BIHAR NEWS: मिसेज इंडिया बनी प्रोफेसर, इस यूनिवर्सिटी के कॉलेज में लेंगी क्लास; स्टूडेंट के बीच नाम की हो रही चर्चा Bihar News: उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, नशे की हालत में PBS कॉलेज का प्रोफेसर गिरफ्तार स्कॉर्पियो बनाने वाले ने खुद खरीदी महिंद्रा की इलेक्ट्रिक SUV, आनंद महिंद्रा हुए भावुक 8th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों की कितनी बढ़ेगी सैलरी और कब होगा लागू? Bihar News: सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत लोकसभा में इमिग्रेशन बिल पास, अमित शाह ने कहा- भारत कोई धर्मशाला नहीं है BSEB इंटर रिजल्ट में गोल के छात्रों का धमाकेदार प्रदर्शन, नीट 2025 में भी सफलता की उम्मीद Dream 11: ड्रीम 11 ने बनाया करोड़पति झारखंड चतरा के शाहिद ने महज 49 रुपये में करोड़ों जीते बिहार विधानसभा चुनाव में मुस्लिम मतदाता जेडीयू से दूरी बनाएंगे? मुख्यमंत्री नीतीश की मुश्किलें बढ़ीं ! Bihar News: अमित शाह के आगमन को लेकर बैठक, प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने की समीक्षा
25-Mar-2025 12:52 PM
By FIRST BIHAR
BSEB 12th Result 2025: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 12वीं यानी इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी कर दिया है। बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने रिजल्ट जारी किया है। इस मौके पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ और बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर भी मौजूद रहे। इस साल परीक्षा में कुल 12.92 लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे।
दरअसल, बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 1 से 15 फरवरी, 2025 तक आयोजित की गई थीं। परीक्षा में लगभग 12,92,313 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिसमें 6,50,466 छात्र और 6,41,847 छात्राएं शामिल हुए थे। यह परीक्षा 38 जिलों में 1,677 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थीं। इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल छात्र-छात्रा सफल हुए हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्रा बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
पिछले 5 सालों में कब-कब जारी हुआ रिजल्ट
* साल 2020 में 24 मार्च को रिजल्ट जारी हुआ था.
* साल 2021 में 26 मार्च को रिजल्ट जारी किया गया था.
* साल 2022 में 16 मार्च को रिजल्ट जारी किया गया था.
* साल 2023 में 21 मार्च को रिजल्ट आया था.
* साल 2024 में 23 मार्च को रिजल्ट जारी हुआ था.
5 सालों में 12वीं का पासिंग प्रतिशत कितना रहा
* साल 2020 में 80.59% रहा.
* साल 2021 में 78.04% रहा.
* साल 2022 में 80.15% रहा.
पास होने के लिए कितने प्रतिशत मार्क्स जरूरी
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा में पास होने के लिए छात्र-छात्राओं को थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों में कम से कम 33 फीसदी मार्क्स होने जरूरी हैं। जिन स्टूडेंटस के दो से ज्यादा विषयों में 33 प्रतिशत से कम नंबर आते हैं तो वे पास नहीं होंगे। बता दें कि बिहार बोर्ड पिछले छह सालों से इंटरमीडिएट रिजल्ट सबसे पहले जारी करने वाला बोर्ड बना है।
इस बार टॉपर्स स्टूडेंट को दोगुना इनाम मिलेगा. फर्स्ट रैंक वाले छात्र को 2 लाख रुपये, लैपटॉप प्रमाण पत्र और मेडल मिलेगा, जबकि पहले एक लाख रुपये दिए जाते थे। इसी तरह सेकेंड रैंक वाले छात्र को 1.5 लाख रुपये मिलेंगे, पहले सिर्फ 75000 रुपये मिलते थे। थर्ड रैंक वाले छात्र को 1 लाख रुपये मिलेंगे, पहले थर्ड रैंक आने पर सिर्फ 50 हजार रुपये मिलते थे. फोर्थ से 10वीं रैंक तक के छात्रों को 30 हजार रुपये मिलेंगे।