BPSC 70वीं मेंस के लिए 21 जनवरी से इंटरव्यू, 5401 उम्मीदवारों को आयोग ने साक्षात्कार के लिए बुलाया

बीपीएससी 70वीं संयुक्त मुख्य परीक्षा में सफल 5401 अभ्यर्थियों का इंटरव्यू 21 जनवरी 2026 से शुरू होगा। आयोग ने नोटिफिकेशन जारी कर उम्मीदवारों को वेबसाइट देखने की सलाह दी है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 03 Jan 2026 10:14:21 PM IST

bihar

आयोग ने जारी किया नोटिफिकेशन - फ़ोटो social media

PATNA: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 70वीं संयुक्त मुख्य परीक्षा में सफल 5401 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया है। इंटरव्यू की प्रक्रिया 21 जनवरी 2026 से शुरू होगी। इस संबंध में आयोग ने आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।


बिहार लोक सेवा आयोग के परीक्षा नियंत्रक ने जारी अधिसूचना में बताया कि साक्षात्कार से संबंधित विस्तृत कार्यक्रम जल्द ही आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा। अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे नियमित रूप से वेबसाइट देखते रहें और किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें।


गौरतलब है कि 70वीं संयुक्त मुख्य परीक्षा का आयोजन 25 अप्रैल से 30 अप्रैल 2025 के बीच पटना के 32 परीक्षा केंद्रों पर किया गया था। इस परीक्षा में शामिल हुए 20,034 अभ्यर्थियों में से 5,401 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है। इन्हीं अभ्यर्थियों को इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया गया है।


साक्षात्कार 120 अंकों का होगा और प्रतिदिन 10 से 20 अभ्यर्थियों का इंटरव्यू लिया जाएगा। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 2035 पदों पर नियुक्तियां की जानी हैं। अंतिम मेरिट सूची मुख्य परीक्षा के 900 अंक और साक्षात्कार के 120 अंक, यानी कुल 1020 अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी। आरक्षण नियमों के अनुसार ही अंतिम परिणाम जारी किया जाएगा। यदि दो अभ्यर्थियों के अंक समान होते हैं, तो मुख्य परीक्षा में अधिक अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी को वरीयता दी जाएगी।


पूरी चयन प्रक्रिया पर नजर डालें तो प्रारंभिक परीक्षा के लिए करीब 4.83 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। 13 दिसंबर 2023 को 912 केंद्रों पर 3,28,990 अभ्यर्थियों ने प्रारंभिक परीक्षा दी थी। बापू परीक्षा परिसर में हुए हंगामे के कारण कुछ केंद्रों की परीक्षा रद्द कर दी गई थी, जिसे बाद में 4 जनवरी को 22 केंद्रों पर दोबारा आयोजित किया गया। इसमें करीब 5900 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। 70वीं प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम 24 जनवरी को जारी किया गया था, जिसमें कुल 21,581 अभ्यर्थी सफल हुए थे। इसके बाद मुख्य परीक्षा में शामिल हुए 20,034 उम्मीदवारों में से 5,401 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए चयनित किया गया है।