Nitish Kumar Birthday: 74 साल के हुए CM नीतीश, JDU नेताओं ने मुख्यमंत्री आवास जाकर अपने नेता को खास अंदाज में दी बधाई Summer farming tips: सागवान-शीशम को कहें बाय बाय, गर्मी के मौसम में खेती से कमाएं मोटा पैसा, सिर्फ करना होगा यह काम MAHAKUMBH: महाकुंभ से अर्थव्यवस्था को नई रफ्तार, भारत जल्द छू सकता है 4 ट्रिलियन डॉलर का आंकड़ा Bollywood News: फिल्म एनिमल में बॉबी देओल को क्यों मिला था गूंगे बहरे विलेन का रोल? निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा ने अब जाकर बताई वजह HOLI Special Train: होली पर बिहार और यूपी जाने वाली ट्रेनों में भारी भीड़, रेलवे ने किए विशेष इंतजाम TRAIN ACCIDENT IN NALANDA: रेलवे ट्रैक पर फंसी बोलेरो, अचानक आ गई ट्रेन, फिर क्या हुआ जानिये. Saakaar Constructions: पटना के 'साकार कंस्ट्रक्शन' की खुली पोल..अब RERA ने ठोका जुर्माना, बिल्डर 'ग्राहकों' को लुभाने के लिए कर रहा था.... Bihar crime news: बिहार में बेखौफ हुए अपराधी ! दो युवकों की हाथ बांधकर मारी गोली, इलाके में हड़कंप Bihar land sarvey: दाखिल खारिज में अब नहीं चलेगी अफसरों की मनमानी, सरकार ने DCLR को लिखा पत्र Nitish Kumar Birthday : 74 साल के हुए बिहार के CM नीतीश कुमार, नेताओं ने दी बधाई
01-Mar-2025 04:40 PM
HOLI Special Train: होली का त्योहार नजदीक आते ही बिहार और उत्तर प्रदेश जाने वाली ट्रेनों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है। खासकर दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु और पुणे जैसे बड़े शहरों से आने वाली ट्रेनों में यात्रियों की संख्या में जबरदस्त इजाफा हुआ है। कई ट्रेनों में टिकट वेटिंग लिस्ट में पहुंच चुकी हैं, जिससे यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है।
भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष ट्रेनों की घोषणा की है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, होली के दौरान अतिरिक्त भीड़ को नियंत्रित करने और यात्रियों को सुगम यात्रा का अनुभव देने के लिए कई स्पेशल ट्रेनों को संचालन में लाया जाएगा।
इधर,देहरादून-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस (15002) में 1 मार्च को 110 वेटिंग, 3 मार्च को 106 वेटिंग, और 15 मार्च को 56 वेटिंग है। जबकि,उपासना एक्सप्रेस (12328) में 5 मार्च को 78 वेटिंग, 4 मार्च को 25 वेटिंग, और 12 मार्च को 126 वेटिंग दर्ज की गई है, हालांकि दिल्ली से जाने वाली मसूरी एक्सप्रेस और जनशताब्दी एक्सप्रेस में फिलहाल कुछ सीटें उपलब्ध हैं।
यात्रियों को करना पड़ रहा संघर्ष
होली के समय घर जाने की चाह में लाखों प्रवासी कामगार और छात्र पहले से ही टिकट बुक कर चुके हैं, लेकिन जिन लोगों ने देर से बुकिंग करने की कोशिश की, उन्हें वेटिंग लिस्ट में ही जगह मिली। रेलवे काउंटरों पर लंबी कतारें देखी जा रही हैं, वहीं ऑनलाइन टिकट बुकिंग करने वाले यात्रियों को भी तत्काल टिकट में सीटें नहीं मिल पा रही हैं।
रेलवे की सलाह: समय पर करें योजना
रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा की योजना पहले से बना लें और टिकट जल्द से जल्द बुक करें। साथ ही, जिन यात्रियों को कन्फर्म टिकट नहीं मिल पा रहा है, वे स्पेशल ट्रेनों पर नजर बनाए रखें और चार्ट बनने से पहले सीटों की उपलब्धता चेक करें।
यात्रियों की सुरक्षा और सुविधाओं पर ध्यान
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए प्रमुख स्टेशनों पर अतिरिक्त स्टाफ तैनात किया है। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और Government Railway Police (GRP) की टीमों को भी स्टेशनों और ट्रेनों में तैनात किया गया है ताकि किसी भी अव्यवस्था से बचा जा सके।