छोड़कर सप्ताह के छह दिन) नई दिल्ली से 08.30 बजे खुलेगी. उसी दिन यह ट्रेन रात के 20.10 बजे पटना पहुंचेगी. गाड़ी सं. 02435 पटना-नई दिल्ली स्पेशल 21 मार्च, 2025 तक (हर मंगलवार को छोड़कर सप्ताह के छह दिन) पटना से सुबह 08.30 बजे खुलेगी. उसी दिन यह रात के 20.10 बजे नई दिल्ली पहुंच जाएगी.


08897/08898- गोंदिया-पटना-गोंदिया स्पेशल (गया-कोडरमा-रांची- राउरकेला-बिलासपुर-रायपुर-दुर्ग के रास्ते): गाड़ी सं. 08897 गोंदिया-पटना स्पेशल  11 एवं 12 मार्च, 2025 को गोंदिया से सुबह 11.00 बजे खुलेगी. अगले दिन सुबह 11.00 बजे पटना पहुंचेगी. इसी तरह गाड़ी सं. 08898 पटना-गोंदिया स्पेशल 12 एवं 13 मार्च, 2025 को पटना से दिन के 12.30 बजे खुलेगी. अगले दिन दोपहर 14.30 बजे गोंदिया पहुंचेगी.


09651/09652- उदयपुर सिटी-पटना-उदयपुर सिटी स्पेशल (आरा-डीडीयू-प्रयागराज-कानपुर-आगरा फोर्ट-जयपुर के रास्ते): गाड़ी सं. 09651 उदयपुर सिटी-पटना स्पेशल 11, 18 और 25 मार्च, 2025 को उदयपुर सिटी से रात के 23.00 बजे खुलेगी. तीसरे दिन यह ट्रेन 03.30 बजे पटना पहुंचेगी. इसी तरह गाड़ी सं. 09652 पटना-उदयपुर सिटी स्पेशल 13, 20 एवं 27 मार्च, 2025 को पटना से सुबह 06.00 बजे खुलेगी. अगले दिन 12.20 बजे यह उदयपुर सिटी पहुंचेगी.  


09623/09624- उदयपुर सिटी-फारबिसगंज-उदयपुर सिटी स्पेशल (कटिहार-बरौनी-हाजीपुर-पाटलिपुत्र-डीडीयू-प्रयागराज-टुंडला-जयपुर के रास्ते): गाड़ी सं. 09623 उदयपुर सिटी-फारबिसगंज स्पेशल 11 और 18 मार्च, 2025 को उदयपुर सिटी से 16.05 बजे खुलेगी. तीसरे दिन 05.30 बजे यह ट्रेन फारबिसगंज पहुंचेगी. इसी तरह गाड़ी सं. 09624 फारबिसगंज-उदयपुर सिटी स्पेशल 13 एवं 20 मार्च, 2025 को फारबिसगंज से 09.00 बजे खुलेगी. तीसरे दिन 00.40 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी. 


03435/03436- मालदा टाउन-आनंद विहार-मालदा टाउन स्पेशल (भागलपुर-किउल-पटना-डीडीयू-प्रयागराज के रास्ते): गाड़ी सं. 03435 मालदा टाउन-आनंद विहार स्पेशल 17 मार्च, 2025 को मालदा टाउन से 09.30 बजे खुलेगी और 17.55  बजे पटना रुकते हुए अगले दिन 13.30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. इसी तरह गाड़ी सं. 03436 आनंद विहार-मालदा टाउन स्पेशल 18 मार्च, 2025 को आनंद विहार से 15.45 बजे खुलकर अगले दिन 13.10 बजे पटना रुकते हुए 23.30 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी.


03413/03414- मालदा टाउन-दिल्ली-मालदा टाउन स्पेशल (भागलपुर-किउल-पटना-डीडीयू-प्रयागराज के रास्ते): गाड़ी सं. 03413 मालदा टाउन-दिल्ली स्पेशल 15 एवं 18 मार्च, 2025 को मालदा टाउन से 07.00 बजे खुलेगी और 16.15 बजे पटना जंक्शन रुकते हुए अगले दिन 10.35 बजे दिल्ली पहुंचेगी. इसी तरह गाड़ी सं. 03414 दिल्ली-मालदा टाउन स्पेशल 16 एवं 19 मार्च, 2025 को दिल्ली से 13.35 बजे खुलकर अगले दिन 05.36 बजे पटना रुकते हुए 17.30 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी.


01009/01010- लोकमान्य तिलक-दानापुर-लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट स्पेशल (डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-मैहर-मदन महल-इटारसी-भुसावल के रास्ते): गाड़ी संख्या 01009 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-दानापुर सुपरफास्ट स्पेशल 10, 15 एवं 17 मार्च, 2025 को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 12.15 बजे खुलकर अगले दिन 17.00 बजे दानापुर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 01010 दानापुर-लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट स्पेशल 11, 16 एवं 18 मार्च, 2025 को दानापुर से 18.15 बजे खुलेगी एवं तीसरे दिन 04.40 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल पहुंचेगी.


01481/01482- पुणे-दानापुर-पुणे स्पेशल (डीडीयू-प्रयागराज छिवकी- मैहर-मदन महल-इटारसी-भुसावल के रास्ते): गाड़ी संख्या 01481 पुणे-दानापुर स्पेशल 10, 14 एवं 17 मार्च, 2025 को पुणे से 19.55 बजे खुलेगी. तीसरे दिन यह ट्रेन 05.00 बजे दानापुर पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 01482 दानापुर-पुणे स्पेशल 12, 16 एवं 19 मार्च, 2025 को दानापुर से 06.45 बजे खुलेगी. तीसरे दिन 17.35 बजे यह स्पेशल ट्रेन पुणे पहुंचेगी. 


03425/03426- मालदा टाउन-पुणे-मालदा टाउन होली स्पेशल (भागलपुर-किउल-मोकामा-पटना-डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-इटारसी-भुसावल के रास्ते): गाड़ी संख्या 03425 मालदा टाउन-पुणे स्पेशल 21 मार्च, 2025 को मालदा टाउन से 17.30 बजे खुलकर 22 मार्च 03.25 बजे पटना जंक्शन रुकते हुए 23 मार्च को 11.35 बजे पुणे पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 03426 पुणे-मालदा टाउन स्पेशल 23 मार्च, 2025 को पुणे से 22.00 बजे खुलकर 25 मार्च को 06.50 बजे पटना जं. रुकते हुए 16.30 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी.


03417/03418- मालदा टाउन-उधना-मालदा टाउन होली स्पेशल (भागलपुर-किउल-पटना-डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-जबलपुर-इटारसी-भुसावल के रास्ते): गाड़ी संख्या 03417 मालदा टाउन-उधना स्पेशल 16 एवं 22 मार्च, 2025 को मालदा टाउन से 12.20 बजे खुलकर 20.10 बजे पटना जं. रुकते हुए तीसरे दिन 00.45 बजे उधना पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 03418 उधना-मालदा टाउन स्पेशल 18 एवं 24 मार्च, 2025 को उधना से 12.30 बजे खुलकर अगले दिन 17.40 बजे पटना जं. रुकते हुए तीसरे दिन 02.55 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी.


01043/01044- लोकमान्य तिलक-समस्तीपुर-लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट स्पेशल (मुजफ्फरपुर-पाटलिपुत्र-डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-इटारसी-भुसावल के रास्ते): गाड़ी संख्या 01043 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-समस्तीपुर स्पेशल 11 एवं 18 मार्च, 2025 को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 12.15 बजे खुलकर अगले दिन 17.10 बजे पाटलिपुत्र रुकते हुए 21.15 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या 01044 समस्तीपुर-लोकमान्य तिलक स्पेशल 12 एवं 19 मार्च, 2025 को समस्तीपुर से 23.20 बजे खुलकर दूसरे दिन 02.20 बजे पाटलिपुत्र रुकते हुए तीसरे दिन 11.00 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल पहुंचेगी 


05557/05558- रक्सौल-लोकमान्य तिलक-रक्सौल स्पेशल (मुजफ्फरपुर- पाटलिपुत्र-डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-जबलपुर-भुसावल के रास्ते): गाड़ी सं. 05557 रक्सौल-लोकमान्य तिलक स्पेशल 18 मार्च, 2025 को रक्सौल से 19.15 बजे खुलकर  अगले दिन 01.05 बजे पाटलिपुत्र रुकते हुए तीसरे दिन 05.50 बजे लोकमान्य तिलक पहुंचेगी. इसी तरह गाड़ी सं. 05558 लोकमान्य तिलक-रक्सौल स्पेशल 20 मार्च, 2025 को लोकमान्य तिलक से 07.55 बजे खुलकर अगले दिन 10.00 बजे पाटलिपुत्र रुकते हुए 16.50 बजे रक्सौल पहुंचेगी.


05585/05586- सहरसा-लोकमान्य तिलक-सहरसा स्पेशल (समस्तीपुर- मुजफ्फरपुर-पाटलिपुत्र-डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-जबलपुर-भुसावल के रास्ते): गाड़ी सं. 05585 सहरसा-लोकमान्य तिलक स्पेशल 21 मार्च, 2025 को सहरसा से 17.45 बजे खुलकर अगले दिन 00.50 बजे पाटलिपुत्र रुकते हुए तीसरे दिन 05.30 बजे लोकमान्य तिलक पहुंचेगी. इसी तरह गाड़ी सं. 05586 लोकमान्य तिलक-सहरसा स्पेशल 23 मार्च, 2025 को लोकमान्य तिलक से 16.35 बजे खुलकर तीसरे दिन 00.05 बजे पाटलिपुत्र रुकते हुए 09.00 बजे सहरसा पहुंचेगी.


02827/02828- संतरागाछी-दरभंगा-संतरागाछी होली स्पेशल (समस्तीपुर-बरौनी-किउल-जसीडीह के रास्ते): गाड़ी संख्या 02827 संतरागाछी-दरभंगा होली स्पेशल 12 मार्च, 2025 को संतरागाछी से 07.30 बजे खुलकर उसी दिन 19.05 बजे दरभंगा पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या 02828 दरभंगा-संतरागाछी होली स्पेशल 12 मार्च, 2025 को दरभंगा से 20.20 बजे खुलेगी और अगले दिन 09.00 बजे संतरागाछी पहुंचेगी.


03009/03010- हावड़ा-आनंद विहार-हावड़ा होली स्पेशल (धनबाद-कोडरमा -गया-डीडीयू-प्रयागराज के रास्ते): 03009 हावड़ा-आनंद विहार होली स्पेशल 16, 20 एवं 24 मार्च, 2025 को हावड़ा से 17.40 बजे खुलकर अगले दिन 00.20 बजे धनबाद, 03.20 बजे गया एवं 07.15 बजे डीडीयू सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए 22.30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. 03010 आनंद विहार-हावड़ा होली स्पेशल 08, 18, 22 एवं 26 मार्च, 2025 को आनंद विहार से 00.30 बजे खुलकर 14.45 बजे डीडीयू, 18.00 बजे गया तथा 20.25 बजे धबनाद रुकते हुए अगले दिन 03.00 बजे हावड़ा पहुंचेगी. 


03011/03012- हावड़ा-आनंद विहार-हावड़ा होली स्पेशल (धनबाद-कोडरमा -गया-डीडीयू-प्रयागराज के रास्ते): गाड़ी संख्या 03011 हावड़ा-आनंद विहार होली स्पेशल 11, 15, 19 एवं 23 मार्च, 2025 को हावड़ा से 17.40 बजे खुलेगी. अगले दिन  00.20 बजे धनबाद, 03.20 बजे गया और 07.15 बजे डीडीयू सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए 22.30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 03012 आनंद विहार-हावड़ा होली स्पेशल 09, 13, 17, 21 एवं 25 मार्च, 2025 को आनंद विहार से 00.30 बजे खुलकर 14.45 बजे डीडीयू, 18.00 बजे गया तथा 20.25 बजे धबनाद रुकते हुए अगले दिन 03.00 बजे हावड़ा पहुंचेगी.


07709/07710 -चर्लपल्ली-दानापुर-चर्लपल्ली स्पेशल (आरा-डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-इटारसी-नागपुर-काजीपेट के रास्ते): गाड़ी सं. 07710 दानापुर-चर्लपल्ली स्पेशल 11 और 21 मार्च, 2025 को दानापुर से 15.15 बजे खुलकर अगले दिन 23.45 बजे चर्लपल्ली पहुंचेगी. इसी तरह गाड़ी सं. 07709 चर्लपल्ली-दानापुर स्पेशल 19 मार्च, 2025 को चर्लपल्ली से 15.10 बजे खुलकर अगले दिन 23.55 बजे दानापुर पहुंचेगी.


07711/07712- चर्लपल्ली-मुजफ्फरपुर-चर्लपल्ली स्पेशल (हाजीपुर-पाटलिपुत्र -डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-इटारसी-नागपुर-काजीपेट के रास्ते): 07711 चर्लपल्ली-मुजफ्फरपुर स्पेशल 10, 15 एवं 20 मार्च, 2025 को चर्लपल्ली से 15.10 बजे खुलकर अगले दिन 23.35 बजे पाटलिपुत्र रुकते हुए तीसरे दिन 02.00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. इसी तरह गाड़ी सं. 07712 मुजफ्फरपुर-चर्लपल्ली स्पेशल 12, 17 एवं 22 मार्च, 2025 को मुजफ्फरपुर से 04.15 बजे खुलकर 06.00 बजे पाटलिपुत्र रुकते हुए अगले दिन 18.00 बजे चर्लपल्ली पहुंचेगी.


07713/07714- चर्लपल्ली-रक्सौल-चर्लपल्ली स्पेशल (मुजफ्फरपुर-पाटलिपुत्र -डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-कटनी-गोंदिया-काजीपेट के रास्ते): गाड़ी सं. 07713 चर्लपल्ली-रक्सौल स्पेशल 11 एवं 18 मार्च, 2025 को चर्लपल्ली से 21.00 बजे खुलेगी. तीसरे दिन 03.50 बजे पाटलिपुत्र रुकते हुए 10.50 बजे रक्सौल पहुंचेगी. इसी तरह गाड़ी सं. 07714 रक्सौल-चर्लपल्ली स्पेशल 15 एवं 21 मार्च, 2025 को रक्सौल से 15.00 बजे खुलकर 19.50 बजे पाटलिपुत्र रुकते हुए तीसरे दिन 07.30 बजे चर्लपल्ली पहुंचेगी.


06055/06056- पोत्तनूर-बरौनी-पोत्तनूर स्पेशल (किउल-झाझा-चितरंजन- धनबाद-रांची-राउरकेला-रायगड़ा के रास्ते): 06056 बरौनी-पोत्तनूर स्पेशल 11 एवं 18 मार्च, 2025 (मंगलवार) को बरौनी से 23.45 बजे खुलकर शुक्रवार को 03.45 बजे पोत्तनूर पहुंचेगी. इसी तरह गाड़ी सं. 06055 पोत्तनूर-बरौनी स्पेशल 15 मार्च, 2025 (शनिवार) को पोत्तनूर से 11.45 बजे खुलकर सोमवार को 14.30 बजे बरौनी पहुंचेगी.  


09417/09418- अहमदाबाद-दानापुर-अहमदाबाद स्पेशल (डीडीयू-प्रयागराज -कानपुर-मथुरा-रतलाम के रास्ते): गाड़ी संख्या 09417 अहमदाबाद-दानापुर स्पेशल 10, 17, 24 एवं 31 मार्च, 2025 (सोमवार) को अहमदाबाद से 09.10 बजे खुलकर अगले दिन 20.30 बजे दानापुर पहुंचेगी. वापसी में 09418 दानापुर-अहमदाबाद स्पेशल 11, 18 एवं 25 मार्च तथा 01 अप्रैल, 2025 (मंगलवार) को दानापुर से 23.50 बजे खुलकर गुरुवार को 12.15 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी.


09189/09190 मुंबई सेंट्रल-कटिहार-मुंबई सेंट्रल स्पेशल (बरौनी-हाजीपुर-पाटलिपुत्र-डीडीयू-प्रयागराज-कानपुर-झांसी-उज्जैन-सूरत के रास्ते): 09189 मुंबई सेंट्रल-कटिहार स्पेशल 15, 22 एवं 29 मार्च, 2025 (शनिवार) को मुंबई सेंट्रल से 11.00 बजे खुलकर रविवार को 21.30 बजे पाटलिपुत्र रुकते हुए सोमवार को 07.30 बजे कटिहार पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 09190 कटिहार-मुंबई सेंट्रल स्पेशल 11, 18 एवं 25 मार्च और 01 अप्रैल, 2025 (मंगलवार) को कटिहार से 00.15 बजे खुलकर 07.35 बजे पाटलिपुत्र रुकते हुए बुधवार को 18.40 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी.


09031/09032- उधना-जयनगर-उधना स्पेशल (दरभंगा-समस्तीपुर-बरौनी- मोकामा-पटना-डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-इटारासी-भुसावल के रास्ते): गाड़ी संख्या 09031 उधना-जयनगर स्पेशल 16 मार्च से 29 जून, 2025 तक हर रविवार को उधना से 11.25 बजे खुलकर सोमवार को 13.30 बजे पटना जं. रुकते हुए 21.30 बजे जयनगर पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 09032 जयनगर-उधना स्पेशल 17 मार्च से 30 जून, 2025 तक हर सोमवार को जयनगर से 23.00 बजे खुलकर मंगलवार को 06.20 बजे पटना जं. रुकते हुए बुधवार को 14.30 बजे उधना पहुंचेगी.


05060/05059- लालकूंआ-कोलकाता-लालकूंआ स्पेशल (गोरखपुर-थावे-सीवान-हाजीपुर-बरौनी-किउल-झाझा के रास्ते): गाड़ी संख्या 05060 लालकुआं-कोलकाता स्पेशल 13, 20 एवं 27 मार्च, 2025 (गुरुवार) को लालकुआं से 13.35 बजे खुलकर शुक्रवार को 09.15 बजे हाजीपुर रुकते हुए 23.55 बजे कोलकाता पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या 05059 कोलकाता-लालकुआं स्पेशल 15, 22 एवं 29 मार्च (शनिवार) को कोलकाता से 05.00 बजे खुलकर 19.30 बजे हाजीपुर रुकते हुए रविवार को 15.45 बजे लालकुआं पहुंचेगी.


05203/05204- मुजफ्फरपुर-आनंद विहार-मुजफ्फरपुर स्पेशल (पाटलिपुत्र-डीडीयू-प्रयागराज के रास्ते): गाड़ी सं. 05203 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार स्पेशल 10 मार्च से 31 मार्च, 2025 तक सोमवार एवं गुरुवार को मुजफ्फरपुर से 13.30 बजे खुलकर 15.40  बजे पाटलिपुत्र रुकते हुए अगले दिन 06.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. इसी तरह गाड़ी सं. 05204 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर स्पेशल 11 मार्च से 01 अप्रैल, 2025 तक मंगलवार एवं शुक्रवार को आनंद विहार से 09.20 बजे खुलकर अगले दिन 01.20 बजे पाटलिपुत्र रुकते हुए 05.00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी.


05565/05566- सहरसा-सरहिन्द-सहरसा स्पेशल (दरभंगा-सीतामढ़ी-रक्सौल- गोरखपुर-मुरादाबाद-यमुनानगर जगाधरी-अंबाला कैंट के रास्ते): गाड़ी संख्या 05565 सहरसा-सरहिन्द स्पेशल 16, 23 एवं 30 मार्च, 2025 (गुरुवार) को सहरसा से 19.30 बजे खुलकर शनिवार को 00.45 बजे सरहिन्द पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या 05566 सरहिन्द-सहरसा फेस्टिवल स्पेशल 18 एवं 25 मार्च तथा 01 अप्रैल, 2025 को सरहिन्द से 02.00 बजे खुलकर अगले दिन 09.45 बजे सहरसा पहुंचेगी.


08105/08106- रांची-जयनगर-रांची स्पेशल (दरभंगा-समस्तीपुर-बरौनी-किउल के रास्ते): गाड़ी संख्या 08105 रांची-जयनगर स्पेशल 12 मार्च, 2025 को रांची से 14.50 बजे खुलकर अगले दिन 06.00 बजे जयनगर पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या 08106 जयनगर-रांची स्पेशल 13 मार्च, 2025 को जयनगर से 12.10 बजे खुलकर अगलेे दिन 03.30 बजे रांची पहुंचेगी.


08183/08184-टाटा-बक्सर-टाटा स्पेशल (पटना-झाझा-चितरंजन-धनबाद- बोकारो के रास्ते): गाड़ी संख्या 08183 टाटा-बक्सर स्पेशल 12 मार्च, 2025 को टाटा से 16.20 बजे खुलकर अगले दिन 04.30 बजे पटना रुकते हुए 07.45 बजे बक्सर पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या 08184 बक्सर-पटना स्पेशल 13 मार्च, 2025 को बक्सर से 10.00 बजे खुलकर 13.00 बजे पटना रुकते हुए अगले दिन 03.00 बजे टाटा पहुंचेगी.


05978/05977- डिब्रूगढ़-गोरखपुर-डिब्रूगढ़ स्पेशल (कटिहार-बरौनी-हाजीपुर के रास्ते): गाड़ी संख्या 05978 डिब्रूगढ़-गोरखपुर स्पेशल 12 एवं 19 मार्च, 2025 को डिब्रूगढ़ से   09.10 बजे खुलकर अगले दिन 13.37 बजे हाजीपुर रुकते हुए 19.00 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या 05977 गोरखपुर-डिब्रूगढ़ स्पेशल 13 एवं 20 मार्च, 2025 को गोरखपुर से 21.30 बजे खुलकर अगले दिन 02.40 बजे हाजीपुर रुकते हुए तीसरे दिन 10.30 बजे डिब्रूगढ़ पहुंचेगी.


05974/05973- डिब्रूगढ़-जयनगर-डिब्रूगढ़ स्पेशल (कटिहार-बरौनी-समस्तीपुर- दरभंगा के रास्ते): गाड़ी संख्या 05974 डिब्रूगढ़-जयनगर स्पेशल 11 एवं 18 मार्च, 2025 को डिब्रूगढ़ से 05.20 बजे खुलेगी. अगले दिन यह गाड़ी 14.10 बजे जयनगर पहुंचेगी. वापसी की बात करें तो गाड़ी संख्या 05973 जयनगर-डिब्रूगढ़ स्पेशल 12 एवं 19 मार्च, 2025 को जयनगर से 15.30 बजे खुलेगी. अगले दिन 23.30 बजे डिब्रूगढ़ पहुंचेगी.