ब्रेकिंग न्यूज़

IAS Sanjeev Hans: संजीव हंस की मुश्किलें बढ़ी, नए मुकदमे की तैयारी;नीतीश सरकार के पास पहुंचा लेटर Bihar News: अपराध नियंत्रण के लिए लाइसेंसी हथियार धारकों का होगा सत्यापन, अधिक गोली खरीदने वालों पर सरकार की नजर UPSC success: पूर्वी चंपारण के संजीव कुमार ने UPSC में हासिल की 583वीं रैंक, पिता चलाते है किराना दुकान! Patna Axis Bank fire: किदवईपुरी में Axis Bank में लगी आग, दस्तावेज़ और कैश सुरक्षित BIHAR NEWS: अब नालंदा में पुलिसवाले पिटे, हवलदार समेत कई पुलिसकर्मी घायल Bihar News : राजगीर घुमने जा रहे हैं तो जान लें यह बात,बदल गया टाइम गंगा रिवर फ्रंट का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया दौरा, बख्तियारपुर में कटाव निरोधक कार्य की प्रगति का किया निरीक्षण LSGvsDC: "भैया, चूना इतना ठीक है या और लगाऊं", बल्ले से फिर असफल हुए पंत तो फैंस ने कुछ ऐसे निकाली अपनी भड़ास बिहार पुलिस सेवा के 4 अधिकारियों का तबादला और अतिरिक्त प्रभार, देखिये पूरी लिस्ट.. Road Accident: 2 बाइकों की भीषण टक्कर में 3 युवकों की मौत, एक छोटी सी लापरवाही ने उजाड़े तीन परिवार

बिहार के पूर्व मुख्य सचिव आमिर सुबहानी की दूसरी शादी की पहली तस्वीर आई सामने, जानें कौन है दूसरी बेगम?

आमिर सुबहानी 1987 बैच के बिहार कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी हैं। आमिर सुबहानी 1987 बैच की यूपीएससी-सिविल सेवा परीक्षा (सीएसई) के टॉपर रह चुके हैं। आमिर सुबहानी 1987 में UPSC में Rank-1 प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी हैं।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 28 Feb 2025 07:19:49 PM IST

BIHAR

शादी की तस्वीर आई सामने - फ़ोटो GOOGLE

PATNA: बिहार के पूर्व मुख्य सचिव और विद्युत नियामक आयोग के चेयरमैन आमिर सुबहानी दूसरी निकाह करने के बाद चर्चा में हैं। 63 साल के आमिर सुबहानी की शादी की तस्वीरें अब सामने आई है। पिछले हफ्ते ही उन्होंने दूसरी निकाह की थी। जिसके बाद अनीसाबाद स्थित पाटलिपुत्र कॉन्टिनेंटल होटल में उन्होंने दावत-ए-वलीमा दिया था। जिसमें कई खास मेहमान शामिल हुए थे। रिसेप्शन पार्टी में उनके बेटा और बेटी भी शामिल थे।  


बता दें कि कुछ साल पहले उनकी पहली पत्नी का इंतकाल हो गया था। इंतकाल के लंबे अर्से बाद बच्चों की सहमति से उन्होंने दूसरी शादी करने का फैसला लिया। इसी हफ्ते उनका निकाह हुआ था जिसमें परिवार के सदस्य शामिल हुए। दोनों बच्चे भी मौजूद रहे। 


दरअसल सीढ़ी से गिर जाने की वजह से उनकी पहली पत्नी 45 वर्षीया डॉ. सादिका यासमीन का इंतकाल हो गया था। इस घटना के लंबे समय बाद उन्होंने कुछ दिन पहले ही दूसरी शादी की। इस निकाह में उनके दोनों बच्चे और परिवार के सदस्य मौजूद रहे। आमिर सुबहानी एक बेटे और एक बेटी के पिता हैं। 


दोनों बच्चों की सहमति के बाद ही उन्होंने दूसरी शादी की। आज दावत-ए-वलीमा का आयोजन पटना के अनीसाबाद स्थित पाटलिपुत्र कॉन्टिनेंटल होटल में है। जिसमें खास लोगों को आमंत्रित किया गया है। इस मौके पर सियासतदां अशफाक रहमान ने शादी की मुबारकबाद दी।


आमिर सुबहानी 1987 बैच के बिहार कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी हैं। आमिर सुबहानी 1987 बैच की यूपीएससी-सिविल सेवा परीक्षा (सीएसई) के टॉपर रह चुके हैं। आमिर सुबहानी 1987 में UPSC में Rank-1 प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी हैं।1993 में पहली बार भोजपुर जिले में डीएम बनकर गए थे फिर वह 1994 में पटना में जिला कलेक्टर के रूप में नियुक्त किए गए थे। 


1978 बैच के आईएएस और बिहार के पूर्व मुख्य सचिव आमिर सुबहानी बिहार के सीवान जिले के बहुआरा गांव के रहने वाले हैं। पांचवी कक्षा में ही उन्होंने IAS बनने का सपना देखा था। सरकारी स्कूल में पढ़कर वो आज इस मुकाम तक पहुंचे हैं। इन्हें किताबों से शुरू से लगाव है। किताबों को पढ़ना इन्हें ज्यादा अच्छा लगता है। वो बिहार के कई जिलों में डीएम भी रहे हैं। बिहार विद्युत नियामक आयोग के चेयरमैन भी बनाये गये।