मौसम विभाग का रेड अलर्ट: पटना सहित इन जिलों में आंधी तूफान के साथ तेज बारिश की संभावना आशिक की बाहों में बीवी को देख आगबबूला हो गया पति, अपने दांतों से ही काट डाला प्रेमी का प्राइवेट पार्ट मधेपुरा में सेक्स रैकेट का खुलासा, किराये के मकान में चल रहा था देह व्यापार का धंधा शराबबंदी वाले बिहार में खूब कमा रहे अधिकारी, नीतीश सरकार पर तेजस्वी ने बोला हमला, कहा..40 हजार करोड़ का यह बन गया काला कारोबार Bihar News: PM मोदी के दौरे से पहले मधुबनी पुलिस की सोशल मीडिया पर पिस्टल के साथ युवकों की तस्वीर वायरल! 9 मई को होने वाली थी शादी, बेताबी ऐसी कि एक महीना भी नहीं कर सके इंतजार Bihar News: चोरी की बाइकें लौटेंगी असली मालिकों को, थानों में बनेगा डिजिटल रिकॉर्ड करियर प्लानर एलायंस क्लब की ऐतिहासिक सफलता, वित्तीय वर्ष 2024-25 में 936 स्टूडेंट चयनित केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पटना में कर दी बड़ी घोषणा, कहा..8 महीने के भीतर बिहार के 14 लाख गरीबों को मिलेगा मकान Curry Leaves Benefits : डायबिटीज से लेकर वजन घटाने तक, यह एक हरा पत्ता है हर समस्या का रामबाण इलाज।
12-Apr-2025 06:48 PM
Mla Ritlal Yadav: आरजेडी के चर्चित विधायक रीतलाल यादव के 11 ठिकानों पर शुक्रवार को छापेमारी की गयी। पटना पुलिस और STF ने मिलकर यह कार्रवाई की। इस दौरान 10.5 लाख रुपये कैश, 77.5 लाख रुपये के ब्लैंक चेक, 4 संदिग्ध चेक समेत कई चीजों की बरामदगी की गयी। पुलिस की रेड पर रीतलाल यादव की पत्नी रिंकू कुमारी का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि विधायक जी का एनकाउंटर करने की योजना थी।
आरजेडी के बाहुबली विधायक रीतलाल यादव की पत्नी रिंकू कुमारी आज पहली बार मीडिया से सामने आईं। उन्होंने अपने पति का बचाव करते हुए कहा कि सारी दुनियां देख रही है और मीडिया वाले भी देख रहे हैं कि किस तरह से मेरे घर पर पुलिस की फोर्स आई। इतने फोर्स की विधायक जी के यहां क्या जरूरत थी? इतना फोर्स तो आतंकवादी के यहां आता है। मेरे पति आतंकवादी नहीं हैं वो दानापुर के विधायक हैं. उनकों यहां की जनता ने चुना है। वो जनता के नेता हैं।
रिंकू कुमारी ने कहा कि मेरे पति की हत्या करने के लिए लोग 6 महीने से लगे हुए हैं। उनको मालूम था कि मेरे पति घर में हैं। इसलिए पूरी तैयारी के साथ मेरे घर पर आए हुए थे। पुलिस की यह योजना थी कि विधायक जी को मारकर उनके हाथ में बंदूक थमा कर एनकाउंटर का रूप दिया जाए। 6 महीने बाद बिहार में विधानसभा चुनाव है। ये लोग चाहते हैं कि किसी तरह रीतलाल यादव को खत्म कर दिया जाए।
रिंकू देवी ने कहा कि मेरे पति जेल से आने के बाद किसी का कुछ नहीं बिगाड़े हैं। राजनीति के वजह से ऐसा किया जा रहा है। घर में घुसकर हम लोग को बेइज्जत किया जा रहा है। बेटी की शादी के गिफ्ट को फाड़ कर सारा पैसा निकाल लिया गया। 3 लाख 30 हजार रुपये लिफाफा से निकाला गया है। बहुत गलत तरीके से लोग मेरे घर में आए थे। हम लोग सुरक्षा चाहते हैं। मेरे पति क्या किए हैं कि इतना फोर्स लाने की जरूरत पड़ गई। यहां बॉर्डर की लड़ाई तो नहीं हो रही थी कि इतना सारा पुलिस मेरे घर पर दिन के 1:00 बजे आई और शाम 6:00 बजे यहां से गई। पुलिस पदाधिकारी कहने लगे कि अपने हसबैंड रीतलाल यादव को बुलाओ..वह किस रूम में सोते हैं यह बताओ..
खबरों के मुताबिक रीतलाल यादव को छापेमारी की खबर पहले ही मिल चुकी थी। इस छापेमारी के पहले ही वह आवास से निकल चुके थे। जब पुलिस पहुंची, विधायक आवास में मौजूद नहीं थे। अब पुलिस अब उस शख्स का पता लगा रही है, जिसने रेड की जानकारी लीक कर दी थी। आपको बता दें कि यह छापेमारी एक बिल्डर के द्वारा पुलिस के पास की गयी शिकायत से जुड़ी है। पुनाईचक निवासी बिल्डर कुमार गौरव ने पुलिस से शिकायत की थी कि विधायक रीतलाल यादव और उनके सहयोगी उनसे रंगदारी मांगते हैं और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। जिसके बाद पुलिस ने ये छापेमारी की।
खगौल थाने में बिल्डर की ओर से की गयी शिकायत के बाद विधायक, उनके भाई, भतीजा, पार्टनर सहित अन्य पर रंगदारी का मामला दर्ज करने के बाद सर्च वारंट लेकर उनके घर की तलाशी लेकर कार्रवाई करने की तैयारी पुलिस की थी। लेकिन वारंट मिलने में तीन घंटे लग गये और सूचना लीक हो गयी। पुलिस सर्च वारंट लेकर कोर्ट से निकली भी नही थी कि रीतलाल वहां से बाहर निकल गये। सूत्रों के अनुसार पुलिस सूचना लीक करने वाले को भी रडार पर ले रही है।
छापेमारी से पहले पुलिस पूरी तैयारी के साथ विधायक के आवास पहुंची थी। दर्जनों गाड़ियों में सवार करीब 200 पुलिसकर्मी विधायक के आवास पहुंचे और चारों तरफ से आवास को घेर लिया था। पुलिस ने इस छापेमारी में ड्रोन कैमरे का भी इस्तेमाल किया। पूरे क्षेत्र पर आसमान से नजर रखी जा रही थी। दानापुर के कोथवां स्थित रीतलाल यादव के आवास पर पहुंची पुलिस आर्म्स डिटेक्टर से भी लैश थी। पूरे घर में इससे तलाशी ली गयी।
पटना से सदन की रिपोर्ट