डिब्रूगढ़-गोमतीनगर के बीच नई अमृत भारत ट्रेन शुरू, 30 जनवरी से नियमित परिचालन

यात्रियों की सुविधा के लिए डिब्रूगढ़ और गोमतीनगर के बीच नई अमृत भारत एक्सप्रेस शुरू होगी। ट्रेन कटिहार, बरौनी, हाजीपुर, छपरा और गोरखपुर होकर चलेगी।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 19 Jan 2026 06:40:09 PM IST

bihar

नई अमृत भारत ट्रेन - फ़ोटो social media

HAJIPUR: यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर कटिहार-बरौनी-हाजीपुर-छपरा-गोरखपुर के रास्ते डिब्रूगढ़ और गोमतीनगर के मध्य अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त एक नई अमृत भारत ट्रेन का परिचालन प्रारंभ किया जा रहा है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18.01.2026 को डिब्रूगढ़ और गोमतीनगर के मध्य चलने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस के परिचालन का शुभारंभ गाड़ी सं. 05949 डिब्रूगढ़-गोमतीनगर अमृत भारत उद्घाटन स्पेशल को हरी झंडी दिखाकर किया गया था । 


गाड़ी सं. 15949/15950 डिब्रूगढ़-गोमतीनगर-डिब्रूगढ़ अमृत भारत एक्सप्रेस का नियमित परिचालन डिब्रूगढ़ से 30 जनवरी, 2026 से प्रत्येक शुक्रवार को तथा गोमतीनगर से 01 फरवरी, 2026 से प्रत्येक रविवार को किया जायेगा। ये गैर-वातानुकूलित श्रेणी की प्रीमियम ट्रेन हैं। इस अमृत भारत एक्सप्रेस में शयनयान श्रेणी के 08, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 11, पैंट्रीकार का 01 एवं एल.एस.एल.आर.डी. के 02 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।


गाड़ी सं. 15949 डिब्रूगढ़-गोमतीनगर अमृत भारत एक्सप्रेस 30 जनवरी, 2026 से प्रत्येक शुक्रवार को डिब्रूगढ़ से 21.00 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 19.20 कटिहार, 20.15 बजे नवगछिया, 21.19 बजे खगड़िया, 21.51 बजे बेगुसराय, 22.35 बजे बरौनी, तीसरे दिन 00.23 बजे हाजीपुर, 00.33 बजे सोनपुर, 02.50 बजे छपरा तथा 06.50 बजे गोरखपुर सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 13.30 बजे गोमतीनगर पहुँचेगी। 


वापसी यात्रा में, 15950 गोमतीनगर-डिब्रूगढ़ अमृत भारत एक्सप्रेस 01 फरवरी से प्रत्येक रविवार को गोमतीनगर से 18.40 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 05.15 बजे छपरा,  06.41 बजे सोनपुर, 06.55 बजे हाजीपुर, 09.05 बजे बरौनी, 09.31 बजे बेगुसराय, 10.23 बजे खगड़िया, 12.00 बजे नवगछिया एवं 14.15 बजे कटिहार रूकते हुए तीसरे दिन 12.40 बजे डिब्रूगढ़ पहुँचेगी।