पटना में नगर निगम की लापरवाही से खुला मेनहोल बना जानलेवा, नाले में गिरा बच्चा पहली उड़ान बनी आखिरी सफर, सऊदी नौकरी पर निकले युवक ने फ्लाइट में दम तोड़ा, विदेश में नौकरी का सपना रह गया अधूरा जमुई में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जंगल से 24 सिलेंडर बम बरामद भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, महिला की मौत, 6 की हालत गंभीर Patna News: पटना एयरपोर्ट के लिए जारी हुआ नया आदेश, उल्लंघन किया तो होगी कड़ी कार्रवाई बेगूसराय में टला बड़ा हादसा: चलती ट्रेन के इंजन में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचायी अपनी जान गांधी सेतु पर ट्रक और पिलर के बीच फंसा बाइक सवार, ट्रैफिक पुलिस ने किया रेस्क्यू AI in election: AI की चालबाज़ी से उलझे बिहार के वोटर! फर्जी कॉल्स-Deepfake से फैला भ्रम, अब चुनाव आयोग कसेगा शिकंजा! प्यार के लिए लड़का बना लड़की, अब पति किन्नर से शादी की जिद पर अड़ा Bihar politics : तेजस्वी ने किया 'महिला संवाद' पर हमला, जदयू का पलटवार...क्या महिलाओं की तरक्की से डरते हैं नेता प्रतिपक्ष?
PATNA: होलिका दहन के दिन अचानक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुख्य सचिवालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष पहुंचे। जहां उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की और आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस दौरान सामान्य प्रशासन विभाग के विभिन्न कक्षों एवं प्रशाखाओं का भी उन्होंने औचक निरीक्षण किया।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्य सचिवालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में मुख्य सचिव, विकास आयुक्त, पुलिस महानिदेशक एवं अन्य विभागों के अपर मुख्य सचिव/ प्रधान सचिव / सचिवों के साथ बैठक की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। बैठक में मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार द्वारा संचालित सभी विकासात्मक योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि प्रगति यात्रा के दौरान जो घोषणायें की गयी हैं, उनका क्रियान्वयन तेजी से सुनिश्चित करायें और समय-सीमा के अंदर कार्यों को पूर्ण करायें। उन्होंने कहा कि प्रगति यात्रा के दौरान जो घोषणायें की गयी थीं, उन सभी की स्वीकृति कैबिनेट द्वारा दी जा चुकी है।
मुख्यमंत्री ने सामान्य प्रशासन विभाग के विभिन्न कक्षों एवं प्रशाखाओं का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सामान्य प्रशासन विभाग के ई-ऑफिस का जायजा लिया और वहां की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी लोग कार्यों को बेहतर ढंग से क्रियान्वित करें। कार्यालय में बेहतर माहौल रखें और कार्यों का ससमय निष्पादन करें। साफ-सफाई के साथ-साथ सारी व्यवस्थाओं का बेहतर ढंग से संचालन करें।
इस दौरान मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा, विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत, पुलिस महानिदेशक विनय कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, सामान्य प्रशासन विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ० बी० राजेन्दर, वित्त विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, गृह विभाग के सचिव प्रणव कुमार सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।