Life Style: स्लिम दिखने के लिए रोज सुबह यह खास ड्रिंक पीती हैं मलाइका, जान लीजिए.. बनाने का तरीका Sarabbandi in bihar: बिहार में शराब तस्करों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, सहरसा में 7 गिरफ्तार बिजली काटे जाने से गुस्साएं ग्रामीणों ने किया हमला, 5 कर्मचारी घायल, लाइनमैन की हालत नाजुक Lifestyle: शादी के बाद क्यों बढ़ने लगता है पुरुष और महिलाओं का वजन? जानिए.. क्या है इसके पीछे की वजह Bihar Diwas 2025: पहली बार हरियाणा में भी दिखेगा बिहार दिवस का जलवा, चुनावी रणनीति की चर्चा Gaya kiul passenger train; गया-किऊल रेलखंड पर अब तेज़ रफ़्तार से दौड़ेंगी मेमू ट्रेनें, जानें ट्रेन नंबर Bollywood News: एक्टर विजय देवरकोंडा समेत 25 लोगों के खिलाफ केस दर्ज, जानिए.. क्या है पूरा मामला? Success Story: भारत की बेटी ने रचा इतिहास, 100 साल पुराने Math के प्रॉबलम को चुटकियों में कर दिया सॉल्व Bihar Crime News: जमीन कब्जा करने को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प, मारपीट का वीडियो वायरल Aslil Dance in Bihar: बिहार के DGP ने जिस अश्लील डांस पर...वह अब सामाजिक महामारी का रूप ले चुका है
31-Jan-2025 09:53 AM
DESK : विवादों में घिरे रहने वाले केंद्रीय मंत्री और LJP(R) के अध्यक्ष चिराग पासवान को लेकर सनसनीखेज खबर सामने आ रही है. एक प्रमुख फूड प्रोसेसिंग कम्पनी की महिला डायरेक्टर ने जहर खाकर खुदकुशी की कोशिश की है. अपने सुसाइड नोट में महिला ने लिखा है- केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और उनके जीजा के साथ साथ एलजेपी के नेताओं ने खुदकुशी के लिए मजबूर कर दिया है. महिला बेहद गंभीर हालत में ICU में भर्ती है.
मामला भोपाल का है, जहां जयश्री गायत्री फूड्स के एमडी किशन मोदी की पत्नी पायल मोदी ने जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश की है. उन्हें गंभीर हालत में बंसल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पायल मोदी खुद भी गायत्री फूड्स की डायरेक्टर हैं.
ED की रेड के बाद खुदकुशी
भोपाल में जयश्री गायत्री फूड्स प्राइवेट लिमिटेड के एमडी किशन मोदी के घर हाल ही में ईडी की छापेमारी हुई थी. ईडी रेड के बाद गुरुवार रात किशन मोदी की 31 वर्षीय पत्नी पायल मोदी ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की कोशिश की. उन्हें तुरंत बंसल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.
चिराग पासवान के कारण खुदकुशी
इस मामले में पायल मोदी का सुसाइड नोट सामने आया है. इसमें केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और उनके पांच सहयोगियों के नाम का जिक्र किया गया है. इस सुसाइड नोट में लिखा गया है कि चिराग पासवान, उनके बहनोई चंद्र प्रकाश पांडे, बहनोई के भाई और एलजेपी नेता वेद प्रकाश पांडे, सुनील त्रिपाठी, भगवान सिंह मेवाड़ा और हितेष पंजाबी ने मिलकर जीना मुश्किल कर दिया था. किशन और पायल मोदी की कंपनियों पर छापे डलवाए.
सुसाइड नोट में आरोप लगाया गया है कि ये सभी चिराग पासवान की राजनीतिक ताकत का इस्तेमाल कर CGST, FSSAI, EOW और ED जैसी एजेंसियों से कार्रवाई करवा रहे थे, जिससे मोदी का परिवार लंबे समय से परेशान था. जब कोई रास्ता नहीं बचा तो पायल मोदी ने सुसाइड की कोशिश की.
चिराग पासवान के जीजा पर था गबन का आरोप
पायल मोदी के पति और गायत्री फूड्स के एमडी किशन मोदी ने मीडिया को बताया कि चिराग पासवान के जीजा चंद्रप्रकाश पांडे और उसका भाई वेद प्रकाश पांडेय गायत्री फूड्स के हरीपुर स्थित फैक्ट्री में पार्टनर थे. चिराग के जीजा और जीजा के भाई ने कंपनी के सीईओ सुनील त्रिपाठी के साथ मिलकर करीब 80 करोड़ रुपए का गबन किया. इस मामले में जून में हबीबगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई थी. गबन के इस मामले में डेढ़ साल पहले भी एक दूसरी एफआईआर दर्ज करवाई गई थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई.
चिराग के इशारे पर हो रही ED की रेड!
किशन मोदी ने कहा कि चिराग पासवान अपने राजनीतिक रसूख का इस्तेमाल कर सारे मामलों को दबा दे रहे थे. उनके जीजा और जीजा के भाई लगातार प्रताड़ना कर रहे थे. किशन मोदी के मुताबिक, वैद प्रकाश पांडे और चंद प्रकाश पांडे ने उन्हें पहले ही आगाह किया था कि उनके यहां ईडी की रेड होगी. केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की हैसियत से सरकार किशन मोदी इस मामले में समझौता करने गए थे. लेकिन वेद प्रकाश और चंद्र प्रकाश ने उन्हें धमकी दी कि 28 या 29 जनवरी को कुछ बड़ा होगा.
गायत्री फूड्स के एमडी किशन मोदी ने मीडिया को बताया कि 27 जनवरी को वैद प्रकाश पांडे ने फोन कर पूछा कि उनका कोई फ्लैट चूना भट्टी में है क्या? मोदी को याद नहीं था, इसलिए उन्होंने अपनी पत्नी से पूछा, तब पता चला कि वहां उनके ससुर रहते थे और वह फ्लैट लंबे समय से बंद पड़ा है. इसके बाद वैद प्रकाश पांडे ने फोन काट दिया. अगले ही दिन ईडी ने उसी फ्लैट पर छापा मारा, जहां से कुछ नहीं मिला.
पायल मोदी का सुसाइड नोट पढ़िए
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और उनके संबंधियों पर आरोप लगा कर सुसाइड की कोशिश करने वाली पायल मोदी का सुसाइड नोट चौंकाने वाला है. पढ़िए उन्होंने क्या लिखा है-
"मैं पायल मोदी किशन मोदी की जयश्री गायत्री की डारेक्टर। अब इसे मेरी किस्मत कहे या बदकिस्मती, लेकिन जो भी हो, कभी नही सोचा कि जिंदगी यह सब करने को मजबूर कर देगी। कुछ लोग जिनके हाथ में राजनीतिक पावर है। उनकी वजह से मेरा खुशहाल परिवार आज बिखरने जा रहा है। आज मैं जो कदम उठाने जा रही हूं उसके जिम्मेदार चन्द्र प्रकाश पाण्डे, वेद प्रकाश पाण्डे, सुनील त्रिपाठी, भगवान सिंह मेवाड़ा, हितेश पंजाबी, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और अन्य लोग हैं।
यह सभी लोग चिराग पासवान की रिश्तेदारी में हैं। जैसे चंद्रप्रकाश पाण्डे, चिराग पासवान के जीजा हैं और वेद प्रकाश पाण्डे चन्द्र प्रकाश पाण्डे के छोटे भाई हैं। सभी लोग चिराग पासवान की पावर का इस्तेमाल करके मुझे और मेरे परिवार को बहुत परेशान करते हैं। यह लोग हमारी कंपनी में बहुत चोरी करने के बावजूद भी, जिसकी हमने FIR भी करा रखी है, हमारे ऊपर CGST, FFSI, EOW, ED के छापे पड़वाए। मैं और मेरा परिवार बहुत प्रताड़ित है।
मेरे तीन बच्चे जो बहुत छोटे हैं, इसके बावजूद भी मुझे यह कदम उठाना पड़ रहा है। छापे में मुझे और मेरे पति को जो हार्ट और हाइपर डिपरेशन के मरीज हैं। हम दोनों को दिमागी तौर पर बहुत परेशान किया गया। मेरे पति और मुझे जान से मारने की धमकी दी। मीडिया में भी कार्रवाई नहीं हुई।
खुद को लोजपा का कार्यकर्ता बताकर, मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता यह भी कहा। ऐसा नहीं है कि हमने बात करने की कोशिश नहीं की हो। हमारे साथ इतना धोखा और गलत होते हुए भी 24/1/2025 को हम चन्द्र प्रकाश पाण्डे के घर पटना गए और उसके माता पिता से मिले। उन्होंने हमें आश्वासन दिया कि सब ठीक हो जाएगा। दूसरे दिन हम दिल्ली में वसन्त कुंज पार्क में गए और बाद में हमसे मिलने अंदाज होटल में आया। मैंने और मेरे पति ने चन्द्र प्रकाश और वेद प्रकाश पाण्डे को बहुत कॉल और मैसेज भी किए। हम गलत नहीं थे फिर भी हमने यह कदम उठाया। क्योंकि मुझे और मेरे पति को यह एहसास हो गया कि राजनीतिक सपोर्ट और सत्ता के आगे कोई नहीं जीत सकता।
वेद प्रकाश पाण्डे ने हमें यह भी बता दिया कि 15 दिन में तुम्हारे यहां ईडी की रेड पड़ेगी और हमारे यहां रेड पड गई। जिसके चलते मेरे पति किशन मोदी जो कि हॉस्पिटल में भर्ती हैं, उनकी तबीयत खराब हो गई। मुझे यह डर लगता है, उन्हें कुछ हो न जाए।
हमने इन सब मामले में न्याय की गुहार हमारे माननीय मुख्यमंत्री मोहन यादव जी, पीएमओ ऑफिस और कमिश्नर भोपाल, डीजीपी मध्यप्रदेश से भी लगाई। ऐसी कोई भी जगह नहीं बची हमारे पास जहां हमने न्याय गुहार नहीं लगाई। हमें सब जगह से निराशा मिली। अंत में यह करना, एक मां के लिए यह फैसला कितना कठोर हो, पर मुझे ऐसा लगता है कि मुझे ये करने के बाद मेरे परिवार को न्याय मिलेगा। वेद प्रकाश पाण्डे मेरे मरने के जिम्मेदार चिराग पासवान, भगवान सिंह मेवाड़ा, प्रकाश पाण्डे, सुनील त्रिपाठी हैं। मैं हाथ जोड़कर विनती करती हूं कि मेरे बाद मेरे परिवार को न्याय मिले।"
मैं मेरे परिवार से बहुत प्यार करती हूं पायल मोदी
किशन मोदी ने बताया, "जब मेरी पत्नी की दोस्त का फोन आया, तो मुझे लगा कि वह मजाक कर रही होगी, लेकिन जब वह रोने लगी तो मैं घबरा गया। तुरंत घर पहुंचा और पायल को अस्पताल ले गया। डॉक्टरों के मुताबिक, उनकी हालत अभी भी नाजुक है।" उन्होंने यह भी कहा कि पायल ने एक सुसाइड नोट लिखा था, जिसे उसने अपनी दोस्त को दिया था। यह नोट गुरुवार का हो सकता है।
चिराग ने प्रताड़ना की इंतहा कर दी थी
पायल के पति किशन मोदी ने मीडिया को बताया कि हम एक साल से से बहुत परेशान चल रहे हैं, हमारी हरीपुर वाली फैक्ट्री में दो पार्टनर थे, वेद प्रकाश पांडे और चंद्र प्रकाश पांडे, इन्होंने सीईओ सुनील त्रिपाठी के साथ मिलकर करीब 80 करोड़ का गमन किया है, इसकी एफआईआर मैंने जून में हबीबगंज थाने में डाली थी। यह एफआईआर मैंने करीब डेढ साल पहले पहले दर्ज की थी। पुलिस ने सुनील त्रिपाठी को गिरफ्तार किया था, सुनील के अनुसार चंद्र प्रकाश पांडे के नाम का खुलासा हुआ है.
किशन मोदी के मुताबिक चंद्र प्रकाश पांडे चिराग पासवान के जीजा हैं उसका फायदा उठाकर हमारे ऊपर दबाब बना रहे हैं, पिछले एक साल में पांच रेड हो चुकी हैं, हमारा लाइसेंस रद्द कर दिया है किशन बता रहे हैं कि इसके अलावा हमार एफएससीसीआई का लाईसेंस भी रद्द कर दिया गया, हर चीज का नियम होता है।
किशन ने कहा कि अगर कोई गलती हुई हे तो वॉर्निंग लेटर मिलता है, मगर हमारे ऊपर रातों रात लाइसेंस ससपेंड कर दिया है, दो महीने हमारी फैक्ट्री भी बंद रही। उसके बाद थोड़ा स्टेबल हुए तो पॉल्यूशन विभाग ने गेट पर नोटिस चिपका दिया कि अब आपकी फैक्ट्री बंद है। क्योंकि आप पॉल्यूशन फैला रहे हो, इस तरह से हमारे करोड़ों रुपयों का नुकसान हुआ है, इसके बाद हमारी ब्रांड की वेल्यू भी खत्म हो गई. कंगाली की हालत में पहुंच चुके किशन ने कहा कि जो हमने एफआईआर की थी उसकी चार्जशीट आ गई. जिसमें पता चला कि किसने चारी की थी। इन सबको साइड में कर ईओडब्लू ने हमारे ऊपर एफआईआर की, उसके बाद हमारे यहां रेड हुई, मैं उस समय बाहर अपना ऑपरेशन करवा रहा था। इसके चलते कंपनी का पूरा बिजनेस चला गया है, अब हम एनपीए की स्थिति में हैं.
पीएम और मुख्यमंत्री से भी शिकायत बेअसर
किशन के मुताबिक उन्होंने पीएम से लेकर मुख्य मंत्री तक हमने इसकी शिकायत की, हर जगह लेटर डाला, मगर उन्होंने इतना अधिक पॉलिटिकल प्रेशर बना रखा है कि मेरी पूरी फाइल ही बंद करवा दी गई है। क्राइम ब्रांच ने भी इन्वेस्टिगेशन नहीं की। मैं और मेरा परिवार बहुत ज्यादा दहशत में हैं। मुझे लगता है कि हम लोग सर्वाइवर नहीं कर पांएगे। मैं सरकार से मैं सुरक्षा की मांग करता हूं, सरकार अगर कहती है कि व्यापार बंद कर दूंगा, लेकिन जिन्होंने गलत किया है कि उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।
कौन है चंद्र प्रकाश और वेद प्रकाश
चंद्रप्रकाश पांडे चिराग पासवान के जीजा हैं. उनकी शादी चिराग पासवान की चचेरी बहन से हुई है. वहीं वेद प्रकाश पांडेय, चंद्र प्रकाश के भाई हैं. वेद प्रकाश पांडेय चिराग की पार्टी का सारा मैनेजमेंट देखते हैं. वे LJP(R) के युवा सेल के अध्यक्ष हैं. वेद प्रकाश पांडेय पर पहले भी कई गंभीर आरोप लग चुके हैं.