ब्रेकिंग न्यूज़

बेतिया में तेज़ रफ्तार ट्रक ने 50 वर्षीय महिला को कुचला, मौके पर ही दर्दनाक मौत सहरसा में 25 हजार का इनामी अपराधी अजय दास गिरफ्तार, हथियार तस्करी में था वांछित TCH EduServe में शिक्षक भर्ती 4.0, CTET, STET, SSC और बैंकिंग के लिए नया बैच शुरू, मिलेगी मुफ्त टेस्ट सीरीज और विशेष छूट लग्ज़री लाइफ की चाह में मां बनी हैवान: बेटी की हत्या कर शव को बेड में छिपाया, फिर प्रेमी के साथ की अय्याशी Bihar Crime News: बिहार में अजब प्रेम की गजब कहानी, पांच बच्चों की मां बॉयफ्रेंड संग फरार; बेटी के गहने भी ले गई साथ Bihar Crime News: बिहार में अजब प्रेम की गजब कहानी, पांच बच्चों की मां बॉयफ्रेंड संग फरार; बेटी के गहने भी ले गई साथ विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में सख्ती: भू-माफिया और तस्करों पर कसेगा शिकंजा Bihar Crime News: बिहार में रेलकर्मी की चाकू मारकर हत्या, रेलवे ट्रैक पर शव मिलने से सनसनी Bihar Politics: बिहार से युवाओं का पलायन कब रुकेगा? दौरे से पहले पीएम मोदी से प्रशांत किशोर का तीखा सवाल Bihar Politics: बिहार से युवाओं का पलायन कब रुकेगा? दौरे से पहले पीएम मोदी से प्रशांत किशोर का तीखा सवाल

गोपाल खेमका हत्याकांड: उमेश यादव और अशोक साव को पेशी के लिए लाया गया छज्जूबाग

जमीन के विवाद में गोपाल खेमका की हत्या की गयी थी। हत्या के लिए 4 लाख रूपये की सुपारी दी गयी थी। CCTV खंगालने के बाद बाइक और कपड़े की पहचान की गयी जिसके बाद शूटर उमेश यादव की गिरफ्तारी हुई। जिसकी निशानदेही पर मुख्य साजिशकर्ता अशोक साव को दबोचा गया।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 08 Jul 2025 08:08:22 PM IST

Bihar

दोनों आरोपियों की पेशी - फ़ोटो SOCIAL MEDIA

PATNA: बिहार के बड़े कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या करने वाले शूटर उमेश यादव और सुपारी देने वाले अशोक साव को गिरफ्तारी के बाद पेशी के लिए पटना के छज्जूबाग स्थित जज के आवास लाया गया। गोपाल खेमका हत्याकांड का खुलासा होने के बाद इन दोनों आरोपियों को पेशी के लिए छज्जूबाग में लाया गया। पेशी के बाद दोनों को जेल भेजा जाएगा। 


बिहार के बड़े उद्योगपति गोपाल खेमका हत्याकांड का खुलासा आज पुलिस ने किया है। DGP विनय कुमार ने बताया कि जमीन के विवाद में गोपाल खेमका की हत्या की गयी थी। हत्या के लिए 4 लाख रूपये की सुपारी दी गयी थी। पूरे शहर के CCTV कैमरे को खंगालने के बाद बाइक और कपड़े की पहचान की गयी उसके बाद शूटर उमेश यादव की गिरफ्तारी हुई। जिसकी निशानदेही पर मुख्य साजिशकर्ता अशोक साव को दबोचा गया। 


अशोक साव के घर से भारी मात्रा में जमीन के कागजात बरामद किया गया है। शूटर उमेश यादव को 45 हजार रूपये बच्चे की फीस स्कूल में जमा करना था। घर में पैसे नहीं थे इसीलिए उमेश यादव ने इस वारदात को अंजाम दिया था। उमेश यादव के पास से 3 लाख 65 हजार कैश और हथियार-कारतूस बरामद किया गया। डीजीपी विनय कुमार,एडीजी ऑपरेशन कुंदन कृष्णन और पटना SSP कार्तिकेय शर्मा ने इस मामले का संयुक्त रूप से उद्भेदन किया.


उमेश यादव से जब पूछताछ की गयी तब उसने अशोक साव का नाम लिया। जिसने खेमका की हत्या की सुपारी दी थी। पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि अशोक साव ने हत्या की साजिश अशोक साव ने रची थी। उसी ने उमेश यादव को 4 लाख में खेमका की सुपारी दी थी। अशोक साव ने इसके लिए 50 हजार रुपये एडवांस भी दिया था। अशोक और खेमका के बीच जमीन का विवाद चल रहा था। इसी विवाद को लेकर खेमका की हत्या करवाई गयी। अशोक साव का नाम मनोज कमालिया हत्याकांड में भी आया था। वही बिहारशरीफ के एक मामले में भी अशोक साव आरोपी है। इस मामले की अभी जांच चल रही है। जबकि राजा उर्फ विकास पुराना हथियार तस्कर था.जिसकी मौत एनकाउंटर में हो गयी। 


गोपाल खेमका हत्याकांड में उसकी भी भूमिका थी। अशोक साव और उमेश यादव के बीच हत्या के अगले दिन जेपी गंगा पथ पर मुलाकात हुई थी। दोनों के बीच लगातार फोन पर बातचीत हो रही थी। लेकिन अशोक साव जिस सिम का इस्तेमाल कर रहा था वो भी उमेश यादव के नाम पर था। गोपाल खेमका के लैपटॉप और मोबाइल फोन से भी बहुत सारे डिटेल मिले हैं। गोपाल खेमका के बेटे गुंजन खेमका की हत्या 2018 में हुई थी। अपने बेटे की हत्या के मामले में गोपाल खेमका शिकायत दर्ज करने वाले थे। गुंजन खेमका के शूटर की मौत हो चुकी है। शिकायत करने वाले गोपाल खेमका भी मारे गए। इसकी बिंदुओं की भी हम जांच कर रहे है। गुंजन खेमका मर्डर केस में अगली डेट कोर्ट में 15 जुलाई थी। उमेश यादव और अशोक साव को जेल भेजा गया है। पुलिस बाद में रिमांड पर लेकर दोनों से पूछताछ करेगी।